India vs England Highlights, 4th Test, Day 4: भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं. भारत अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 137 रन पीछे है. केएल राहुल 87 और कप्तान शुभमन गिल 78 रन पर नाबाद हैं. भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. शून्य के स्कोर पर टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन का विकेट खो दिया. ऐसा लगा कि भारत के हाथ से यह मैच चौथे दिन ही निकल जाएगा. लेकिन, केएल राहुल और शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और बाद के 62.1 ओवर में इंग्लैंड को एक भी सफलता नहीं लेने दी. (Scorecard)
केएल राहुल की शुरुआत धीमी थी, लेकिन क्रीज पर जमने के बाद वह गिल से आगे निकले. राहुल 210 गेंद पर 8 चौके की मदद से 87 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, गिल 167 गेंद पर 10 चौके की मदद से 78 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 174 रन की साझेदारी हुई है. भारत अभी इंग्लैंड से उसकी पहली पारी के आधार पर 137 रन पीछे है.
इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रनों का पहाड़ खड़ा किया था और भारत पर 311 रनों की बढ़त हासिल की थी. जो रूट के 150 रन के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने भी शतक लगाया. स्टोक्स ने 141 रनों की पारी खेली. क्रॉली ने 84, बेन डकेट ने 94, ओली पोप ने 71 और ब्रायडन कार्स ने 47 रन बनाए. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए. वहीं, भारत ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे.
India Tour of England 2025 Highlights: IND vs ENG 4th Test Match Day 4, Straight from Old Trafford Cricket Ground Manchester
तो भारत ने दिन के आखिरी सेशन में भी कोई विकेट नहीं गंवाया है. केएल राहुल और शुभमन गिल ने दो सेशन में 373 गेंदों पर 174 रनों की साझेदारी कर भारत को वापसी की राह पर ला दिया है. इंग्लैंड की पहली पारी 669 रनों पर समाप्त हुई थी और फिर भारत ने दूसरी पारी के पहले ही ओवर में दो विकेट गंवाए. उसके बाद जिस तरह से गिल और राहुल ने बल्लेबाजी की, उसने फैंस को राहत दी है. चौथे दिन स्टंप्स पर भारत 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना चुका है. केएल राहुल 210 गेंदों में 87 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि कप्तान गिल 167 गेंदों में 78 रन बनाकर नाबाद हैं. पहली पारी के आधार पर भारत अब भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है.
63.0 ओवर: भारत 174/2 KL Rahul 87(210) Shubman Gill 78(167)
गिल-राहुल के संघर्ष से भारत वापसी की राह पर, भारत 174/2, अभी भी 137 रन पीछे
रूट फेंकने आएंगे आखिरी ओवर
जो रूट दिन का आखिरी ओवर फेंकने आ रहे हैं. गिल और राहुल की साझेदारी से भारत वापसी की राह पर हैं. इन दोनों ने जिस तरह से पहले दूसरे सेशन और फिर दिन के आखिरी सेशन में बल्लेबाजी की है, उससे भारत इंग्लैंड से बहुत अधिक पीछे नहीं है. पहले ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए थे भारत ने फिर गिल और राहुल ने संघर्ष किया.
62.0 ओवर: भारत 172/2
India Vs England LIVE Score:
जो रूट की आखिरी गेंद पर केएल राहुल ने सामने वी में चौका जड़ा. रूट राउंड द विकेट आए हैं. भारत धीरे-धीरे 200 के स्कोर की तरफ बढ़ रहा है. राहुल क्या आज अपना शतक पूरा कर लेंगे?
61.0 ओवर: भारत 172/2
Ind vs Eng Live Updates:
भारत अब केवल 146 रन से पीछे है. केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच साझेदारी 165 रनों की हो गई है. केएल राहुल अब 81 रन पर खेल रहे हैं जबकि शुभमन गिल 75 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब जो रूट एक बार फिर आए हैं.
60.0 ओवर: भारत 165/2
India Vs England LIVE Score:
क्या आज केएल राहुल और शुभमन गिल अपना-अपना शतक पूरा कर पाएंगे? राहुल 80's में खेल रहे हैं और गिल 70's में हैं. भारत धीरे-धीरे 200 के करीब बढ़ते जा रहा है. अब आखिरी आधा घंटा चालू है.
58.0 ओवर: भारत 164/2
Ind vs Eng Live Score Updates:
केएल राहुल ने क्रिस वोक्स के आखिरी ओवर में दो चौके जड़े हैं. लग रहा है कि भारतीय बल्लेबाजों को अब अधिक परेशानी नहीं हो रही है. ओल्ड ट्रैफर्ड अब धूप से ढका हुआ है. भारतीय टीम अब 151 रन से पीछे है. राहुल अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं.
57.0 ओवर: भारत 160/2
Ind vs Eng Live Score: भारत के 150 रन पूरे
भारत के 150 रन पूरे हुए. अटैक पर क्रिस वोक्स को वापस लाया गया. वोक्स ने इस ओवर में सिर्फ 2 रन दिए हैं. गिल और राहुल दोनों ही 70's में हैं. भारत अब भी 161 रन पीछे है. बीते 10 ओवरों में 28 रन आए हैं.
55.0 ओवर: भारत 150/2
India Vs England LIVE: भारत का स्कोर 150 के करीब
भारत का स्कोर 150 के करीब है. इस सीरीज के सभी मुकाबले आखिरी दिन तक गए हैं और यह मैच भी आखिरी दिन तक जाता हुआ दिख रहा है. 27 ओवर बाद दूसरी नई गेंद इंग्लैंड के पास उपलब्ध होगी. दिन का खेल खत्म होने तक अधिकतम 12 ओवर फेंके जा सकते हैं. लेकिन लगता नहीं कि 12 ओवर हो पांएंगे. अब एक छोर से जो रूट है. केएल राहुल और गिल का संघर्ष जारी है और दोनों दिन का खेल खत्म होने तक विकेट नहीं गंवाना चाहेंगे.
53.0 ओवर: भारत 144/2
India Vs England LIVE Score: दिन का आखिरी घंटा शुरू
तो अब दिन के आखिरी घंटे का खेल चल रहा है. राहुल और गिल संयम के साथ खेल रहे हैं. भारत का रन रेट 3 से नीचे हैं. हालांकि, दोनों के बीच साझेदारी 138 रनों की हो चुकी है. बीते 10 ओवरों में 36 रन आए हैं. अभी 15 ओवर बचे हैं.
50.0 ओवर: भारत 138/2 KL Rahul 62(169) Shubman Gill 67(130)
Ind vs Eng Live Score Updates: डॉसन की कोशिश रफ्फ एरिया को टारगेट की
लियाम डॉसन की कोशिश लगातार रफ्फ एरिया को टारगेट करनी है और इसी हिसाब से फील्ड सेट की गई है. अभी आज के दिन के 20 ओवर बचे हैं. बीते 10 ओवरों में 27 रन आए हैं और भारत अभी भी 189 रन पीछे हैं.
45.0 ओवर: भारत 122/2
Ind vs Eng Live Score Updates: भारत का संघर्ष जारी
कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल का संघर्ष जारी है. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दोनों ही अपना अपना अर्द्धशतक जड़ चुके हैं. इंग्लैंड के कप्तान ने आज अभी तक गेंदबाजी नहीं की है और ऐसा कोई चांस भी नहीं दिखता कि वह गेंदबाजी करेंगे. अभी एक छोर से डॉसन हैं और दूसरे छोर से जोफ्रा आर्चर. दोनों ही कोई जोखिम नहीं ले रहे हैं. भारत अब 189 रन पीछे है.
44.0 ओवर: भारत 122/2
India Vs England LIVE: केएल राहुल का अर्द्धशतक
केएल राहुल का अर्द्धशतक हुआ. 114 गेंदों में यह अर्द्धशतक आया है. राहुल ने अपनी पारी के दौरान सिर्फ 3 चौके जड़े हैं और यह दिखाता है कि वह कितना सजग खेल रहे हैं. भारत चाहेगा कि वह ऐसे ही खेलते रहे.
42.2 ओवर: भारत 116/2
India Vs England LIVE: केएल राहुल के करीब अर्द्धशतक
केएल राहुल अर्द्धशतक के करीब हैं. जोफ्रा आर्चर के इस ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा था, जबकि ओवर की दूसरी गेंद पर बाइ के रूप में चौका आया था. आर्चर के आखिरी ओवर से 11 रन आए.
42.0 ओवर: भारत 115/2
India Vs England LIVE: गिल-राहुल ने रचा इतिहास
शुभमन गिल-केएल राहुल की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है. टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब शुरुआती दो विकेट शून्य पर गंवाने के बाद तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई हो. अगर गिल और राहुल के बीच 106 रनों की साझेदारी हो जाएगी तो वह टेस्ट इतिहास में शून्य पर दो विकेट गंवाने के बाद तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी होगी.
टेस्ट में 0/2 से शुरुआत करने के बाद तीसरे विकेट के लिए 100 से अधिक का स्कोर
- 105 - मोहिंदर अमरनाथ, गुंडप्पा विश्वनाथ (भारत) बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1977/78
- 102* - आर्ची मैकलारेन, स्टेनली जैक्सन (इंग्लैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 1902
- 100* - केएल राहुल, शुबमन गिल (IND) बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2025
India Vs England LIVE Score: भारत के 100 रन पूरे
भारत के 100 रन पूरे हो चुके हैं. 226 गेंदों में यह आए हैं. बीते 10 ओवरों में 14 रन आए हैं. भारत अब भी 211 रन पीछे है. टीम इंडिया को अगर दिन के अंत तक वापसी करनी है तो उसके लिए जरूरी है कि गिल और राहुल इसी तरह से बल्लेबाजी करते रहें.
39.0 ओवर: भारत 100/2
India Vs England LIVE Score:
डॉसन के इस ओवर से सिर्फ सिंगल आया है. उससे पहले उन्होंने टी ब्रेक के बाद लगातार तीन ओवर मेडन फेंके. गिल अभी संभल कर खेल रहे हैं, जबकि केएल राहुल धीरे-धीरे अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. यह साझेदारी अब 98 रनों की हो चुकी है.बीते 10 ओवरों में सिर्फ 16 रन आए हैं. अभी क्रीज पर कुछ रिपेयर वर्क हो रहा है.
Ind vs Eng Live Score Updates: भारत का स्कोर 100 के करीब
भारत का स्कोर 100 के करीब है. शुभमन गिल अपना अर्द्धशतक जड़ चुके हैं, जबकि केएल राहुल अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. भारतीय फैंस चाहेंगे कि यह साझेदारी चलती रहे. दिन का खेल खत्म होने तक भारत और कोई विकेट नहीं गंवाना चाहेगा.
35.0 ओवर: भारत 95/2
Ind vs Eng Live Score Updates: दिन का आखिरी सेशन शुरू
दिन के आखिरी सेशन का खेल शुरू हो चुका है. शुभमन गिल और केएल राहुल की कोशिश दिन का खेल खत्म होने तक विकेट गंवाने की नहीं होगी. केएल राहुल अपना अर्द्धशतक लगाना चाहेंगे. दिन के आखिरी के 35 ओवर बचे हैं. क्या भारत बिना कोई विकेट गंवाए दिन का खेल समाप्त कर पाएंगे.
India Vs England LIVE Score: टी ब्रेक
शुभमन गिल और केएल राहुल की लड़ाई जारी है. दोनों ने इस सेशन में कोई विकेट नहीं गंवाया है. भारत खुश होगा. चायकाल पर भारत 86 रन बना चुका है. इस सेशन में 85 रन आए हैं. गिल का अर्द्धशतक हो चुका है. भारत अभी भी 225 रन पीछे है.
India Vs England LIVE Score: गिल का अर्द्धशतक
India Vs England LIVE Score: शुभमन गिल का अर्द्धशतक पूरा हुआ. यह उनका टेस्ट का आठवां अर्द्धशतक है. 77 गेंदों में यह अर्द्धशतक आया है. आठ चौके लगाए हैं भारतीय कप्तान ने. वापसी की कोशिश जारी है भारत की मुकाबले में.
India Vs England LIVE Score:
गिल अपने अर्द्धशतक से सिर्फ एक रन दूर है. भारतीय बल्लेबाजों ने संभल कर खेलते हुए इस सेशन में अभी तक कोई विकेट नहीं गंवाया है. टीब्रेक से पहले का यह आखिरी ओवर है. केएल राहुल और गिल इस ओवर में कोई विकेट नहीं गंवाना चाहेंगे.
28.0 ओवर: भारत 82/2
India Vs England LIVE Score: गिल की जीवनदान मिला
डॉसन ने कैच ड्राप किया. चौथे स्टंप के बाहर गेंद थी, जिस पर दूर से डाइव का प्रयास किया था. यह एक आसान का कैच था. लेकिन डॉसन ने मौका गंवा दिया. इस स्तर पर ऐसे कैच होते हैं. ब्राइडन कार्स ने अपना मुंह छुपा लिया है. गिल को 46 पर जीवनदान मिला है.
25.0 ओवर: भारत 76/2
Ind vs Eng Live Score Updates:
ब्राइडन कार्स और लियाम डॉसन ने बीते कुछ ओवरों में रनों की गति पर लगाम लगाई है और उससे भारत का रन रेट 3 के नीचे आ गया है. यह साझेदारी अब 69 रनों की हो गई है. गिल अपने अर्द्धशतक से 5 रन दूरे हैं. गिल और राहुल को ऐसे ही खेलने होगा, ताकि भारत यह टेस्ट कम से कम ड्रा तो करवा ही ले, क्योंकि अभी जीत बहुत दूर नजर आ रही है. पहले तो भारत को इंग्लैंड की बढ़त से आगे निकलना होगा और इसके लिए 242 रन और चाहिए.
24.0 ओवर: भारत 69/2 Shubman Gill 45(66) KL Rahul 22(75)
Ind vs Eng Live Score Updates: इंग्लैंड ने गंवाया एक और रिव्यू
इंग्लैंड ने गंवाया एक और रिव्यू. लेग विफोर की अपील थी. हाफ अपील थी. कोई भी खिलाड़ी अधिक उत्साहित नहीं था. लेकिन क्रॉली और रूट के कहने पर बेन स्टोक्स ने रिव्यू लिया. गेंद लग रहा है कि लेग स्टंप मिस करेगी. इसमें अधिक हाईट भी है. अल्ट्राएज में दिखा कि गेंद और बल्ले का कोई कनेक्शन नहीं हुआ है. गेंद लेग स्टंप मिस कर रही है. इंग्लैंड ने अपना दूसरा रिव्यू भी गंवा दिया है.
23.0 ओवर: भारत 68/2 Shubman Gill 45(63) KL Rahul 21(72)
Ind vs Eng Live Score Updates: टी ब्रेक होने वाला है
काफी देर बार मैदान पर धूप दिख रही है. अभी एक छोर से लियाम डॉसन हैं और दूसरे छोर से ब्राइडन कार्स. पिछले 10 ओवरों में 31 रन आए हैं. टीम इंडिया अब भी 244 रन पीछे है. भारत का रन रेट 3 से ऊपर का है. टी ब्रेक में अब अधिक समय बचा नहीं है और भारत की कोशिश टी ब्रेक तक और कोई विकेट गंवाने की नहीं होगी. अभी तक बेन स्टोक्स गेंदबाजी के लिए नहीं आए हैं.
22.0 ओवर: भारत 67/2
Ind vs Eng Live Score: अर्द्धशतक के करीब गिल
शुभमन गिल अर्द्धशतक के करीब हैं. गिल और राहुल के बीच साझेदारी 67 रनों की हो चुकी है. टीम इंडिया इंग्लैंड से अब भी 244 रन पीछे है. गेंद 20 ओवर पुरानी है, लेकिन अब भी हरकत कर रही है. भारत यहां पर कोई विकेट नहीं गंवाना चाहेगा, लेकिन इंग्लैंड की नजरें विकेट पर होंगी.
20.0 ओवर: भारत 67/2. Shubman Gill 45(52) KL Rahul 20(65)
Ind vs Eng Live Score Updates:
शुभमन गिल ने अब जोफ्रा आर्चर की गेंदों पर लगातार चौके जड़े हैं. भारत का स्कोर 50 पार हो चुका है. दोनों के बीच साझेदारी 60 रनों की हो चुकी है. भारत अब भी 251 रन पीछे है. अभी पहाड़ चढ़ना है, भारत को.
17.0 ओवर: भारत 60/2
Ind vs Eng Live Score Updates:
दूसरे सेशन में ड्रिंक्स ब्रेक का ऐलान कर दिया गया है. इंग्लैंड की तरफ से शानदार गेंदबाजी हुई है, लेकिन यह जोड़ी टिकी हुई है. वोक्स और आर्चर ने कई अनप्लेबल डिलवरी डाली हैं. कुछ लूज बॉल भी फेंकी हैं. भारत का स्कोर 50 के करीब है, लेकिन उसे अभी भी लंबा सफल तय करना है. अभी स्टोक्स को भी गेंदबाजी के लिए आना है.
15.0 ओवर: भारत 47/2
Ind vs Eng Live Score Updates: गिल का बड़ा रिकॉर्ड
भारत का स्कोर 50 के करीब है. टीम इंडिया अब भी पहली पारी के आधार पर 266 रन पीछे हैं. अच्छी बात यह है कि भारत का रन रेट 3 के ऊपर है. हालांकि, आसमान में अब भी बादल छाए हुए हैं और गेंदबाजों को मदद मिल रही है. शुभमन गिल (645* रन) अब इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में किसी एशियाई बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 2006 में मोहम्मद यूसुफ के 631 रनों को पीछे छोड़ दिया है.
14.0 ओवर: भारत 45/2
Ind vs Eng Live Updates: गिल के बल्ले से आए बेहतरीन चौके
Ind vs Eng Live Updates: शुभमन गिल इस पारी में शानदार दिख रहे हैं. उन्होंने सामने की ओर दो बेहतरीन चौके जड़े हैं. दूसरी तरफ राहुल संभल कर खेल रहे हैं. दोनों के बीच साझेदारी 36 रनों की हो चुकी है. भारत अब भी 275 रन पीछे है.
12.0 ओवर: भारत 36/2
Ind vs Eng Live Score Updates:
क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर लगातार रॉकेट छोड़ रहे हैं. गेंदबाजी बिल्कुल भी आसान नहीं हो रही है. बादल छाए हुए हैं. गेंद काफी हरकत कर रही है. आर्चर को सीम और स्विंग दोनों मिल रही है. दूसरी तरफ भारतीय बल्लेबाजों ने अभी तक अच्छा संयम दिखाया है और उन्होंने कोई खराब शॉर्ट नहीं खेला है.
11.0 ओवर: भारत 28/2
Ind vs Eng Live Score Updates: अच्छा ओवर भारत के नजरिए से
भारत के लिए नजरिए से अच्छा ओवर है. इस ओवर में गिल के बल्ले से दो बेहतरीन चौके आए. एक डीप प्वाइंट की दिशा में और दूसरा लॉन्ग ऑफ की दिशा में. हालांकि, एक लेग विफोर की भी अपील थी, जिसे अंपायर ने नकार दिया. इस ओवर के कुल 8 रन आए. अब भी 289 रन पीछे.
9.0 ओवर: भारत 22/2
Ind vs Eng Live Score Updates:
शुभमन गिल के बल्ले से आया चौका. खराब गेंद थी, विद ऑफर हुई थी. ऑफ साइड के बाहर शॉर्ट गेंद. कवर की दिशा में खेलकर चार रन बटोरे.
8.1 ओवर: भारत 18/2
Ind vs Eng Live Updates:
कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल संभल कर खेलते हुए दिख रहे हैं. हालांकि, क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर की तरफ से काफी घातक गेंदबाजी हो रही है. शुभमन गिल और केएल राहुल साझेदारी बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
7.0 ओवर: भारत 14/2
Ind vs Eng Live Score Updates:
यह सातवीं बार है जब इंग्लैंड ने टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ 600 से अधिक का स्कोर बनाया है. पिछले छह में से पांच में जीत हुई. अपवाद 2002 का ट्रेंट ब्रिज टेस्ट था: भारत 260 रन पीछे थी, लेकिन खेल बचाने के लिए तीसरी पारी में 115 ओवर (424/8 दिन) बल्लेबाजी की. दूसरे ओवर में भारत का स्कोर 11/2 था. द्रविड़ (115), तेंदुलकर (92) और गांगुली (99) ने इसके बाद भारत की पारी संभाली.
Ind vs Eng Live Score Updates:
एक बार फिर जब इंग्लैंड के गेंदबाज आए हैं तो, लग रहा है कि पिच गेंदबाजों के लिए मददगार है. बल्लेबाजी बिल्कुल भी आसान नहीं लग रही है. टीम इंडिया मुश्किल में है और गिल और केएल राहुल पर बड़ी और अहम जिम्मेदारी है. अब धूप नहीं है. जोफ्रा आर्चर रॉकेट तोड़ रहे हैं.
5.0 ओवर: भारत 6/2
India vs England Day 4 LIVE Score: इंग्लैंड का रिव्यू
इंग्लैंड ने रिव्यू लिया है. इनस्विंग यॉर्कर स्टंप्स पर. आर्चर काफ़ी ज़्यादा उत्साहित हैं और स्टोक्स ने आख़िरकार रिव्यू लिया. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने रिव्यू लिया. टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद पहले बल्ले पर लगी, इसलिए गिल नॉट आउट रहेंगे. हालांकि, करीबी मामला रहा, गेंद बल्ला और पैड दोनों काफ़ी क़रीब रही. इंग्लैंड ने रिव्यू गंवाया.
3.2 ओवर: भारत 1/2
Ind vs Eng Live Score Updates:
आखिरी बार भारत ने टेस्ट में बिना कोई रन बनाए दो विकेट दिसंबर 1983 में चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ गंवाए थे. यह वह पारी थी जिसमें सुनील गावस्कर ने 236* रन बनाए थे - यह एकमात्र मौका था जब उन्होंने टेस्ट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी की थी. 2001 में ईडन गार्डन्स में वीवीएस लक्ष्मण द्वारा इसे पार करने तक यह भारत का सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर बना रहा.
India Vs England LIVE Score: लंच के बाद शुरू हुआ खेल
लंच के बाद एक बार फिर खेल शुरू हो चुका है. इंग्लैंड की कोशिश जल्द से जल्द भारत की पारी को समाप्त करने पर होगी. दूसरी तरफ केएल राहुल और शुभमन गिल की कोशिश भारत को वापसी करवाने पर होगी.
लंच का ऐलान
चलिए लंच का ऐलान हो चुका है. भारत को दूसरी पारी में ऐसी शुरुआत की उम्मीद बिल्कुल नहीं होगी. इंग्लैंड पूरी तरह से कंट्रोल पर है. पहले ही ओवर में दो विकेट झटकर उन्हें अपने शिकंजे को और मजबूत कर दिया है. भारत अब भी 310 रन पीछे है.
Ind vs Eng Live Score Updates: भारत को दूसरा झटका
साई सुदर्शन भी लौटे पवेलियन. भारत को लगातार दूसरा झटका. 0 के स्कोर पर भारत ने दो विकेट गंवा दिए हैं. चौथे स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ गेंद थी. सुदर्शन इसमें उलझ गए कि खेलें या नहीं. आखिरी में छोड़ने का प्रयास किया. लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे गई. स्लिप में खड़े हैरी ब्रूक ने कैच लपका. सुदर्शन खाता भी नहीं खोल पाए.
0.5 ओवर: भारत 0/2.
Ind vs Eng Live Score Updates: जायसवाल को जाना होगा
जायसवाल को जाना होगा. दूसरी पारी में भारत की खराब शुरुआत. गुड लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के करीब. अक्रॉस द लाइन खेलने गए थे. लेकिन बल्ले का मोटा किनारा लगा. स्लिप के पास गई गेंद. यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले लौटे पवेलियन.
0.4 ओवर: भारत 0/1
India Vs England LIVE Score: भारत की दूसरी पारी शुरू
अभी लंच में समय है. ऐसे में भारतीय टीम दूसरी पारी के शुरुआती ओवर लंच से पहले खेलेगी. भारत के लिए जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी क्रीज पर है, जबकि इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स गेंदबाजी की शुरुआत करने आए हैं.
Ind vs Eng Live Score Updates: इंग्लैंड की मैराथन पारी समाप्त
इंग्लैंड की मैराथन पारी समाप्त हुई. जो रूट और बेन स्टोक्स की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने 669 रन बनाए हैं और उसके बाद पहली पारी के आधार पर 311 रनों की बढ़त है. भारत को मैच बचाने के लिए अब कम से कम चार सेशन खेलने होंगे. इंग्लैंड ने पूरी तरह से मैनचेस्टर टेस्ट पर शिकंजा कस लिया है. भारत को आखिरी सफलता जडेजा ने दिलाई. ब्राइडन कार्स 47 रन बनाकर आउट हुए.
जो रूट ने तीसरे दिन जिस आसानी से पारी खेली और रिकॉर्ड्स तोड़े, स्टोक्स ने उसको आज आगे बढ़ाया. एक बार उन्होंने अपना शतक पूरा किया, उसके बाद वह बड़े शॉर्ट खेलने लगे. दिन की शुरुआत से ही वह बाउंड्री बटोरने में सफल रहे. दूसरे छोर पर ब्राइडन कार्स ने भी बड़े शॉर्ट लगाए. इंग्लैंड ने चौथे दिन के पहले सेशन में तीन विकेट गंवाए और उसने 133 गेंदों में 125 रन बटोरे.
157.1 ओवर: इंग्लैंड 669India Vs England LIVE Score: इंग्लैंड का बड़ा स्कोर
इंग्लैंड का स्कोर 660 हुआ. यह इंग्लैंड का ओल्ड ट्रैफर्ड में अब तक का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर है. इंग्लैंड ने 1964 में ऑस्ट्रेलिया के 656/8d स्कोर को पीछे छोड़ा है. भारतीय गेंदबाजों को आखिरी विकेट जल्द से जल्द लेना होगा.
156.0 ओवर: इंग्लैंड 660/9
Ind vs Eng Live Updates: बेन स्टोक्स 141 रन बनाकर आउट
बेन स्टोक्स आखिरकार आउट हुए. स्टोक्स ने इससे पहले वाली गेंद पर छक्का जड़ा था. वो एक बार फिर बड़ा शॉर्ट खेलने गए थे. भारत को नौंवी सफलता मिली है. इसके साथ ही स्टोक्स और ब्राइडन कार्स के बीच 95 रनों की साझेदारी भी टूटी. स्टोक्स 198 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के लगाकर आउट हुए हैं. लेकिन वह अपना काम कर चुके हैं. स्लॉग स्वीप करना चाहते थे लांग ऑन की दिशा में, लेकिन बाउंड्री पर लपके गए.
155.3 ओवर: इंग्लैंड 658/9
Ind vs Eng Live Updates: इंग्लैंड ने शिकंजा कसा
इंग्लैंड ने अब अपना शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है. स्टोक्स तेजी से खेल रहे हैं. इंग्लैंड की बढ़त धीरे-धीरे 300 के करीब है. भारत को नौंवे विकेट की तलाश है. जल्द ही लंच का ऐलान होने वाला है. क्या इंग्लैंड इस पूरे सेशन को खेलकर अगले सेशन में भारत को बल्लेबाजी थमाएगी या और खेलेगी? भारतीय गेंदबाज बुरी तरह से थके हुए लग रहे हैं. टीम इंडिया ने 150 से अधिक ओवर फेंक दिए हैं.
153.0 ओवर: इंग्लैंड 643/8
Ind vs Eng Live Score Updates:
यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड पारी घोषित करती है या फिर भारतीय गेंदबाज 10 विकेट लेने में सफल होते हैं. इंग्लैंड का स्कोर 600 पार हो चुका है, जबकि उसकी बढ़त 256 रनों की हो चुकी है. दूसरी गेंद भी अब पुरानी हो चली है और उससे अधिक मदद नहीं मिल रही है.
India Vs England LIVE Score: बेन स्टोक्स का बड़ा रिकॉर्ड
टेस्ट में 7000 रन और 200 विकेट का डबल
गैरी सोबर्स (8032 रन और 235 विकेट)
जैक्स कैलिस (13289 रन और 292 विकेट)
बेन स्टोक्स (7000* रन और 229 विकेट)*
India Vs England LIVE Score: इंग्लैंड की बढ़त 250 पार
इंग्लैंड की बढ़त 250 पार. स्टोक्स मार रहे हैं. उन्होंने पहले सुंदर को छक्का जड़ा है. जबकि उसकी अगली गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा है. इंग्लैंड तेजी से रन बटोर रहे हैं.
149.0 ओवर: इंग्लैंड 614/8
India Vs England LIVE Score: इंग्लैंड का स्कोर 600 पार
India Vs England LIVE Score: इंग्लैंड का स्कोर 600 पार हो चुका है. ब्राइडन कार्स के बल्ले से चौका आया और इससे इंग्लैंड के 200 रन भी पूरे हो चुके हैं. इंग्लैंड की बढ़त 250 के करीब है. भारत को 9वां विकेट कौन दिलाएगा? भारत को जल्द से जल्द विकेट लेना होगा.
148.0 ओवर: इंग्लैंड 602/8
India Vs England LIVE Score: शतक के बाद स्टोक्स ने बनाए रिकॉर्ड
बेन स्टोक्स इयान बॉथम (5 बार), टोनी ग्रेग (एक बार) और गस एटकिंसन (एक बार) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे इंग्लैंड क्रिकेटर बन गए हैं.
बेन स्टोक्स ने 37 पारियों बाद टेस्ट में लगाया शतक, एक टेस्ट में शतक और पंजा खोलने वाले सिर्फ़ पांचवें कप्तान (आख़िरी कप्तान थे इमरान ख़ान vs भारत, 1983)
एक टेस्ट मैच में शतक + फिफ़र (कप्तान)- डेनिस एटकिंसन (वेस्टइंडीज) बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिजटाउन, 1955
- गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 1966
- मुश्ताक मोहम्मद (पाकिस्तान) बनाम WI, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1977
- इमरान खान (पाकिस्तान) बनाम IND, फैसलाबाद, 1983
- बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) बनाम भारत, मैनचेस्टर, 2025*
Ind vs Eng Live Score: बेन स्टोक्स का शतक
145.3 ओवर: बेन स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक जड़ा है. यह भारत के खिलाफ उनका दूसरा टेस्ट शतक है. 166 गेंदों में उन्होंने अपना शतक जड़ा है. करीब तीन साल बाद उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में शतक जड़ा है. इंग्लैंड 600 के स्कोर के करीब है.
Ind vs Eng Live Score: बेन स्टोक्स शतक के करीब
बेन स्टोक्स अपने टेस्ट करियर के 14वें शतक से सिर्फ एक रन दूर है. इस पूरी सीरीज में उन्होंने गेंद से अपना जलवा दिखाया था और उनका बल्ला खामोश रहा था. लेकिन आज उनके पास इस सीरीज का पहला शतक लगाने का मौका है. सुंदर के आखिरी ओवर में वह सिंगल नहीं ले पाए.
145.0 ओवर: इंग्लैंड 588/8
Ind vs Eng Live Score Updates: बुमराह ने पहली बार लुटाए 100 रन
बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार एक पारी में लुटाए 100 रन. बुमराह ने इससे पहले कभी भी किसी भी पारी में 100 रन नहीं लुटाए थे. पिछला उच्चतम स्कोर उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28.4 ओवर में 99 रन (4 विकेट लेकर) दिया था.
Ind vs Eng Live Score Updates: दूसरे छोर से स्पिन
गिल ने दूसरे छोर से स्पिन लगाने का फैसला लिया. वाशिंगटन सुंदर आए. इस ओवर में उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए. गेंद बहुत हरकत कर रही है. भारत को जल्द से जल्द बाकी के दो विकेट निकालने होंगे. इंग्लैंड की बढ़त 213 रनों की हो चुकी है. स्टोक्स अपने शतक से 8 रन दूर.
141.0 ओवर: इंग्लैंड 571/8
India Vs England LIVE Score: बुमराह के 31 ओवर
यह बुमराह का 31वां ओवर था इस मुकाबले का. बुमराह ने अपने करियर में सिर्फ तीन बार 30 या उससे अधिक ओवर डालें हैं. उन्होंने किसी मैच में सर्वाधिक ओवर 36 डालें हैं. जो इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में चेन्नई टेस्ट में फेंके थे.
Ind vs Eng Live Score Updates: भारत को मिला आठवां विकेट
बोल्ड. भारत को इस विकेट की तलाश थी और बुमराह ने सफलता दिलाई. गेंद डॉसन के अनुसान के साथ कम उछाल के साथ अंदर आई. गुड लेंथ गेंद को डिफेंड करने का प्रयास था, लेकिन गेंद की लाइन को मिस कर गए. डॉसन ने जितना सोचा था, गेंद उतनी नहीं उछली. गेंद सीधे ऑफ स्टंप पर लगी. डॉसन 65 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए.
139.3 ओवर: इंग्लैंड 563/8
Ind vs Eng Live Score Updates: शतक की ओर बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स लगातार शतक की ओर बढ़ रहे हैं. गेंद हरकत उतनी नहीं कर रही है. स्टोक्स को बाउंड्री लगाने में कोई परेशानी नहीं हो रही है. इंग्लैंड की बढ़त 200 की हो चुकी है. सिराज के आखिरी ओवर में 11 रन आए हैं. एक चौका स्टोक्स ने जड़ा, जबकि दूसरा डॉसन ने.
139.0 ओवर: इंग्लैंड 562/7
Ind vs Eng Live Score Updates: इंग्लैंड का स्कोर 550
इंग्लैंड ने 550 का आंकड़ा छू लिया है. जबकि उसकी बढ़त 192 रनों की हो गई है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स धीरे-धीरे अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. दिन का पहला विकेट भारत को कौन दिलाएगा?
137.0 ओवर: इंग्लैंड 550/7
India Vs England LIVE: अच्छा ओवर बुमराह का
बुमराह का अच्छा ओवर रहा. दिन की शुरुआत तो बेहतर हुई है. आज बादल छाए हैं और ओवरकास्ट कंडिशन है. ऐसे में गेंद हरकत करेगी. टीम इंडिया कि कोशिश जल्द से जल्द इंग्लैंड की पारी को समाप्त करने की होगी. दूसरी तरफ इंग्लैंड है और उसकी नजरें अधिक से अधिक बढ़त हासिल करने पर होगी.
Ind vs Eng Live Updates:
ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रन बनाकर भारत पर अपनी बढ़त 186 रन की कर ली थी. खेल समाप्ति के समय बेन स्टोक्स 77 और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर खेल रहे थे.
इंग्लैंड ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत 2 विकेट पर 225 रन से की थी. ओली पोप और जो रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और दिन के पहले सत्र में भारत को एक भी सफलता नहीं लेने दी. दूसरे सत्र की शुरुआत में पोप 128 गेंद पर 71 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद, जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 38वां शतक जड़ा और टेस्ट में सर्वाधिक रनों के मामले में द्रविड़, कैलिस, और पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर जा पहुंचे. रूट ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी में 248 गेंद पर 14 चौकों की मदद से 150 रन बनाए. रूट की पारी के बाद बेन स्टोक्स ने भी कप्तानी पारी खेली, जिनकी बदौलत इंग्लैंड 544 के विशाल स्कोर तक पहुंच सका.
बेन स्टोक्स 134 गेंद पर 77 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टोक्स इससे पहले चोट की वजह से पवेलियन लौट गए थे, लेकिन स्मिथ और वोक्स का विकेट गिरने के बाद वह फिर बल्लेबाजी के लिए आए और नाबाद लौटे. उनके साथ लियाम डॉसन 21 रन पर नाबाद हैं. इससे पहले इंग्लैंड के लिए उनके सलामी बल्लेबाजों जैक क्रॉली ने 84 और बेन डकेट ने 94 रन की पारी खेली थी. भारत के लिए रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, जसप्रीत बुमराह, कंबोज और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिले.
IND vs ENG Live:
शुरू हुआ चौथे दिन का खेल. भारत के लिए बुमराह गेंदबाजी करेंगे, जबकि बेन स्टोक्स और लियाम डॉसन की जोड़ी क्रीज पर है. भारत की कोशिश जल्द से जल्द इंग्लैंड की पारी को समेटने की होगी.
IND vs ENG 4th Test day 4: क्या बारिश बचा पाएगी टीम इंडिया को
नमस्कार, भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन की मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड से हमारी लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. मैनचेस्टर में आज बारिश की संभावना है. फिलहाल बारिश नहीं हो रही है. बादल छाए हुए हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही है. हवा तेज रफ्तार से चल रही है. ऐसे में भारत के गेंदबाजों के पास इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाजों को जल्द आउट करने का मौका होगा.