IND vs ENG: ऋषभ पंत की जगह यह खिलाड़ी हुआ टीम इंडिया में शामिल, BCCI ने किया कंफर्म

N Jagadeesan Replaced Rishabh Pant: बीसीसीआई ने चोटिल ऋषभ पंत की जगह एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए एन जगदीसन को टीम में शामिल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rishabh Pant: पांचवें टेस्ट के लिए इस खिलाड़ी ने किया ऋषभ पंत को रिप्लेस
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • Rishabh Pant की जगह पांचवें टेस्ट के लिए N Jagadeesan को Team India में शामिल किया गया है.
  • एन जगदीसन ने 52 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 79 पारियों में 47.50 की औसत से 3373 रन बनाए हैं.
  • भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाएगा. इंग्लैंड अभी सीरीज में 2-1 से आगे है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

N Jagadeesan Replaced Rishabh Pant: मैनचेस्टर में ऐतिहासिक ड्रॉ के बाद भारतीय टीम में बदलाव हुआ है और बीसीसीआई ने चोटिल ऋषभ पंत की जगह एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए एन जगदीसन को टीम में शामिल किया है. तमिलनाडु के बल्लेबाज  ऋषभ पंत की जगह लेंगे. हालांकि, उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी. बता दें, भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. इंग्लैंड अभी सीरीज में 2-1 से आगे है और चौथा टेस्ट ड्रॉ करवाने के बाद भारतीय टीम सीरीज का आखिरी टेस्ट जीतकर, सीरीज 2-2 से ड्रॉ करवाना चाहेगी.

रविवार देर रात बीसीसीआई ने ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट को लेकर प्रेस रिलीज जारी की. प्रेस रिलीज में बीसीसीआई ने लिखा,"मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान दाहिने पैर में फ्रैक्चर के कारण ऋषभ पंत सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रखना जारी रखेगी और टीम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है. पुरुष चयन समिति ने पांचवें टेस्ट के लिए ऋषभ पंत के स्थान पर नारायण जगदीसन को शामिल किया है."

एन जगदीसन का रिकॉर्ड

एन जगदीसन ने अभी तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है. इस खिलाड़ी ने घरेलू सर्किट में 52 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 79 पारियों में 47.50 की औसत से 3373 रन बनाए हैं. उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 शतक और 14 अर्द्धशतक हैं. जबकि 64 लिस्ट ए मैचों में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 46.23 की औसत से 2728 रन बनाए हैं. लिस्ट ए में उन्होंने 9 शतक और 9 अर्द्धशतक लगाए हैं. 

Advertisement

एन जगदीसन आईपीएल में दो टीमों- कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. आईपीएल में 13 मैचों में उन्होंने 162 रन बनाए हैं. 

Advertisement

पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीसन (विकेटकीपर).

Advertisement

यह भी पढ़ें: WTC Points Table: मैनचेस्टर टेस्ट ड्रा होने के बाद ऐसी है प्वॉइंट्स टेबल, इंग्लैंड तीसरे तो भारत इस स्थान पर

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत के ड्रॉ का प्रस्ताव ठुकराने पर क्यों करवाई हैरी ब्रूक से गेंदबाजी? बेन स्टोक्स ने दी सफाई

Featured Video Of The Day
Ind vs Eng: Jadeja-Sundar के नाबाद शतक, India ने ऐतिहासिक प्रदर्शन कर मैनचेस्टर टेस्ट कराया ड्रा
Topics mentioned in this article