Rohit Sharma: "चैंपियंस ट्रॉफी के लिए..." रोहित शर्मा ने वनडे सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह की चोट पर दिया अपडेट

Rohit Sharma on Jasprit Bumrah: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि भारतीय टीम अभी भी जसप्रीत बुमराह की चोट और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनकी उपलब्धता पर स्पष्टता का इंतजार कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर अपडेट दिया है

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि भारतीय टीम अभी भी जसप्रीत बुमराह की चोट और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनकी उपलब्धता पर स्पष्टता का इंतजार कर रही है. बुमराह को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पांचवें टेस्ट में पीठ में चोट लगी थी. हालांकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए टीम में जगह मिली थी. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में हर्षित राणा को बतौर बैकअप रखा गया था.

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे की पूर्व संध्या पर मीडिया के सामने आए रोहित शर्मा से जब जसप्रीत बुमराह को लेकर सवाल पूछा गया तो रोहित ने स्पष्ट किया कि बुमराह को अगले कुछ दिनों में कुछ स्कैन से गुजरना होगा, जिसके परिणाम तीसरे वनडे और उसके बाद होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में स्पष्ट करेंगे.

रोहित ने नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,"हम कुछ स्कैन रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और एक बार जब वे मिल जाएंगी, तो हमें बुमराह के बारे में और अधिक स्पष्टता मिलेगी और यह भी कि वह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं."

Advertisement

हालांकि शुरुआत में बुमराह की चोट को मामूली माना जा रहा था, लेकिन यह अनुमान से कहीं अधिक गंभीर हो गई है और इसके परिणामस्वरूप, तेज गेंदबाज को उपचार के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) भेजा गया है. बुमराह का फिलहाल वहां इलाज चल रहा है.

Advertisement

बता दें, जसप्रीत बुमराह का ना होना चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. पूर्व कप्तान रवि शास्त्री का मानना है कि जसप्रीत बुमराह की संभावित अनुपस्थिति चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को काफी कमजोर कर सकती है लेकिन उन्होंने इस मुख्य तेज गेंदबाज की राष्ट्रीय टीम में वापसी में जल्दबाजी नहीं करने की सलाह दी है.

Advertisement

रवि शास्त्री ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 'रिव्यू' में कहा,"बुमराह के फिट नहीं होने से भारत की (चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की) संभावना 30 प्रतिशत, नहीं 30 से 35 प्रतिशत कम हो जाएगी." शास्त्री ने कहा,"पूरी तरह से फिट बुमराह के खेलने से आपके पास 'डेथ ओवरों' में अच्छी गेंदबाजी की गारंटी होती है."

Advertisement

पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाले बुमराह को आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के साथ आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर चुना गया. उन्होंने भारत को 2024 टी20 विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में दोनों टीम में सबसे ज्यादा 32 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.

(एजेंसी से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st ODI: "भारत के खिलाफ उसके..." वनडे सीरीज से पहले जोस बटलर के बयान ने मचाई सनसनी

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st ODI: अक्षर पटेल या जडेजा, ऋषभ पंत या केएल राहुल? भारतीय टीम की प्लेइंग XI को लेकर बन रहा ऐसा समीकरण

Featured Video Of The Day
Holi 2025: Banaras की मशहूर मसाने की होली का अनोखा अंदाज़ | Happy Holi 2025 | NDTV India