Ind vs Eng: 'अब वह इंग्लैंड के लिए बड़ी समस्या है', माइकल वॉन ने भारतीय बल्लेबाज के बारे में कह दी बड़ी बात

Ind vs Eng: पिछला मैच जीतकर भारत सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. और तीसरा टेस्ट मैच 15 से राजकोट में खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन
नई दिल्ली:

पिछले दिनों मेहमान इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 1-1 से बराब करने के बाद अब विमर्श तीसरे टेस्ट की ओर चल पड़ा है, जो 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. इसी को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक अविश्वसनीय बल्लेबाज हैं और वह मेहमान टीम के लिए समस्या है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली जीत में जायसवाल ने दोहरा शतक जड़कर अपना कद कहीं ऊंचा कर लिया है. अगर बुमराह की गेंदबाजी ने जीत में बड़ा अंतर किया, तो कुछ ऐसा ही जायसवाल के दोहरे शतक ने भी किया. यह बात अलग है कि प्लेयर ऑफ द मैच बुमराह रहे. 

यह भी पढ़ें:

Watch: क्या कभी देखा है बीमर गेंद पर छक्का लगते हुए, बल्लेबाज का हुआ कुछ ऐसा हाल

'शुरुआती दो टेस्ट के बाद ऐसा दिखता है कि...', पूर्व ओपनर ने अश्विन के बारे में कह दी बड़ी बात

Advertisement

वॉन ने एक पोडकास्ट में कहा कि वह पिछले साल मुंबई में जायसवाल से मिले थे. वह उनसे तब मिले थे, जब उन्होंने ठीक एक दिन पहले मुंबई के खिलाफ अपना एकमात्र शतक लगाया था. और अब यशस्वी ने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ  दोहरा तक जड़ दिया है. पूर्व कप्तान ने कहा कि मुझे लगता है कि वह इंग्लैंड के लिए समस्या हैं. वह एक मुद्दा हैं. वह एक अविश्वसनीय बल्लेबाज हैं. 

Advertisement

ध्यान दिला दें कि इस दोहरे शतक के बाद जायसवाल भारतीय क्रिकेट इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने थे. उन्होंने 22 साल और 37 दिन की उम्र में यह कारनामा किया. इस मामले में सबसे आगे विनोद कांबली हैं, जिन्होने 21 साल और 35 दिन की उम्र में कारनामा किया था. तब उन्होंने साल 1994 में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ ही 224 रन बनाए थे. दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने साल 1971 में विंडीज दौरे में बहुत ही घातक अटैक के खिलाफ 220 रन की पारी खेली थी. साथ ही जायसवाल गांगुली, गंभीर और कांबली के बाद दोहरा शतक जड़ने वाले सिर्फ चौथे लेफ्टी बल्लेबाज हैं. 

Advertisement

जायसवाल की बात करें, तो अभी तक वह 11 टेस्ट की 10 पारियों में 63.57 के औसत से 637 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 63.57 है.  और इसमें शतक, एक दोहरा शतक और दो पचासे हैं. वहीं, 16 टी20 में 33.46 के औसत से उनके 502 रन हैं, तो स्ट्राइक रेट जायसवाल का 161.93 है. इसमें एक शतर और चार अर्द्धशतक शामिल हैं. लेकिन अभी भी उन्हें अपना पहला वनडे खेलना बाकी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand: Latehar में Naxal Encounter में मारे गए 15 लाख के 2 इनामी नक्सली | NDTV India