IND vs ENG: 'वह आमतौर पर ...', शुभमन गिल के एग्रेशन में इस क्रिकेटर की झलक, रिकी पोंटिंग ने बताया

Ricky Ponting react on Shubman Gil animated side: सीरीज में बने रहने के लिए भारत को चौथा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा. सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है. भारत को दूसरे टेस्ट में जीत मिली थी लेकिन पहले और तीसरे में हार का सामना करना पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ricky Ponting on Shubman Gil: पोंटिंग का रिएक्शन वायरल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा लेकिन शुभमन गिल की आक्रामक कप्तानी ने खूब चर्चा बटोरी
  • रिकी पोंटिंग ने शुभमन गिल की आक्रामकता को देखकर उनकी टीम के लिए लड़ने की भावना की प्रशंसा की है.
  • पोंटिंग ने बताया कि गिल अपने अंदाज में विरोधी टीम को कड़ा जवाब देने के लिए मैदान पर उतरे हैं और वो कमाल की कप्तानी कर रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Ricky Ponting big Statement on Shubman Gil animated side: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भले ही भारत को हार मिली लेकिन कप्तान के तौर शुभमन गिल के एग्रेसिव अप्रोच ने खूब सुर्खियां बटोरी, गिल के एग्रेशन को लेकर काफी बात हुई, पूर्व इंग्लिश क्रिकेटरों ने उन्हें कोहली की नकल उतराने वाला कप्तान बताया लेकिन अब विश्व क्रिकेट के महान कप्तान में से एक रिकी पोंटिंग ने कप्तान गिल के एग्रेसिव अप्रोच को लेकर रिएक्ट किया है. पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू पर गिल के एग्रेसिव अप्रोच पर अपनी राय दी है और उन्हें अपने टीम के लिए लड़ने वाला कप्तान बताया है.  गिल की आक्रामकता को देखकर पोंटिंग को अपने पुराने दिन भी याद आए हैं. 

पोंटिंग ने गिल को लेकर कहा, "वह आमतौर पर ऐसा नहीं है, लेकिन कप्तान अपनी टीम के लिए खड़ा है, वह वास्तव में यह दिखाना चाहता है कि यह उसकी टीम है और यह वह तरीका है जिससे हम खेल खेलने जा रहे हैं और मुझे लगता है कि यह कप्तान का अपना तरीका होता है कि वह विरोधी टीम को इसी अंदाज में जवाब देना चाहता है वह जैसे को तैसा वाला अप्रोच को लेकर मैदान पर उतरा है "

Advertisement

कोहली की तरह छाप छोड़ने की जरूरत

पोंटिंग का यह भी मानना है कि एक बेहद रोमांचक टेस्ट मैच के बीच, जिसे भारत अंततः केवल 22 रनों से हार गया, गिल को अपने खिलाड़ियों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की ज़रूरत थी, ठीक उसी तरह जैसे पूर्व कप्तान विराट कोहली ने की थी. पोंटिंग ने कहा,  “मुझे लगता है कि वह अपनी टीम पर अपनी छाप छोड़ने लगे हैं.. और बिल्कुल विराट (कोहली) की तरह, बिल्कुल उसी तरह.. रोहित (शर्मा) शायद कभी भी बाहरी तौर पर इतने आक्रामक नहीं रहे, खासकर विरोधी खिलाड़ियों के सामने. (Ricky Ponting advice Shubman Gill)

Advertisement

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा,  “मुझे पता है कि वह रोहित अपने साथियों के साथ आक्रामक हो जाते थे और इस तरह उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने की कोशिश करते थे. लेकिन मुझे शुभमन को पिछले हफ़्ते के मैच में अपनी बात पर अड़े देखना अच्छा लगा.” (Ricky Ponting On Gill's Captaincy similar with Kohli)

Advertisement

पोंटिंग को भी माना जाता था आक्रामक कप्तान

रिकी पोंटिंग भी अपने समय में इसी आक्रामकता के साथ कप्तानी किया करते थे. मैदान पर पोंटिंग कई बार अंपायर और खिलाड़ी से भिड़ जाया करते थे. पोंटिंग एक बेहतरीन कप्तान तो थे ही बल्कि मैदान पर खिलाड़ियों से भिड़ने के लिए भी जाने जाते थे. ऐसे में गिल की कप्तानी में आक्रामकता को देखकर पोंटिंग को अपने पुराने दिन याद आ गए हैं. 

Advertisement

चौथा टेस्ट मैच काफी अहम

सीरीज में बने रहने के लिए भारत को चौथा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा. सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है. भारत को दूसरे टेस्ट में जीत मिली थी लेकिन पहले और तीसरे में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, अब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा, जहां, भारतीय टीम 89 साल से एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है. 

Featured Video Of The Day
Coversion Case में Chhangur पर कसेगा शिकंजा, रिमांड पर लेने के लिए ED लखनऊ कोर्ट में लगाएगी अर्जी