IND vs ENG: "भारत पूरी तरह से..." ब्रेंडन मैकुलम ने बताया क्या रहा इंग्लैंड का हार का मुख्य कारण

Brendon McCullum on England Defeat: इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम की मानें तो टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला इंग्लैंज के पक्ष में नहीं गया. इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया की तारीफ की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Brendon McCullum: ब्रेंडन मैकुलम ने इस फैसले को बताया इंग्लैंड की हार का कारण
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ब्रेंडन मैकुलम ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड की हार का मुख्य कारण टॉस का गलत निर्णय था.
  • भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर सीरीज बराबर की.
  • कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी में 161 रन बनाए.
  • आकाश दीप ने मैच में कुल 10 विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Brendon McCullum called Toss Desision Reason for defeat: एजबेस्टन में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारत के हाथों 336 रनों से करारी हार झेलने के बाद इंग्लैंड के मुख्य कोच  ब्रेंडन मैकुलम ने स्वीकार किया कि मेजबान टीम अपनी इच्छानुसार नहीं खेल पाई और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला गलत साबित हुआ.

रिकॉर्ड 608 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम पांचवें दिन दूसरे सत्र से में 271 रन पर सिमट गई. भारत की सीरीज बराबर करने वाली जीत में कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए, जबकि आकाश दीप ने मैच में 10 विकेट लिए.

ब्रैंडन मैकुलम ने कहा,"हम पांच दिनों तक दूसरे नंबर पर रहे. भारत ने असाधारण खेल दिखाया. शुभमन गिल ने इस पिच पर शानदार प्रदर्शन किया. हम इस पर वैसा नहीं खेल पाए जैसा हम खेलना चाहते थे और भारत पूरी तरह से जीत का हकदार था." उन्होंने कहा,"टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का हमारा फैसला गलत साबित हुआ. हमने उम्मीद नहीं की थी कि पिच इतना अच्छा खेलेगी."

Advertisement

बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से बात करते हुए मैकुलम ने कहा कि एक समय पहली पारी में हमने भारत के पांच विकेट 200 पर गिरा दिए थे, लेकिन उस स्थिति का फायदा नहीं उठा पाए. भारत ने 587 रन बना दिए, जहां से हम खेल में पीछे हो गए. हालांकि हमारे लिए पहली पारी में ब्रूक और स्मिथ ने 300 से ऊपर की साझेदारी की, जो शानदार थी.

Advertisement

मैकुलम ने कहा कि हम अपनी योजनाओं को लेकर सख्त नहीं रहे, जो चिंताजनक है. यह पूछे जाने पर कि क्या जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में इंग्लैंड ने जीत हासिल करने का अवसर खो दिया, मैकुलम ने कहा,"मुझे लगता है कि आकाश दीप ने उस पिच पर शानदार गेंदबाजी की. जाहिर है कि वह इस तरह के विकेटों पर खेलते हुए बड़ा हुआ है और उसने अपनी लंबाई पर गेंद डाली, वह पिच का उपयोग करने में सक्षम था. वह असाधारण था." मैकुलम ने लॉर्ड्स में होने वाले अगले टेस्ट में, जो 10 जुलाई से शुरू हो रहा है, जोफ्रा आर्चर के खेलने की संभावना जताई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड की हार के बाद बेन स्टोक्स ने एजबेस्टन की पिच पर उठाए सवाल, बोले- "सबकॉन्टिनेंट की तरह..."

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड ने किया टीम में बदलाव, इस गेंदबाज को अचानक किया शामिल

Featured Video Of The Day
Bihar Murder Case: बिहार में 3 दिन में 9 मर्डर, Nalanda के लोगों ने क्या कहा? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article