India vs Eng 4th T20I: भारत ने चौथा टी-20 मैच जीतकर सीरीज को 2-2- की बराबरी पर पहुंचा दिया है. 20 मार्च को खेले जाने वाले आखिरी टी-20 मैच सीरीज का निर्णाय़क मैच साबित होगा. चौथे टी-20 में भारत के सूर्यकुमार यादव ने गजब की बल्लेबाजी की और 57 रन बनाने में सफल रहे. सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. सूर्यकुमार यादव के अलावा शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने आखिरी समय मे ंअच्छी गेंदबाजी कर भारत को मैच जीताने में सफल रहे. बता दें कि आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 23 रन की दरकार था.
आखिरी ओवर शार्दुल ठाकुर ने की, ठाकुर ने अपने आखिरी ओवर को लेकर बात की और कहा कि कैसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनकी आखिरी ओवर फेंकने से पहले मदद की. दरअसल शार्दुल के शुरूआती 4 गेंद बेहद ही खराब रही, इन 4 गेंद पर एक चौके और एक छक्के लगे और साथ ही 2 गेंद वाइड रही थी. उसी समय रोहित ने शार्दुल से बात की.
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शार्दुल ने सूर्यकुमार यादव को बताया कि कैसे उस दवाब वाले समय में रोहित शर्मा ने उनका उत्साह बढ़ाया. शार्दुल ने कहा कि रोहित भाई ने उन्हें बताया कि शार्दिुल तूझे अपने प्लान के साथ गेंदबाजी करनी है, यदि तू क्वालीटी गेंदबाजी करेगा तो यकीनन इस दौरान कुछ शॉट लगेंगे लेकिन एक गेंद ऐसी भी होगी जिसपर बल्लेबाज रन नहीं बना पाएगा. इससे बल्लेबाज पैनिक होगा और बड़े शॉट मारने के चक्कर में गलती करेगा.
शार्दुल ने कहा कि रोहित की सलाह को माननकर मैंने ओवर में 2 से 3 डेड बॉल डालने की कोशिश की.रोहित ने मुझे कहा कि जो प्लान किया है बस उसी प्लान के तहत गेंदबाजी करना.कभी भी खुद को बल्लेबाज के शॉट्स को लेकर जज मत करना. यदि आपने अच्छी गेंद की और बल्लेबाज ने शॉट मारा तो यह बल्लेबाज की खूबी है, उसे लेकर ज्यादा दवाब में नहीं आने का, लेकिन अगली गेंद को लेकर सोचें. यदि अगली गेंद बिना दवाब के फेंकोगें तो यकीनन अच्छी गेंद पर बल्लेबाज मिस करेगा.
गौरतलब है कि मैच के आखिरी समय के 4 ओवर में चोटिल विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह रोहित शर्मा ने टीम की कप्तानी की और अपने खास रणनीति से भारत को जीत दिलाने में भी सफल रहे थे. भारत की टीम चौथा टी-20 मैच 8 रन से जीतने में सफल रही.