IND vs ENG: "मैंने पूरे एक साल तक..." कमबैक के बाद मोहम्मद शमी ने बयां किया रिहैबिलिटेशन का 'डर'

Mohammed Shami on rehabilitation: भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खुलासा किया है कि चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद जब उन्होंने रिहैबिलिटेशन शुरू किया तो वह डर की भावना से घिर गए थे,

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammed Shami: कमबैक के बाद मोहम्मद शमी ने बयां किया रिहैबिलिटेशन का 'डर'

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खुलासा किया है कि चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद जब उन्होंने रिहैबिलिटेशन शुरू किया तो वह डर की भावना से घिर गए थे, लेकिन राष्ट्रीय टीम में वापसी करने की दृढ़ इच्छाशक्ति से वह उस चरण से उबरने में कामयाब रहे. शमी को नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप फाइनल हारने के बाद टखने की चोट के कारण राष्ट्रीय टीम से बाहर होना पड़ा था. उन्हें इसकी सर्जरी करानी पड़ी. इसके बाद जब वह राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के करीब थे तभी उनके बाएं घुटने में सूजन आ गई थी.

रिहैबिलिटेशन के टाइम को लेकर बोले शमी

इस तेज गेंदबाज को अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए भी टीम में शामिल हैं. शमी ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कहा,"मैंने पूरे एक साल तक इंतजार किया और (पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए) बहुत मेहनत की. रिहैबिलिटेशन के दौरान दौड़ते समय भी चोटिल होने का डर था."

उन्होंने कहा,"किसी भी खिलाड़ी के लिए जब वह टीम में वापसी करने के करीब हो तब चोटिल होना बहुत मुश्किल पैदा करता है. चोटिल होने पर फिर आपको रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) जाना पड़ता है और फिर वापसी करनी होती है."

Advertisement

मोहम्मद शमी ने हालांकि कहा कि चोट लगने के बाद कोई भी खिलाड़ी अधिक मजबूत बन जाता है. उन्होंने कहा,"जब आप चोटिल हो जाते हैं तो मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के रूप में आप अधिक मजबूत बन जाते हैं क्योंकि मानसिक रूप से मजबूत रहने के लिए आपको कई चीजें दोहरानी पड़ती हैं."

Advertisement

शमी ने कहा कि वह असफलताओं से उबर चुके हैं और आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने कहा,"जो हो गया, हो गया. मैं उस (चोट के) चरण से आगे निकल चुका हूं. यदि आप कड़ी मेहनत करते हैं तो आपको परिणाम मिलेंगे. मैं इसी में विश्वास करता हूं. यदि आप चोटिल हो जाते हैं तो आपको राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति रखनी होगी. इसलिए (परिस्थितियों से) लड़ो और आगे बढ़ो."

Advertisement

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के बाद कौन बनेगा भारत का कप्तान ? रविचंद्रन अश्विन ने इस खिलाड़ी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद खत्म होगा जाएगा इस भारतीय खिलाड़ी का करियर ! मिली 'चेतावनी'

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा
Topics mentioned in this article