Ind vs Eng: तीसरे टेस्ट से पहले मांजरेकर इस खिलाड़ी की उपयोगिता को लेकर खड़ा कर दिया बड़ा सवाल

India vs England 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच अगले वीरवार से राजकोट में खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

रविवार को अंडर-19 विश्व कप का फाइनल हो गया. और अब फैंस की नजर चंद दिन बाद ही राजकोट में भारत vs इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट पर हो चला है. चर्चा फाइनल इलेवन को लेकर हो चली है कि सरफराज खेलेंगे या नहीं, वगैरह-वगैरह. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने तीसरे टेस्ट से पहले विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat) की भूमिका को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है. पिछले साल नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करियर का आगाज करने के बाद से भरत ने सात टेस्ट मैचों में केवल 221 रन ही बनाए हैं. इन सात मैचों में उनका औसत 20.09 का है, तो वहीं उन्हें अभी भी पहली हाफ सेंचुरी बनानी बाकी है. 

यह भी पढ़ें:

U-19 World Cup: ये 4 भारतीय खिलाड़ी जूनियर विश्व कप के सुपरस्टार थे, लेकिन एकदम से फिस्स हो गए

U19 World Cup: 'अभी भी वह हार भूले नहीं और अब यह...', जूनियर टीम का हुआ यह हाल, तो गम में डूबा सोशल मीडिया

मांजरेकर ने अहम मुकाबले से पहले भरत के योगदान पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब टीम प्रबंधन को किसी और विकल्प की ओर देखना चाहिए. और अब किसी और विकेटकीपर में निवेश करना चाहिए. खासकर यह देखते हुए क ऋषभ पंत अपना बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement

संजय बोले कि ऐसा नहीं है कि भरत पहली टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. वह पहले खले चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी चार टेस्ट खेले हैं. ऋषभ पंत की किसी भी समय वापसी तय है. ऐसे में मैं आश्वस्त नहीं हूं कि केएस भरत में निवेश जारी रखना कितना सही है. उन्होंने कहा कि वह बीस साल के नहीं हैं. भारत केएस भरत से इशान किशन की ओर जा चुका था. 

Advertisement

पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि हो सकता है कि केएस भारत ने अपनी जगह बरकरार रखने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया हो. यह प्रबंधन प्रत्येक खिलाड़ी को उचित मौका देने में विश्वास करता दिखाई पड़ता है. लेकिन निजी रूप से कहूं तो ऋषभ पंत की वापसी से पहले मैं किसी और विकल्प की ओर देखूंगा. मांजरेकर ने प्रबंधन से ऐसे विकेटकीपर की ओर देखने की अपील की जो बल्ले से योगदान दे सकतो हो. उन्होंने कहा कि भारत जल्द ही केएस भरत की समीक्ष करना शुरू करेगा कि क्या उनकी विकेटकीपिंग ऐसी है कि हम ऐसे खिलाड़ी को वहन कर सकते हैं, जो बल्ले से योगदान नहीं दे रहा है.  हाल ही में अगर भारत और वैश्विक चलन को देखेंगे, तो पाएंगे कि सभी टीमों में ऐसे विकेटकीपर हैं, जो अच्छे हैं, लेकिन ये बल्ले से अच्छा योगदान भी दे सकते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Saudi Arabia का दौरा बीच में छोड़कर लौट रहे हैं PM Modi | Pahalgam Terror Attack