IND vs ENG: शुभमन गिल vs केएल राहुल vs साई सुदर्शन, जायसवाल के साथ कौन करेगा ओपनिंग? अजीत अगरकर ने दिया जवाब

Ajit Agarkar on Opening Pair: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर इंग्लैंड में भारत के लिए ओपनिंग कौन करेगा और अजीत अगरकर ने इसका जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Ajit Agarkar: अजीत अगरकर ने बताया है कि इंग्लैंड में कौन करेगा ओपनिंग

Ajit Agarkar Press Confrence: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए शुभमन गिल की अगुवाई में 18 सदस्यीय भारतीय दल का ऐलान किया गया है. भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मुंबई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ऋषभ पंत टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जब रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं थे, तब केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की थी. टीम में साई सुदर्शन भी मौका दिया गया है. ऐसे में सवाल उठा कि आखिर इंग्लैंड दौरे पर यशस्वी जायसवाल के साथ टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कौन करेगा और अजीत अगरकर ने इसका जवाब दिया है.

अजीत अगरकर से सब प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि इंग्लैंड में बल्लेबाजी की शुरुआत कौन करेगा तो उन्होंने कहा कि गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड पहुंचने के बाद बल्लेबाजी के बारे में फैसला करेंगे. "वे वहां पहुंचने के बाद सलामी बल्लेबाज पर फैसला ले सकते हैं. लेकिन वहां पहुंचने के बाद वे इस बारे में सोचेंगे."

विराट-रोहित की जगह भरना मुश्किल

अगरकर ने इस दौरान स्वीकार किया कि शीर्ष क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से पैदा हुई कमी को पूरा करना मुश्किल है लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि इंग्लैंड के आगामी दौरे पर अन्य खिलाड़ी जिम्मेदारी उठाएंगे. रोहित ने सात मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी जबकि कोहली ने 12 मई को संन्यास लिया.

अगले महीने 20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम की घोषणा करने के बाद अगरकर ने मीडिया से कहा,"जब क्रिकेट के दिग्गज संन्यास लेते हैं तो यह हमेशा मुश्किल होता है. उनकी जगह भरना बहुत बड़ा काम है. लेकिन इसे देखने का एक तरीका यही है कि यह दूसरों के लिए एक मौका है."

इन दो सुपरस्टार की जगह बाएं हाथ के युवा साई सुदर्शन और अनुभवी करुण नायर को टीम में शामिल किया गया है. अगरकर ने खुलासा किया कि कोहली ने पिछले महीने संभवत: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनसे संपर्क किया था और टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की इच्छा व्यक्त की थी.

उन्होंने कहा,"विराट ने अप्रैल के शुरू में (बीसीसीआई - चयन समिति से) संपर्क किया था और उन्हें लगा कि उन्होंने अपना सब कुछ दे दिया है. अगर उन्हें लगता है कि वे खुद के निर्धारित मानकों पर खरे नहीं उतर सकते तो आपको उनका सम्मान करना चाहिए."

Advertisement

पिछले एक साल में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कोहली और रोहित दोनों के पारंपरिक प्रारूप में भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं जिसका उदाहरण 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा रहा. कोहली ने पर्थ में शतक बनाकर धमाकेदार शुरुआत की लेकिन फिर उनका बल्ला शांत पड़ गया और दौरे के अंत में वह पांच टेस्ट मैचों में 23 के औसत से 190 रन ही बना पाए.

वहीं रोहित पहले टेस्ट के बाद टीम में शामिल हुए थे, उनका भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उन्होंने पांच टेस्ट पारियों में 6.2 के औसत से सिर्फ 31 रन बनाए. वह सिडनी में पांचवें और अंतिम टेस्ट से भी बाहर रहे. सीरीज की गंभीरता को देखते हुए कोहली और रोहित से इंग्लैंड दौरे तक रुकने के लिए मनाने की कोशिश की गई तो इस सवाल पर अगरकर ने काफी स्पष्ट रूप से कहा कि आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र (2025-27) के लिए एक नयी टीम बनाना प्राथमिकता है.

Advertisement

उन्होंने मुख्य कोच गौतम गंभीर की ही तरह बातों को दोहराते हुए कहा,"जब कोई खिलाड़ी संन्यास लेने का फैसला लेता है तो यह फैसला उसका होता है. संन्यास एक व्यक्तिगत फैसला होता है. यह एक नया डब्ल्यूटीसी (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) चक्र है और आप एक टीम बनाने में मदद करने के लिए सभी चीजों को देख रहे हैं."

यह भी पढ़ें: Gill vs Kohli Stats: विराट कोहली से कम नहीं हैं शुभमन गिल! देखें कप्तानी मिलने से पहले दोनों का रिकॉर्ड

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "नहीं लगता कि वह..." इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर अजीत अगकर के बयान ने चौंकाया

Featured Video Of The Day
Himachal Cloudburst: बादल फटने से Shimla-Kullu में Flash Flood, सामने आईं दहलाने वाली तस्वीरें |NDTV