IND vs ENG: मोहम्मद कैफ ने चुनी पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन, गिल -सुदर्शन नहीं, नंबर 3 पर इस खिलाड़ी को दी जगह

Mohammad Kaif on India Playing XI vs England: मोहम्मद कैफ ने ऐसे 11 खिलाड़ियों का चुनाव किया है जिसे इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय इलेवन में मौका मिल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammad Kaif react on India Playing XI vs England:

Mohammad Kaif Picks India Playing XI vs England: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (India Squad for Engalnd tour 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. 16 सदस्यीय खिलाड़ियों का चयन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ है. इसके बाद अब सवाल उठता है कि पहले टेस्ट में वो 11 खिलाड़ी कौन-कौन से होंगे जिन्हें इलेवन में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में अब भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन (India Playing 11 vs England) का चुनाव किया है. कैफ ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर ऐसे 11 खिलाड़ियों का चुनाव किया है जिसे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है. 

कैफ ने ओपनर के तौर पर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल का चुनाव किया है. इसके बाद नंबर तीन के किए कैफ की पसंद अभिमन्यु ईश्वरन बने हैं. कैफ ने अभिमन्यु ईश्वरन को लेकर कहा, "भाई अभिमन्यु ईश्वरन का नाम सुन लो, इसके अलावा किसी और का नंबर तीन पर कोई जगह नहीं बनता है. उन्होंने घेरलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं. उनके 27 शतक हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन हैं उनके नाम. नंबर 3 पर मैं अभिमन्यु ईश्वरन के साथ जाउंगा. कई लोगों ने कहा है कि साई सुदर्शन  को नंबर 3 पर मौका मिलना चाहिए. लेकिन मेरे नजर में इस समय जो नंबर 3 पर डिजर्व करते हैं वह कोई और नहीं बल्कि ईश्वरन हैं".

कैफ ने आगे ये भी कहा कि, यकीनन साई सुदर्शन के पास तकनीक है, वो व्हाइट बॉल क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाज हैं लेकिन उन्हें अभी टेस्ट में इंतजार करना होगा". इसके अलावा नंबर 4 पर कैफ ने शुभमन गिल को जगह दी है. कैफ ने कहा, "विराट कोहली नहीं खेलेंगे. ऐसे में गिल को नंबर 4 पर मौका मिलेगा. गिल कप्तानी भी करने वाले हैं. उनके ऊपर खुद को बतौर कप्तान साबित करने का अच्छा मौका होगा". नंबर 5 पर कैफ ने करुण नायर को जगह दी है. 

Advertisement

करुण नायर को लेकर कैफ ने कहा, "काफी अर्से के बाद करुण को मौका मिला है. करुण इस मौके का फायदा उठाना चाहेंगे. काफी अनुभव हैं उनके पास". पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इसके बाद नंबर 6 पर ऋषभ पंत को जगह दी है. वहीं, नंबर 7 पर कैफ की पसंद रविंद्र जडेजा बने हैं. 

Advertisement

पूर्व भारतीय दिग्गज ने नीतीश कुमार रेड्डी को भी इलेवन (India Playing 11) में शामिल किया है. कैफ ने कहा,"ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने शतक जमाया है और वो गेंदबाजी भी कर सकते हैं. अब यदि नीतीश फिट नहीं रहे तो फिर शार्दुल को वहां मौका मिल सकता है"

Advertisement

इसके बाद नंबर 8 पर कैफ ने जसप्रीत बुमराह को रखा है. नंबर 9 पर मोहम्मद सिराज और नंबर 10 पर कैफ ने प्रसिद्ध कृष्णा को जगह दी है. कैफ ने जडेजा के अलावा किसी पूर्ण स्पिनर को अपनी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines May 29: PM Modi Patna Visit | Mock Drill | RBSE 10th Board Result |Weather |Ajit Doval
Topics mentioned in this article