27 days ago

India vs England, 4th Test, Day 5, Highlights: रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के नाबाद शतकों से भारत मैनचेस्टर टेस्ट ड्रा करवाने में सफल रहा. जडेजा और सुंदर के बीच पांचवें विकेट के लिए 203 रनों की साझेदारी हुई. भारतीय फैंस यह दिन हमेशा याद रखेंगे क्योंकि टीम इंडिया पांच सेशन बल्लेबाजी करके मैच ड्रा करवाने में सफल हुई है.(Scorecard)

इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 311 रनों की बढ़त हासिल की थी. इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के विकेट 0 पर  गंवा दिए थे. लेकिन फिर शुभमन गिल और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए मैराथन साझेदारी की. इस साझेदारी के दम पर भारत मैच को आखिरी दिन में लाने में सफल रहा.

इसके बाद आखिरी दिन केएल राहुल और गिल का विकेट गंवाने के बाद जडेजा और सुंदर पर जिम्मेदारी थी और दोनों ने दो सेशन खेला और मैच ड्रा करवाकर भारत को सीरीज में जीवंत रखा. इंग्लैंड अभी सीरीज में 2-1 से आगे हैं. लेकिन सीरीज के आखिरी मुकाबले से तय होगा कि इस सीरीज का विजेता कौन होगा. 

रवींद्र जडेजा ने 185 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के के दम पर नाबाद 107 रन बनाए. जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 206 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के के दम पर नाबाद 101 रनों की पारी खेली. जडेजा और सुंदर के बीच 334 गेंदों में 203 रनों की साझेदारी हुई. जबकि गिल और राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 421 गेंदों में 188 रनों की साझेदारी की. केएल राहुल अपने शतक से चूक गए और उन्होंने 230 गेंदों में 90 रन बनाए. जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 238 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली. आखिरी दिन के आखिरी घंटे में बेन स्टोक्स ने ड्रा का ऑफर किया था, लेकिन तब जडेजा और सुंदर अपने शतक की ओर थे और उन्होंने ड्रा नहीं लिया. जिससे स्टोक्स काफी नाराज नजर आए. जब दोनों ने शतक बना लिए, तब भारत ने ड्रा लिया.

India Tour of England 2025: IND vs ENG 4th Test Match Day 5, Straight from Old Trafford Cricket Ground Manchester

Jul 27, 2025 22:38 (IST)

India vs England Live: स्टोक्स प्लेयर ऑफ द मैच

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है. उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लिए. फिर 141 रनों की साझेदारी की. दूसरी पारी में उन्होंने केएल राहुल का शिकार किया.

Jul 27, 2025 22:36 (IST)

IND vs ENG Day 5 Live:

गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,"बल्लेबाजी के प्रयास से बेहद खुश हूं. पिछले कुछ दिनों से हम काफी दबाव में थे. यह सब समीकरण से विकेट निकालने के बारे में है. पांचवें दिन का विकेट, कुछ हो रहा है, हर गेंद एक घटना है. मैं इसे गेंद दर गेंद लेना चाहता था और इसे गहराई तक ले जाना चाहता था, जिसके बारे में हमने बात की थी." 

"हमें लगा कि वे वहां शतक के हकदार हैं. हर मैच आखिरी दिन के आखिरी सत्र तक चल रहा है. बहुत सारी सीख. एक समूह के रूप में हमें बहुत कुछ सिखाया है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने अतीत में कितने रन बनाए हैं. जब भी आप देश के टेस्ट खेलने उतरते हैं, तो कुछ घबराहट होती है. यह बताता है कि मुझे देश के लिए खेलने की कितनी परवाह है."

Jul 27, 2025 22:13 (IST)

पहले शुभमन गिल और केएल राहुल के बीच मैराथन साझेदारी और फिर जडेजा और सुंदर के बीच साझेदारी. इससे भारत जबरदस्त प्रदर्शन करने में सफल रहा. गिल और राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 421 गेंदों में 188 रनों की साझेदारी की. इसके बाद सुंदर और गिल के बीच चौथे विकेट के लिए 104 गेंदों पर 34 रनों की साझेदारी हुई. आखिरी में जडेजा और सुंदर के बीच 334 गेंदों में नाबाद 203 रनों की साझेदारी हुई.

Jul 27, 2025 22:10 (IST)

सुंदर का शतक

सुंदर ने दो रन दौड़कर लिए और इसके साथ ही उनका शतक पूरा हुआ. यह सुंदर का पहला टेस्ट शतक है. वह सिंगल से खुश थे, लेकिन जडेजा ने उन्हें दूसरे के लिए कहा. उन्होंने अपना हेलमेट निकाला और सेलिब्रेट किया. और इसके साथ ही भारतीय टीम ने ड्रा स्वीकार किया. भारतीय फैंस यह टेस्ट हमेशा याद रखेंगे. भारत ने पांच सेशन बल्लेबाजी करके मैनचेस्टर टेस्ट ड्रा करवाने में सफलता हासिल की है. उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को पूरी तरह से थका दिया. 0/2 से विरोधी टीम के कप्तान को ड्रा के लिए मजबूर करने तक. यह इस मैच में भारत के हार ना मानने वाले जज्बे को दिखाता है. सीरीज अभी जीवंत हैं. इंग्लैंड भले ही 2-1 से आगे हो, लेकिन भारत के पास मनोवैज्ञानिक बढ़त होगी.  

Jul 27, 2025 22:07 (IST)

India vs England Live:

दिन के 11 ओवर बचे हैं. रूट के आखिरी ओवर से सिर्फ 3 रन आए हैं. सुंदर अपने शतक से 5 रन दूर हैं. साझेदारी 197 रनों की हो चुकी है. 
142.0 ओवर:  भारत 419/4

Jul 27, 2025 22:05 (IST)

India vs England Live:

हैरी ब्रूक के ओवर में मजाक हुआ है पूरी तरह से. जडेजा ने अपना शतक पूरा किया. इस ओवर से 10 रन आए. साझेदारी 192 रनों की हो चुकी है. भारत के पास 105 रनों की बढ़त है. अगला ओवर सुंदर खेलेंगे.
141.0 ओवर: भारत 416/4

Advertisement
Jul 27, 2025 22:03 (IST)

India vs England Live: रवींद्र जडेजा का शतक

रवींद्र जडेजा का शतक आया है. जडेजा ने 182 गेंद पर जड़ा शतक है. टेस्ट करियर का 5वां शतक है. जडेजा की शतकीय पारी ने टीम इंडिया को बचाया. छक्के के साथ शतक पर पहुंचे हैं जडेजा. अब रन आसानी से आ रहे हैं. भारतीय खिलाड़ी बॉलकनी में खड़े हैं. 

Jul 27, 2025 22:02 (IST)

IND vs ENG Day 5 Live: सुंदर के लगातार तीन चौके

सुंदर के लगातार तीन चौके. सुंदर अब 92 पर खेल रहे हैं. जो रूट गेंदबाजी कर रहे हैं. भारत का स्कोर 400 पार हुआ. गिल बालकनी में खड़े मुस्कुरा रहे हैं.
140. 0 ओवर: भारत 404/4. Washington Sundar 92(194) Ravindra Jadeja 95(179)

Advertisement
Jul 27, 2025 21:57 (IST)

India vs England Live: जडेजा शतक की ओर

हैरी ब्रूक आए हैं गेंदबाजी के लिए. रवींद्र जडेजा शतक के लिए जा रहे हैं. ब्रूक के आखिरी ओवर में एक बाउंड्री आई है और जडेजा अब 95 पर खेल रहे हैं. साझेदारी अब 170 रनों की हो चुकी है. बीते 10 ओवरों में 35 रन आए हैं. 
139.0 ओवर: भारत 392/4

Jul 27, 2025 21:53 (IST)

India vs England Live: भारत का ड्रा लेने से मना

भारतीय कप्तान ने ड्रा लेने से मना कर दिया है. बेन स्टोक्स ने ड्रा ऑफर किया था. स्टोक्स दोनों बल्लेबाजों के पास जाते हैं और ड्रॉ के लिए हाथ मिलाना चाहते हैं. लेकिन उनका अनुरोध ठुकरा दिया गया है. जड़ेजा और वॉशिंगटन अपना शतक चाहते हैं और इंग्लैंड के कप्तान हैरान दिख रहे हैं. आज दिन के 15 ओवर बचे हैं. भारत के पास 75 रनों की बढ़त है. जडेजा 89 पर खेल रहे हैं जबकि सुंदर 80 पर. स्टोक्स बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. 

Advertisement
Jul 27, 2025 21:45 (IST)

IND vs ENG Day 5 Live: ड्रा के करीब मैनचेस्टर टेस्ट

रवींद्र जडेजा अपने शतक से 11 रन दूर हैं. दूसरी तरफ वाशिंगटन सुंदर 75 के स्कोर पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए साझेदारी 155 रनों की हो चुकी है. मैनचेस्टर टेस्ट अब ड्रॉ के करीब है. भारत के पास 66 रनों की बढ़त है. आज दिन के 17 ओवर बचे हैं. दिन का आखिरी घंटा शुरू हो चुका है. 
136.0 ओवर: भारत 377/4

Jul 27, 2025 21:38 (IST)

India vs England 2025 Match Live: 150 रनों की साझेदारी

इंग्लैंड के सभी गेंदबाजी पूरी तरह से थके हुए हैं. अभी एक छोर से जो रूट हैं और दूसरे छोर से लियाम डॉसन. क्या जडेजा और सुंदर अपने शतक के लिए जाएंगे? क्या बेन स्टोक्स ड्रा के लिए आगे बढ़ेंगे. दिन का खेल खत्म होने में अब 19 ओवर बचे हैं. जडेजा और सुंदर के बीच साझेदारी 153 रनों की हो चुकी है. 280 गेंदों की यह साझेदारी हो चुकी है. भारत की बढ़त 64 रनों की हो गई है. जडेजा और सुंदर अब इंग्लैंड से खेल रहे हैं. 
134.0 ओवर: भारत 375/4 Ravindra Jadeja 89(166) Washington Sundar 73(171)

Advertisement
Jul 27, 2025 21:35 (IST)

IND vs ENG 4th Test Match Live: 5 ओवर के बाद हो सकता है ड्रा

भारत को अब पांच और ओवर खेलने होंगे. जिससे मैच ड्रा हो सकता है. दिन के आखिरी घंटे में ड्रा के लिए जा सकते हैं. इस सेशन में अधिक टर्न मिल रहा है. लेकिन जडेजा और सुंदर शानदार खेल रहे हैं. उनका कंट्रोल पर्सेंट 92 फीसदी है. साझेदारी 143 रनों की हो चुकी है. यह मैच अब ड्रा होने जा रहा है. कहा जा सकता है. भारत की बढ़त 54 रनों की हो चुकी है.

Jul 27, 2025 21:13 (IST)

India vs England 2025 Match Live:

तो आखिरी स्पैल लेकर जोफ्रा आर्चर आए हैं. मैच ड्रा होता हुआ दिख रहा है. दिन के 26 ओवर बचे हैं. जडेजा और सुंदर का संघर्ष जारी है. भले ही मैच ड्रा पर समाप्त हो, लेकिन यह भारत की जीत होगी. जिस स्थिति से भारत मैच निकालकर लाया है. उसका श्रेस शुभमन गिल और केएल राहुल को देना होगा.

Jul 27, 2025 21:07 (IST)

India vs England Live:

भारतीय फैंस स्टैंड में मजे ले रहे हैं. जडेजा 65 पर खेल रहे हैं जबकि सुंदर 67 पर. भारत की बढ़त 34 रनों की है. क्रिस वोक्स और लियाम डॉसन लगे हुए हैं, लेकिन कुछ कर नहीं पा रहे हैं. आज दिन के 28 ओवर बचे हैं. दोनों भारतीय बल्लेबाज आसानी से खेल रहे हैं. 
125.0 ओवर: भारत 345/4

Jul 27, 2025 21:01 (IST)

IND vs ENG Day 5 Live: दिन के 29 ओवर बचे हैं

आज दिन के अब 29 ओवर बचे हैं.  क्या जडेजा और सुंदर अपना शतक लगा पाएंगे? यह मैच अब ड्रा की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. बेन स्टोक्स को समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें. गेंदबाज पूरी तरह से थके हुए हैं. दूसरी गेंद भी पुरानी हो चली है और अब अधिक मदद नहीं है गेंद से. इंग्लिश गेंदबाजों का पिच से मदद पाने पर पूरा जोर है.
 
124.0 ओवर: भारत 343/4 Ravindra Jadeja 64(124) Washington Sundar 66(153) 

Jul 27, 2025 20:58 (IST)

IND vs ENG Day 5 Live: भारत की बढ़त 32 रनों की

भारत की बढ़त अब 32 रनों की हो चुकी है. वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा 60's में हैं. दिलचस्प फील्ड लगाई गई है- स्लिप, शॉर्ट लेग, सिली मिड-ऑन, शॉर्ट मिड-विकेट, शॉर्ट स्क्वायर लेग और फिर एक मिड-ऑन भी. भारत का स्कोर 350 के करीब है. क्या बेन स्टोक्स ड्रा के लिए जाएंगे? 
123.0 ओवर: भारत 343/4

Jul 27, 2025 20:44 (IST)

India vs England Live: चायकाल के बाद खेल शुरू

India vs England Live: चायकाल के बाद खेल शुरू हो चुका है. इंग्लैंड को एक ब्रेकथ्रो चाहिए. जैसे ही उन्हें वो विकेट मिल जाएगा, वैसे ही वह वापसी की सोचेंगे. अभी उन्हें पांचवें विकेट की तलाश है. दूसरी तरफ सुंदर और जडेज की साझेदारी जारी है.

Jul 27, 2025 20:13 (IST)

India vs England Live: टी ब्रेक, भारत 322/4, 11 रन की बढ़त

टी ब्रेक, जडेजा-सुंदर ने शतकीय साझेदारी से करवाई वापसी, भारत के पास 11 रन की बढ़त है. रवींद्र जडेजा ने 102 गेंदों में 53 रन बनाए हैं और वाशिंगटन सुंदर 139 गेंदों में 58 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड के गेंदबाज थके हुए हैं और देखना दिलचस्प होगा कि दोनों आखिरी सेशन में किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं. भारत के लिए यह मनोवैज्ञानिक जीत है. 

Jul 27, 2025 20:05 (IST)

IND vs ENG Day 5 Live: भारत के पास 5 रन की बढ़त

भारत के पास 5 रन की बढ़त. आखिरी 10 ओवर में 37 रन आए हैं. अब दवाब इंग्लैंड पर है. उसके गेंदबाज थक गए हैं. सुंदर और जडेजा अर्द्धशतक जड़ चुके हैं. टी ब्रेक में अब अधिक समय बचा नहीं है. गेंद पुरानी होते जा रही है. गेंदबाजी बेहतरीन हो रही है और दूसरी तरफ बल्लेबाजी भी शानदार हो रही है. दोनों संयम दिखा रहे हैं और मौका मिलने पर रन बटोर रहे हैं. 
115.0 ओवर: भारत 316/4

Jul 27, 2025 20:02 (IST)

IND vs ENG 4th Test Match Live:

इस सीरीज में जडेजा के लिए पांच 50 से अधिक स्कोर, इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में नंबर 6 या उससे नीचे के किसी भी खिलाड़ी के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक, 1966 में सर गारफील्ड सोबर्स के साथ. सांसे थाम लीजिए. क्योंकि रोमांचक मैच होने वाला है. टी ब्रेक के बाद उम्मीद है कि इंग्लैंड अपनी पूरी ताकत झोंक देगी. क्या मैच अब ड्रा पर समाप्त होता दिख रहा है. भारत की शानदार वापसी है. 311 रन पीछे थे, इसके बाद 0 पर दो विकेट गंवा दिए थे. सबने माना कि चौथे दिन के अंत तक भारत मैच हार जाएगा, लेकिन हम आखिरी दिन के आखिरी सेशन में जा रहे हैं. भारत के पास बढ़त है. उसने पारी की हार टाल दी है. जडेजा और सुंदर के बीच शतकीय साझेदारी होने वाली है. 
114.0 ओवर: भारत 314/4

Jul 27, 2025 19:55 (IST)

IND vs ENG Day 5 Live: जडेजा का पचासा, भारत की बढ़त

अब जडेजा के बल्ले से अर्द्धशतक आया है. 86 गेंदों में उन्होंने अपना अर्द्धशतक जड़ा है. बड़ी बात यह है कि भारत ने इंग्लैंड पर बढ़त बनाने की शुरुआत कर दी है. भारत के पास अब दो रन की बढ़त है. जडेजा ने तलवार निकाल ली है. जडेजा और सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी की है दूसरे सेशन में. टी ब्रेक होने में अब अधिक समय है नहीं. 
111.5 ओवर: भारत 314/4

Jul 27, 2025 19:50 (IST)

IND vs ENG Day 5 Live: सुंदर का अर्द्धशतक

सुंदर के बल्ले से आया चौका और इसके साथ ही उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. सुंदर ने 117 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है.  क्या शानदार धैर्य दिखाया है इस बल्लेबाज ने.  भारत अब केवल 3 रन पीछे है.

Jul 27, 2025 19:49 (IST)

IND vs ENG Day 5 Live: सुंदर के बल्ले से आया छक्का

वाशिंगटन सुंदर के बल्ले से शानदार छक्का आया है और इसके साथ ही भारत ने 300 का स्कोर पार किया. टीम इंडिया अब केवल 7 रन पीछे हैं. भारत बढ़त बनान के मुहाने पर. सुंदर अपने अर्द्धशतक से 3 रन दूर हैं. स्टोक्स की शॉर्ट गेंद थी बॉडी पर. सुंदर ने इसे स्क्वायर की दिशा में खेल दिया. 

Jul 27, 2025 19:45 (IST)

IND vs ENG Day 5 Live: भारत अब केवल 17 रन पीछे है

भारत की शानदार वापसी हुई है. जैसी शुरुआत हुई थी, उसके बाद अभी जहां भारत खड़ा है, उसके हिसाब से भारत की जबरदस्त वापसी है. जडेजा अपने अर्द्धशतक से 8 रन दूर हैं. सुंदर 9 रन दूर हैं. इस सेशन में भारत ने तेजी से रन बटोरे हैं. पहले सेशन में काफी स्लो बल्लेबाजी हुई थी. गेंद लगातार पुरानी होती जा रही है और उससे गेंदबाजी आसाम होती जाएगी. इंग्लैंड के खिलाड़ी काफी थके हुए हैं. 
भारत 294/4

Jul 27, 2025 19:37 (IST)

India vs England Live: भारत अब केवल 21 रन पीछे है

भारत अब केवल 21 रन पीछे है. लगता है जडेजा ने लॉर्ड्स की तरह संघर्ष नहीं करना चाह रहे हैं कि संभल कर खेलने की कोशिश कर रहे हैं और रनों की गति बनाए हुए हैं. बीते 10 ओवरों में 25 रन आए हैं. जबकि यह साझेदारी 68 रनों की हो चुकी है. इंग्लैंड को पांचवें विकेट की तलाश है और भारत की नजरें बढ़त पर है. शुरुआती दो विकेट 0 पर गंवाने के बाद भारत की जबरदस्त वापसी है यह.
108.0 ओवर: भारत 290/4

Jul 27, 2025 19:31 (IST)

India vs England Live: भारत 24 रन पीछे

भारत अब केवल 24 रन पीछे है और गेंदबाजों को एक बार फिर बेन स्टोक्स आए हैं. क्या वो इस साझेदारी को तोड़ सकते हैं. सुंदर और जडेजा के बीच साझेदारी 65 रनों की हो चुकी है. दोनों टी ब्रेक से पहले कर भारत को कम से कम 50 रनों की बढ़त दिलाना चाहेंगे.
107.0 ओवर: भारत 287/4

Jul 27, 2025 19:23 (IST)

IND vs ENG 4th Test Match Live: भारत केवल 32 रन पीछे

भारत अब केवल 32 रन पीछे है. अभी एक छोर से जो रूट और दूसरे से ब्राइडन कार्स हैं.  इंग्लैंड के खिलाड़ी थके हुए नजर आ रहे हैं. जडेजा और सुंदर को रन बटोरने में अधिक परेशानी नहीं हो रही है. दोनों को ऐसे ही खेलते जाना होगा. टी ब्रेक में अभी करीब एक घंटे का समय बाकी है. भारत तेजी से 300 के स्कोर की तरफ बढ़ रहा है. सुंदर और जडेजा अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. भारत जबरदस्त वापसी कर रहा है.
105.0 ओवर: भारत 279/4

Jul 27, 2025 18:57 (IST)

IND vs ENG 4th Test Match Live:

गेंद सिर्फ 19 ओवर पुरानी है. जिस तरह से रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी कर रहे हैं, वो एकदम उसके विपरीत है, जिस तरह से सुंदर और गिल बल्लेबाजी कर रहे थे. अब एक छोर से जो रूट हैं. रूट के आखिरी ओवर में सिर्फ एक रन आए.
100.0 ओवर: भारत 267/4

Jul 27, 2025 18:53 (IST)

India vs England 2025 Match Live: जडेजा का बड़ा रिकॉर्ड

रवींद्र जडेजा ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. विल्फ्रेड रोड्स और गैरी सोबर्स के बाद वह किसी विदेशी धरती पर एक हजार रन और 30 विकेट लेने वाले ऑल-राउंडर हैं.
दूसरे देश में 1000 रन और 30 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

  • (1032, 42) - ऑस्ट्रेलिया में विल्फ्रेड रोड्स (इंग्लैंड)
  • (1820, 62) - इंग्लैंड में गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज)
  • (1000*, 34) - रवीन्द्र जड़ेजा (भारत) इंग्लैंड में

Jul 27, 2025 18:50 (IST)

IND vs ENG Day 5 Live: भारत अब 48 रन पीछे

आखिरी ओवर से तीन रन आए हैं. भारत अब 48 रन पीछे हैं. जडेजा भी तेजी से रन बटोर रहे हैं. वह 24 के स्कोर पर खेल रहे हैं. जबकि सुंदर 33 पर. साझेदारी 41 रनों की हुई वो भी सिर्फ 62 गेंदों में. आखिरी 10 ओवरों से 41 रन आए हैं. रन ऐसे ही आते रहे तो भारत पर दवाब कम होता जाएगा.
98.0 ओवर: भारत 263/4

Jul 27, 2025 18:46 (IST)

IND vs ENG Day 5 Live: लंच के बाद तेजी से आर रहे रन

लंच के बाद रन बनाने की गति थोड़ी तेज हुई है. जडेजा और सुंदर की साझेदारी अब 38 रनों की हो चुकी है. आज के दिन अब 56 ओवर और फेंके जाएंगे. भारत इन सभी ओवरों को खेलना चाहेगा. भारत अब 51 रन पीछे है. डॉसन के आखिरी ओवर में 9 रन आए हैं. अगर भारत इंग्लैंड पर बढ़त बनाने में कामयाब रहा तो यह उनकी मनोवैज्ञानिक बढ़त होगी. देखना दिलचस्प होगा कि भारत चायकाल से पहले तक क्या 50-75 रनों की बढ़त ले पाता है या नहीं.
97.0 ओवर: भारत 260/4

Jul 27, 2025 18:41 (IST)

India vs England Live: भारत 60 रन पीछे

भारत अब इंग्लैंड से 60 रन पीछे है. जडेजा और सुंदर ने थोड़ा तेजी से रन बटोरे हैं. दोनों के बीच 29 रनों की साझेदारी हुई है 50 गेंदों पर. सुंदर धीरे-धीरे अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. जोफ्रा आर्चर ने आखिरी ओवर में पिच से असमान उछाल पाने की कोशिश की. 
96.0 ओवर: भारत 251/4

Jul 27, 2025 18:39 (IST)

IND vs ENG 4th Test Match Live: भारत के 250 रन पूरे

कहना होगा सुंदर को भाग्य का साथ मिला है. डॉसन को आखिरी गेंद पर शानदार ड्रिफ्ट मिला. हवा में मुंडी गेंद. सुंदर ने डिफेंड करने गए. लेकिन गेंद उतना नहीं धूमी जितनी उम्मीद थी. मोटा किनारा लगा, बल्ले का और स्लिप से थोड़ा दूर गिरी. स्टोक्स के चेहरे पर हंसी है.
95.0 ओवर: भारत 250/4

Jul 27, 2025 18:32 (IST)

India vs England 2025 Match Live:

गेंद का असमान रूप से उछलना जारी है. डॉसन पर इंग्लैंड भरोसा जता रही है और वो 34 ओवर फेंक चुके हैं लेकिन उनका विकटों का कॉलम खाली है. हालांकि, उन्होंने 10 मेडन ओवर डाले हैं. डॉसन एक छोर से दवाब बनाने में सफल हुए हैं. इंग्लैंड को विकटों की तलाश है और भारत की कोशिश जंग जारी रखने की है.
93.0 ओवर: भारत 240/4

Jul 27, 2025 18:19 (IST)

IND vs ENG 4th Test Match Live:

तो जैसी उम्मीद थी, वैसा ही हुआ. दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रीज पर हैं. ऐसे में एक छोर से जोफ्रा आर्चर हैं, जिन्होंने पहली पारी में लेफ्ट हेंडर बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा तो दूसरे छोर से डॉसन हैं, जो फुट मार्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

Jul 27, 2025 18:18 (IST)

India vs England Live: लंच के बाद शुरू हुआ खेल

लंच के बाद एक बार फिर खेल शुरू हुआ. रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर पर जिम्मेदारी है कि वह ड्रा करवाएं. जोफ्रा आर्चर लंच के बाद गेंदबाजी करने आए हैं. उम्मीद है कि दूसरे छोर से लियाम डॉसन होंगे.

Jul 27, 2025 17:44 (IST)

IND vs ENG Day 5 Live:

भारत के हाथ में 6 विकेट हैं. उसकी मैच को ड्रा कराने की होगी, जिसके लिए उसे दोनों सेशन खेलने होंगे. इंग्लैंड को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए. दूसरी गेंद से अधिक खेल हुआ नहीं है. ओवरकास्ट कंडिशन है, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज भी थके हुए हैं. ऐसे में यह मुकाबला मजेदार होता जा रहा है. भारत को सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच को हर हाल में ड्रा कराना होगा. देखना दिलचस्प होगा कि लंच के बाद भारतीय बल्लेबाज कैसा संघर्ष दिखाते हैं.

Jul 27, 2025 17:37 (IST)

IND vs ENG 4th Test Match Live: लंच का ऐलान

लंच का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम का स्कोर 223/4 है और वो अभी भी 88 रन पीछे है. केएल राहुल 90 पर आउट हुए. उसके बाद गिल और सुंदर ने साझेदारी बनाई और संघर्ष जारी रखा. लेकिन लंच से ठीक पहले कप्तान गिल ने अपना विकेट गंवा दिया. भारत ने इस सेशन में सिर्फ 49 रन बनाए हैं, 26 ओवर में. दिखाता है कि भारतीय बल्लेबाजों की सोच मैच को ड्रा पर लेकर जाने की है. गिल ने अपने करियर का 9वां शतक जड़ा. क्रीज पर सुंदर और जडेजा हैं. देखना होगा लंच के बाद वह कैसा खेलते हैं. 
89.0 ओवर: भारत 223/4

Jul 27, 2025 17:28 (IST)

IND vs ENG 4th Test Match Live: बाल-बाल बचे जडेजा

जो रूट से कैच छूट गया है. तीन बार में भी वह कैच नहीं ले पाए. इससे पहले वाली गेंद पर  ही गिल आउट हुए. पांचवें स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ गेंद थी. जडेजा अपर कट करने गए थे. मोटा किनारा लगा था. स्लिप में खड़े जो रूट ने हवा में छलांग लगाई. हालांकि, गेंद उनके हाथों से छिटक गई. उन्होंने फिर प्रयास किया और गेंद फिर छिटकी. राहत की सांस लेते हुए रवींद्र जडेजा.
87.5 ओवर: भारत 222/4

Jul 27, 2025 17:26 (IST)

IND vs ENG Day 5 Live: भारतीय कप्तान आउट

भारतीय कप्तान आउट हुए. शानदार गेंद थी. गिल ने अपना बल्ला घुमाया. कट शॉर्ट खेलने गए थे. लेकिन किनारा लगा और विकेट के पीछे स्मिथ ने शानदार काम किया. एक छोटी लेंथ गेंद थी. गिल ने सोचा गेंद उनके पास आएगी. एक बाहरी किनारा लगा और कीपर ने औपचारिकताएं पूरी की. इतना संघर्ष करने के बाद, इतना अच्छा खेलने के बाद, गिल ने एक ढीला शॉट अपना विकेट थ्रो किया. भारतीय कप्तान 238 गेंदों में 103 रन बनाकर आउट हुए हैं. इंग्लैंड को लंच से पहले इसी विकेट की तलाश थी और उसे यह विकेट मिल गया. गिल ने अपनी पारी में 12 चौके लगाए. भारत ने एक बार फिर ब्रेक से पहले विकेट गंवाने का सिलसिला जारी रखा.

87.4 ओवर: भारत 222/4 

Jul 27, 2025 17:21 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates:

भारत अब 95 रन पीछे है. गिल और सुंदर की साझेदारी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. बीते 10 ओवरों में सिर्फ 22 रन आए हैं. हालांकि, भारत को रनों की चिंता से अधिक दिन के अंत तक खेलने की होगी. दूसरी तरफ इंग्लैंड की कोशिश भारत की पारी को जल्द से जल्द समाप्त करने पर है. लंच में अब अधिक समय बचा नहीं है.

86.0 ओवर: भारत 216/3

Jul 27, 2025 17:16 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates:

गेंदबाजी काफी अच्छी हो रही है. भारत अब इंग्लैंड से सिर्फ  98 रन पीछे है. गिल और सुदंर के बीच साझेदारी अब 100 गेंदों की होने वाली है. लंच होने में अब अधिक समय बचा नहीं है और दोनों की कोशिश लंच से पहले कोई और विकेट गंवाने की नहीं होगी. दोनों काफी क्लोड गेंद भी छोड़ रहे हैं. 
85.0 ओवर: भारत 213/3

Jul 27, 2025 17:14 (IST)

India Vs England LIVE Score:

शुभमन गिल कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ में चार शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. वारविक आर्मस्ट्रांग, ब्रैडमैन, ग्रेग चैपल, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ -अपनी पहली सीरीज में तीन-तीन शतक लगाने में सफल हुए थे.

Jul 27, 2025 17:12 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates: गिल ने की ब्रैडमैन, गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी

बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में शुभमन गिल ने सर डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. हालांकि, गिल ऐसे पहले कप्तान हैं, जिन्होंने विदेशी दौरे पर ऐसा किया है, जबकि ब्रैडमैन और गावस्कर ने घरेलू सीरीज में ऐसा किया था.
कप्तान के तौर पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक
4 - सर डॉन ब्रैडमैन बनाम भारत, 1947/48 (होम)
4 - सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79 (होम)
4 - शुबमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025 (दूर)**

Jul 27, 2025 17:07 (IST)

India Vs England LIVE: गिल ने जड़ा करियर का 9वां शतक

शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक जड़ा. इस सीरीज का चौथा. इस सीरीज में शानदार रहा है गिल का बल्ला. भारतीय टीम को जब उनसे जरूरत थी, गिल क्रीज पर जमे. 228 गेंदों में यह शतक आया है.  भारतीय कप्तान की कोशिश दिन के आखिरी तक खेलने की होगी, ताकि टीम इंडिया मैच ड्रा करवा ले.
83.0 ओवर: भारत 206/3

Jul 27, 2025 17:03 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates: गिल 99 पर

82.4 ओवर: शुभमन गिल अपने टेस्ट करियर के 9वें शतक से सिर्फ एक रन दूर है. भारतीय कप्तान के लिए क्या सीरीज जा रही है. 700 से अधिक रन बना चुके हैं भारतीय कप्तान इस सीरीज में. भारत की नजरें इस मैच में ड्रा पर हैं.

Jul 27, 2025 17:01 (IST)

India Vs England LIVE Score: आर्चर का शानदार ओवर

जोफ्रा आर्चर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ असर दार साबित हुए थे पहली पारी में और दूसरी पारी में भी वह यह कर रहे हैं. उनकी गेंद पड़ने के बाद हरकत कर रही है. सुंदर ने जो आखिरी गेंद छोड़ी थी, वह रफ पर पड़ी थी और पड़ने के बाद अंदर आई थी.  गिल और सुंदर के बीच 70 रनों की साझेदारी हो चुकी है और रन सिर्फ 15 आए हैं. बीते 10 ओवरों में सिर्फ 12 रन आए हैं. भारत ने इस सेशन में अभी तक अधिक रन नहीं बनाए है, जो मानसिकता को दिखा रहा है कि वह ड्रा के लिए जा रहे हैं. हालांकि, बल्लेबाजी भी आसान नहीं है. पांचवें दिन की पिच है और ओवरकास्ट कंडिशन है. बॉलिंग शानदार हो रही है.
82.0 ओवर:  भारत 203/3

Jul 27, 2025 16:58 (IST)

Ind vs Eng Live Updates: भारत के 200 रन पूरे

जोफ्रा आर्चर की पहली ही गेंद को गिल ने फाइन लेग की दिशा में खेलकर चौका बटोरा और इसके साथ ही भारत के 200 रन पूरे हुए. गिल अब अपने शतक से 4 रन दूर है. भारत अब 109 रन पीछे है. शॉर्ट गेंद थी, पड़कर अंदर आई. गिल ने पुल शॉर्ट खेला और गेंद को नीचे रखने में सफल हुए.
81.1 ओवर: भारत 200/3

Jul 27, 2025 16:56 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates: एज और बचे सुंदर

वोक्स नई गेंद से हैं. पहली गेंद वाशिंगटन सुंदर ने कनेक्ट की और एज लगा. भाग्यशाली रहे कि स्लिप तक बॉल कैरी नहीं हुई. एक लेंथ डिलीवरी थी. वाशिंगटन सुंदर ने डिफेंस करना चाहा. बाहरी किनारा लगा और गेंद थर्ड स्लिप के पास गई.

80.3 ओवर:  भारत 198/3

Jul 27, 2025 16:53 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates: इंग्लैंड ने ली दूसरी नई गेंद

इंग्लैंड ने दूसरी नई गेंद ले ली है. गेंदबाजी में भी बदलाव हुआ है. अब एक छोर से क्रिस वोक्स हैं. उम्मीद कि दूसरे छोर से जोफ्रा आर्चर होंगे, क्योंकि क्रीज पर एक बाएं हाथ का बल्लेबाज हैं. गिल ने जोफ्रा आर्चर का काफी कम सामना किया है, अभी तक दूसरी पारी में. जोफ्रा ने पिछली पारी में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के विकेट झटके थे. अब लंच में अधिक समय है नहीं. देखना मजेदार होगा  कि क्या इंग्लैंड लंच से पहले कोई और विकेट ले पाता है.

Jul 27, 2025 16:51 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates: दूसरी नई गेंद उपलब्ध

अब दूसरी नई गेंद उपल्बध हैं. दिन की शुरुआत से ही लियाम डॉयन और बेन स्टोक्स गेंदबाजी कर रहे हैं. उम्मीद है अब गेंदबाजी में बदलाव होगा. भारत अब भी 113 रन पीछे है. शुभमन गिल 92 रन पर खेल रहे हैं. देखना होगा कि इंग्लैंड कितने देर में दूसरी नई गेंद लेती है.

80.0 ओवर: भारत 198/3

Jul 27, 2025 16:41 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates:

स्टोक्स ने लगातार सातवां ओवर फेंका है. स्टोक्स के कंधे में दिक्कत है. वो लगातार अपना कंधा पकड़ रहे हैं. अब भारत 200 के स्कोर से 6 रन दूर है. गिल अपने शतक से 9 रन दूर हैं. 
77.0 ओवर: 194/3 Washington Sundar 4(24) Shubman Gill 91(207)

Jul 27, 2025 16:31 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates:

डॉसन लगातार रफ्फ एरिया को टारगेट करने की कोशिश कर रहे हैं. वह फुट मार्क को टारगेट कर रहे हैं. डॉसन शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. आखिरी ओवर में सुंदर को तीन खिलाड़ी घेरे हुए थे. सुंदर ने अच्छा काम डिफेंस दिखाया है. अभी एक छोर से कप्तान गिल के सामने कप्तान स्टोक्स हैं. और दूसरे छोर से ऑलराउंडर सुंदर के सामने ऑलराउंडर डॉसन. भारत अब भी 118 रन पीछे है.  गिल शतक से 10 रन दूर हैं. आखिरी के दोनों ओवर मेडन रहे हैं. 
76.0 ओवर: भारत 193/3

Jul 27, 2025 16:28 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates: 5 ओवर बाद दूसरी नई गेंद

अब दूसरी नई गेंद पांच ओवर बाद उपलब्ध होगी. स्टोक्स ने दिन का अपना छठा ओवर फेंक दिया है. गेंद काफी हरकत कर रही है. बादल छाए हुए हैं. कहना होगा कि इस मैच में मौसम ने भारत का बिल्कुल साथ नहीं दिया है क्योंकि भारत की दोनों पारियों में अधिकतर समय ओवरकास्ट कंडिशन रही. भारत अब भी 118 रन पीछे है.
75.0 ओवर: भारत 193/3

Jul 27, 2025 16:26 (IST)

Ind vs Eng Live Updates: केएल राहुल की बल्लेबाजी

केएल राहुल ने काफी धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की है. उन्होंने विकेटों के बीच दौड़कर अधिक रन लिए. भारत को इसी तरह की पारी की उनसे उम्मीद थी, जब टीम को सबसे अधिक जरूरत थी. 

Jul 27, 2025 16:24 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates:इंग्लैंड की गेंदबाजी

Ind vs Eng Live Score Updates: लगभग 80 ओवर होने वाले हैं और इंग्लैंड का बॉलिंग मैप दिखा रहा है कि उन्होंने दूसरे पारी में किस एरिया को अधिक हिट किया है.

Jul 27, 2025 16:20 (IST)

India Vs England LIVE Score:

भारत अब भी 120 रन पीछे है. गिल अपने शतक से 10 रन दूर हैं. जबकि टीम इंडिया 200 के स्कोर की तरफ बढ़ रही है. गिल और स्टोक्स दोनों ही चोटिल हैं.  बीते 10 ओवरों में 17 रन आए हैं.
73.0 ओवर: भारत 191/3

Jul 27, 2025 16:18 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates: शुभमन गिल चोटिल हुए

शुभमन गिल को चोट लगी है. बेन स्टोक्स का बाउंसर थी. शॉर्ट लेंथ से गेंद उछली. गिल की तर्जनी उंगली पर चोट लगी है. फिर हेलमेट के किनारे पर भी चोट की. गेंद के स्टंप्स से टकराने का खतरा था और गिल इसको लेकर सर्तक दिखे. गेंद पड़ते ही पिच का एक टुकड़ा ले उड़ी. गिल ने लाइन को अच्छी तरह से कवर किया था और गेंद बल्ले से लगती अगर उसने उसमान उछाल ना लिया होता. फिजियो आए हैं. भारतीय कप्तान की उंगली में दिक्कत है. लेकिन खेल शुरू होगा.

72.1 ओवर: भारत 191/3

Jul 27, 2025 16:14 (IST)

India Vs England LIVE: भारत 120 रन पीछे

भारत अब भी इंग्लैंड से 120 रन पीछे है. बेन स्टोक्स ने साझेदारी तोड़ दी है. अब क्रीज पर गिल और सुंदर मौजूद हैं. सुंदर को जल्दी भेजा गया है. गिल अपने शतक की ओर हैं. 8 ओवर बाद दूसरी नई गेंद उपलब्ध होगी. तब हमें जोफ्रा आर्चर और ब्राइडन कार्स, क्रिस वोक्स देखने को मिल सकते हैं. अभी एक छोर से लियाम डॉयन हैं और दूसरे छोर से बेन स्टोक्स. बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए डॉसन की कोशिश रफ एरिया को टारगेट करने की होगी. देखना होगा कि कितने देर तक भारतीय बल्लेबाजों का संघर्ष जारी रहता है.

72.0 ओवर:  भारत 191/3

Jul 27, 2025 16:01 (IST)

Ind vs Eng Live Updates: केएल राहुल आउट

केएल राहुल आउट हुए. इसके साथ ही शुभमन गिल और उनके बीच 417 गेंदों पर हुई 188 रनों की साझेदारी टूटी. बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को सफलता दिलाई. केएल राहुल शतक से चूक गए. लेग बिफ़ोर की ज़ोरदार अपील थी. केएल राहुल ने अंपायर की ओर देखा तक नहीं. शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद, पड़ने के बाद अंदर आई. मिडिल स्टंप की लाइन में पैड से टकरा गई. राहुल गेंद को पढ़ ही नहीं पाए. राहुल 230 गेंदों में 90 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके लगाए.

70.2 ओवर: भारत 188/2

Jul 27, 2025 15:59 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates: इंग्लैंड ने गंवाए सभी रिव्यू

इंग्लैंड का एक और खराब रिव्यू और इसके साथ ही इंग्लैंड ने अपने तीनों रिव्यू गंवा दिए हैं. अब उसके पास एक भी रिव्यू नहीं है. कॉट बिहाइंड  की जोरदार अपील थी, जिसे अंपायर ने नकारा. कीपर जेमी स्मिथ उतने आश्वस्त नहीं थे. लेग स्टंप के बाहर की गेंद थी. राहुल ने इसे स्वीप का प्रयास किया. अल्ट्राएज में दिखा कि गेंद बल्ले और गेंद से नहीं बल्कि राहुल के पैड पर लगकर गई थी.

69.1 ओवर: भारत 187/2

Jul 27, 2025 15:57 (IST)

India Vs England LIVE Score:

बेन स्टोक्स के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर चौका आया था. अब दोनों बल्लेबाज अपने-अपने शतक के करीब हैं. दोनों ही शतक से 11 रन दूर हैं. भारत अब भी इंग्लैंड से 124 रन पीछे हैं. 11 ओवर बाद दूसरी नई गेंद उपलब्ध होगी.
69.0 ओवर: भारत 1872

Jul 27, 2025 15:55 (IST)

Ind vs Eng Live Score: गिल को जीवनदान

शुभमन गिल को जीवनदान मिला है. ओली पोप ने कैच ड्राप किया है. गिल को एक और मौका मिला. ऑफ स्टंप के बाहर गेंद थी. पड़ने के बाद गेंद ने हरकत की. गिल ने सोचा कि उनके पास वहां एक चौका है और कवर ड्राइव के लिए गए, इसे अच्छी तरह से मारा लेकिन इसे नीचे नहीं रख पाए. पोप ने शॉर्ट कवर पर छलांग लगाई और ओवरहेड को पकड़ने की कोशिश की लेकिन चूक गए. 

66.5 ओवर: भारत 180/2

Jul 27, 2025 15:44 (IST)

Ind vs Eng Live Score: एक छोर से बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स एक छोर से मौजूद हैं. दूसरे छोर से लियाम डॉयन है. स्टोक्स ने चौथे दिन एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की थी और इंग्लैंड को उनके गोल्डन आर्म की कमी खली थी. क्या बेन स्टोक्स आज गिल और राहुल के बीच शतकीय साझेदारी तोड़ पाएंगे. भारतीय टीम अब भी इंग्लैंड से 134 रन पीछे है.  दूसरी नई गेंद 15 ओवर बाद उपलब्ध होगी. देखना होगा कि इंग्लैंड उससे पहले कोई विकेट ले पाती है या नहीं. 

65.0 ओवर: भारत 177/2 Shubman Gill 81(176) KL Rahul 87(213)

Jul 27, 2025 15:39 (IST)

Ind vs Eng Live Updates: शुभमन गिल का बड़ा कारनामा

शुभमन गिल, सर डॉन ब्रैडमैन (दो बार), सर गारफील्ड सोबर्स, ग्रेग चैपल, सुनील गावस्कर, डेविड गॉवर, ग्राहम गूच और ग्रीम स्मिथ के साथ एक टेस्ट सीरीज में 700 से अधिक रन बनाने वाले कप्तानों की प्रतिष्ठित सूची में शामिल हो गए हैं.

Jul 27, 2025 15:37 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates: डॉसन की अच्छी शुरुआत

लियाम डॉसन ने अच्छी शुरुआत की है. उनके इस ओवर से सिर्फ एक रन आए हैं. शुभमन गिल और केएल राहुल अपने-अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. आज यह भी देखना होगा कि क्या बेन स्टोक्स गेंदबाजी के लिए आते हैं, क्योंकि इंग्लिश कप्तान ने कल एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की थी.

Jul 27, 2025 15:35 (IST)

Ind vs Eng Live Score: डॉसन करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत

इंग्लैंड के लिए लियाम डॉसन गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं. जबकि भारत के लिए दिन की पहली गेंद शुभमन गिल खेलेंगे. दूसरी नई गेंद में अभी समय है और भारत अब भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है. 

Jul 27, 2025 15:33 (IST)

IND vs ENG Live Score: आखिरी दिन का खेल शुरू

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. आज मैनचेस्टर टेस्ट का आखिरी दिन है. क्रीज पर कप्तान गिल और केएल राहुल होंगे और दोनों की कोशिश होगी कि वह दिन के अंत कर ऐसे ही खेलते रहे और मैच को ड्रा करवाए. दोनों ने दूसरे दिन दो सेशन बल्लेबाजी की और कोई विकेट नहीं गंवाया था.

Featured Video Of The Day
Amit Shah vs Rahul Gandhi: ईमानदारी पर राहुल गांधी के दो चेहरे?
Topics mentioned in this article