IND vs ENG: वनडे सीरीज से पहले जमकर पसीना बहा रहे विराट-रोहित, BCCI ने शेयर किया वीडियो

India vs England 1st ODI: भारत गुरुवार को नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगा. टीम इंडिया के लिए ये अहम मौका होगा, जहां वो अपने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी को भी आकार दे सकते हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma: रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले वनडे से पहले नेट्स में पसीना बहाते दिखे.

भारत गुरुवार को नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगा. टीम इंडिया के लिए ये अहम मौका होगा, जहां वो अपने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी को भी आकार दे सकते हैं, क्योंकि यह आईसीसी टूर्नामेंट से पहले भारत की आखिरी वनडे सीरीज है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी इस सीरीज से पहले नेट्स पर जमकर पसीना बहाते नजर आए. स्टार भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले नेट्स में पसीना बहाते नजर आए, जहां दोनों के कुछ शानदार शॉट्स भी खेले. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को नेट्स में अभ्यास करते देखा जा सकता है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए 2024-25 का टेस्ट सीजन बेहद खराब रहा. ये दोनों आधुनिक युग के भारत के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. रोहित ने आठ टेस्ट मैचों की 15 पारियों में सिर्फ 164 रन बनाए, उनका औसत मात्र 10.93 रहा और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 52 था. वहीं, विराट ने 10 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में कुल 382 रन बनाए, उनका औसत 22.87 रहा, जिसमें सिर्फ एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था.

Advertisement


रोहित ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में वापसी की, लेकिन जम्मू-कश्मीर के खिलाफ सिर्फ 3 और 28 रन ही बना सके. विराट ने भी 12 साल बाद रेलवे के खिलाफ रणजी मैच खेला, लेकिन केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए, जब हिमांशु सांगवान की गेंद ने उनके स्टंप उड़ा दिए. पिछले साल विराट का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. उन्होंने 23 मैचों की 32 पारियों में सिर्फ 655 रन बनाए, उनका औसत 21.83 रहा, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 100 रन था.

Advertisement

दूसरी ओर, रोहित का प्रदर्शन सफेद गेंद (वनडे और टी20) क्रिकेट में बेहतर रहा. उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए खिताब जिताया और 11 मैचों में 378 रन बनाए. उनका औसत 42.00 और स्ट्राइक रेट 160.16 का रहा. इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्कोर 121 रन था. टी20 वर्ल्ड कप में रोहित 257 रन बनाकर टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी और भारत के टॉप स्कोरर रहे.
वनडे की बात करें तो रोहित ने 2024 में सिर्फ तीन वनडे मैच खेले, सभी श्रीलंका के खिलाफ, जिसमें उन्होंने 157 रन बनाए. उनका औसत 52.33 और स्ट्राइक रेट 141.44 था, जिसमें दो अर्धशतक और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 64 रन था.

Advertisement

ऐसा है शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 06 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है. यह मुकाबला दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. जबकि सीरीज का दूसरा मुकाबला 09 फरवरी को कटक में खेला जाना है. वहीं सीरीज का तीसरा मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद में होना है. पहले मुकाबले की ही तरह सीरीज के बाकी दोनों मुकाबले दोपहर 1:30 से ही शुरू होंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह या अश्विन नहीं बल्कि अब दुनिया नाथन लियोन को करेगी याद, WTC में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को जोरदार झटका, 'सबसे बड़ी पनौती' फिर हुआ आईसीसी पैनल में शामिल

Featured Video Of The Day
Karnataka Student VIDEO: 10th Boards Exam में बेटा हुआ Fail, फिर भी माता-पिता ने केक काट मनाया जश्न