India vs England Manchester Test Day 2 Highlights: ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने तेज-तर्रार शुरुआत की है. भारत के 358 रनों के जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं. ओली पोप 20 और जो रूट 11 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड भारत से मात्र 133 रन पीछे है.(SCORECARD)
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों जैक क्रॉले और बेन डकेट के बीच पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी हुई. दोनों जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि टेस्ट नहीं, वनडे खेला जा रहा है. दोनों ने 32 ओवर में 166 रन जोड़े. क्रॉले 113 गेंद पर 84 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए. यह साझेदारी रवींद्र जडेजा ने तोड़ी. इसके बाद 197 के स्कोर पर बेन डकेट 94 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अपना पहला टेस्ट खेल रहे अंशुल कंबोज ने आउट किया.
इससे पहले भारत की पहली पारी 358 रनों पर समाप्त हुई थी. भारतीय पारी में तीन अर्धशतक लगे. साई सुदर्शन ने 61, यशस्वी जायसवाल ने 58 और ऋषभ पंत ने 54 रन की पारी खेली. इसके अलावा, ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने अहम 41 रन बनाए.
ऋषभ पंत पहले दिन चोट लगने की वजह से 37 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, लेकिन जब टीम इंडिया को जरूरत पड़ी तो बल्लेबाजी के लिए उतरे और अहम 54 रनों की पारी खेली. दर्द से जूझते और लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी करने वाले पंत के साहस की सभी ने प्रशंसा की.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेने वाले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत को 358 पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. स्टोक्स ने 72 रन देकर 5 विकेट लिए. जोफ्रा आर्चर ने 3 जबकि क्रिस वोक्स और लियाम डॉसन को एक-एक सफलता मिली.
India Tour of England 2025 Highlights: IND vs ENG, 4th Test Match Day 2, Straight from Old Trafford Cricket Ground Manchester
India Vs England LIVE: स्टंप्स का ऐलान
स्टंप्स का ऐलान कर दिया गया है. इंग्लैंड की पारी के दौरान भारतीय गेंदबाद बेअसर नजर आए. बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी की. इस दौरान उन्होंने 5 से अधिक की स्ट्राइक से रन बटोरे. रवींद्र जडेजा ने भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद अंशुल कंबोज ने डकेट को आउट किया. डकेट और क्रॉली शतक से चूक गए. दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर भारत से 133 रन पीछे है. इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर 225 रन बना लिए हैं वो भी सिर्फ 46 ओवरों में. तीसरे सेशन में इंग्लैंड ने 32 ओवरों में 148 रन बटोरे और दो विकेट गंवाए. ओली पोप 42 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि जो रूट 27 गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद हैं.
46.0 ओवर: इंग्लैंड 225/2
Ind vs Eng Live Score Updates:
बेन डकेट और जैक क्रॉली का विकेट मिलने से भारत को यह फायदा मिला है कि इंग्लैंड का स्कोरिंग रेट कम हुआ है. इंग्लैंड का मौजूदा रन रेट 5 से नीचे आया है, जो इस पारी में पहली बार हुआ है.
Ind vs Eng Live Score Updates:
तो अब स्टंप्स होने में अधिक समय है नहीं. भारत एक और विकेट की तलाश में है. जो रूट और ओली पोप की साझेदारी 23 रनों की हो चुकी है. इंग्लैंड अब भारत से केवल 138 रन पीछे है. भारत को तीसरा विकेट चाहिए. क्या बुमराह को सफलता मिलेगी.
45.0 ओवर: इंग्लैंड 220/2
Ind vs Eng Live Score Updates:
अभी एक छोर से अंशुल कंबोज हैं और दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह. भारत एक और विकेट चाहेगा दिन का खेल खत्म होने से पहले तक. क्या बुमराह को मैच का पहला विकेट मिलेगा? इंग्लैंड अब भारत से पहली पारी के आधार पर 144 रन पीछे है.
43.0 ओवर: इंग्लैंड 214/2
Ind vs Eng Live Score Updates: इंग्लैंड का स्कोर 200 पार
इंग्लैंड का स्कोर 200 पार हो चुका है. क्रीज पर अभी जो रूट और ओली पोप मौजूद हैं. भारत दिन का खेल खत्म होने तक एक और विकेट चाहेगा. हालांकि, रनों की गति पर लगान नहीं लगी है. बीते 10 ओवरों में 51 रन आए हैं. दूसरी तरफ इंग्लैंड की कोशिश होगी कि वह बिना कोई विकेट गंवाए अधिक से अधिक रन बटोर ले.
40.0 ओवर: इंग्लैंड 205/2
Ind vs Eng Live Score Updates: कंबोज को मिला मेडन विकेट
अंशुल कंबोज को उनका पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट मिला है. बेन डकेट आउट हुए. शतक से चूक गए डकेट. बैक ऑफ लेंथ गेंद थी, ऑफ स्टंप के बाहर. काफी छोटा फुटवर्क था. रूम भी पर्याप्त नहीं मिला उन्हें. बल्ले का किनारा लेकर गेंद विकेटकीपर के हाथों में गई. कम्बोज ने काम किया. डकेट ने 100 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में उन्होंने 13 चौके लगाए.
38.1 ओवर: इंग्लैंड 197/2
Ind vs Eng Live Score Updates:
इंग्लैंड का स्कोर 200 से 3 रन दूर है. डकेट अपने शतक से 6 रन दूर है. अभी एक छोर से रवींद्र जडेजा हैं और दूसरे छोर से अंशुल कंबोज. भारत को यहां पर दूसरे विकेट की तलाश है.
38.0 ओवर: इंग्लैंड 197/1
India Vs England LIVE: भारत की नजरें दूसरे विकेट पर
जडेजा के विकेट लेने के बाद से भारतीय खिलाड़ी जोश में नजर आ रहे हैं. भारत अब दिन का खेल खत्म होने से पहले दो और विकेट लेना चाहेगा. इंग्लैंड धीरे-धीरे 200 के स्कोर की तरफ बढ़ रहा है. डकेट अपने शतक से सिर्फ 16 रन दूर हैं. कौन दिलाएगा भारत को दूसरा विकेट.
34.0 ओवर: इंग्लैंड 178/1
Ind vs Eng Live: रवींद्र जडेजा ने दिलाई सफलता
Ind vs Eng Live: आखिरकार भारत के विकट का खाता खुल गया है. रवींद्र जडेजा ने अपना काम कर दिया है. जैक क्रॉली को जाना होगा. ओवर की आखिरी गेंद थी. क्रॉली खराब शॉर्ट खेलकर आउट हुए. स्लिप पर खड़े केएल राहुल ने कोई गलती नहीं की. क्रॉली ने 113 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली. नो बॉल के चलते जडेजा को अतिरिक्त गेंद फेंकनी पड़ी थी और इसमें उन्हें विकेट मिला. चौथे स्टंप से बाहर होती हुई गेंद थी. शरीर से दूर ऑफ साइड में पुश करने का प्रयास था. थर्ड अंपायर के पास जाया गया, यह देखने के लिए की कैच क्लीन है या नहीं. यह क्लीन कैच है. क्रॉली को जाना होगा.
32.0 ओवर: इंग्लैंड 166/1
Ind vs Eng Live Score Updates: दिन के आखिरी घंटे का खेल बाकी
तीसरे सेशन में ड्रिंक्स ब्रेक का ऐलान कर दिया गया है. इंग्लैंड पूरी तरह से कमाडिंग पोजिशन में है. मैच पर उसका कंट्रोल है. दोनों सलामी बल्लेबाजों- जैक क्रॉली और बेन डकेट, अपना अर्द्धशतक जड़ चुके हैं और वो धीरे-धीरे अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. भारत को यहां पर एक विकेट की जरूरत है. दोनों ने 30 ओवरों के अंदर ही इंग्लैंड को 150 पार पहुंचा दिया है. अगर दोनों ऐसे ही खेलते रहे तो दिन का खेल खत्म होने से पहले तक इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर करीब 125 रन पीछे रह सकता है. अभी इंग्लैंड भारत से 202 रन पीछे है. भारत की नजरें पहले विकेट पर
30.0 ओवर: भारत 156/0
Ind vs Eng Live Score Updates: इंग्लैंड का स्कोर 150 पार
इंग्लैंड का स्कोर 150 पार हो चुका है. डकेट ने सिराज के ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ा है. डकेट और क्रॉली दोनों ही अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. भारत को यहां पर जल्द से जल्द एक विकेट चाहिए. टीम इंडिया तेजी से पिछड़ती जा रही है.
29.0 ओवर: इंग्लैंड 153/0
India Vs England LIVE Score:
सिराज के आखिरी ओवर से आए 5 रन. इंग्लैंड का स्कोर 150 के करीब है. बीते 10 ओवरों में 52 रन आए हैं. इंग्लैंड का रन रेट पूरी पारी में अभी तक 5 से नीचे नहीं आया है. वह लगातार 5 से ऊपर बना हुआ है. भारत को जल्द से जल्द विकेट हासिल करना होगा. इंग्लैंड अब 214 रन पीछे है.
27.0 ओवर: इंग्लैंड 144/0
India Vs England LIVE Score: जडेजा का मंहगा ओवर
जब बेन डकेट 26 के स्कोर पर खेल रहे थे, तब जैक क्रॉली ने अपना पहला रन लिया था. लेकिन अब वह उनसे आगे है. क्रॉली फील्ड को खेल रहे हैं. इंग्लैंड तेजी से 150 के स्कोर की तरफ बढ़ रही है. क्रॉली अपने शतक की ओर अग्रसर. रवींद्र जडेजा के आखिरी ओवर में क्रॉली ने दो चौके और एक छक्के जड़ा हैं. अभी डेढ़ घंटे का समय बाकी है स्टंप्स का ऐलान होने में.
26.0 ओवर: इंग्लैंड 139/0
Ind vs Eng Live Score Updates: बाउंड्री आते जा रही है
भारतीय गेंदबाज रनों की गति नहीं रोक पा रहे हैं. एक भी छोर से दवाब बनेगा को विकेट की संभालवा होगी. लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है. शार्दुल के आखिरी ओवर में 8 रन आए हैं. डकेट का स्ट्राइक रेट 100 रन के करीब है. इंग्लैंड अब भारत से केवल 239 रन पीछे है. इंग्लैंड धीरे-धीरे 150 के स्कोर की तरफ बढ़ रहा है.
23.0 ओवर: भारत 119/0
Ind vs Eng Live Score:
भारत को पहली सफलता की तलाश है. यह कौन दिलाएगा? शार्दुल एक बार फिर अटैक पर हैं. भारतीय गेंदबाजों का मैच देखिए. समझ पाएंगे कि किस एरिया में गेंदबाजी हो रही है. पहले विकेट के लिए अब 111 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
22.0 ओवर: भारत 111/0
Ind vs Eng Live Score Updates: जैक क्रॉली का भी अर्द्धशतक
बेन डकेट के बाद जैक क्रॉली ने भी अर्द्धशतक जड़ा है. भारतीय गेंदबाज एकदम से बेबस नजर आ रहे हैं. पिच से कोई मदद नहीं मिल रही है. क्रॉली ने 72 गेंदों में अपना अर्द्धशतक जड़ा है. भारत को यहां विकेट की जरूरत है.
20.5 ओवर: 109/0
Ind vs Eng Live Updates:
दुनिया में केवल दो बल्लेबाज हैं जिनका 2024 की शुरुआत के बाद से बुमराह के खिलाफ 50 से अधिक का औसत है. सैम कोन्स्टास और जैक क्रॉली.
Ind vs Eng Live Updates: इंग्लैंड का स्कोर 100 पार
भारतीय गेंदबाज विकेट को तरस गए हैं. इंग्लैंड का स्कोर 100 पार हो चुका है. भारत को अभी तक पहली सफलता नहीं मिली है. बेन डकेट अपना अर्द्धशतक पूरा कर चुके हैं जबकि क्रॉली अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. इंग्लैंड 5 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बना रही हैं.
19.0 ओवर: भारत 98/0
Ind vs Eng Live Score Updates: बेन डकेट का अर्द्धशतक
बेन डकेट का अर्द्धशतक हो चुका है. सिर्फ 46 गेंदों में यह पचासा आया है. इंग्लैंड का स्कोर 100 के करीब है. भारत को जल्द से जल्द विकेट की जरूरत है.
18.1 ओवर: भारत 98/0
India Vs England LIVE Score:
अभी एक छोर से शार्दुल ठाकुर हैं और दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह हैं. भारत की नजरें विकेट पर हैं. इंग्लैंड की सलामी जोड़ी तेजी से रन बटोर रही है. अगर दोनों ऐसे ही खेलते रहे तो भारत से तेजी से मैच फिसलता जाएगा. बेन डकेट अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं.
16.0 ओवर: भारत 86/0
IND vs ENG LIVE SCORE, 4th Test, Day 2: दूसरे दिन के आखिरी सेशन का खेल शुरू
IND vs ENG LIVE SCORE, 4th Test, Day 2: टी ब्रेक के बाद दूसरे दिन के आखिरी सेशन का खेल शुरू
India Vs England LIVE Score: टी ब्रेक का ऐलान
टी ब्रेक हो चुका है. भारत को कोई विकेट नहीं मिला है. इंग्लैंड ने इस सेशन में पूरी तरह से डॉमिनेट किया है. इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर अभी भी भारत से 281 रन पीछे है. भारत की कोशिश टी ब्रेक के बाद विकेट की होगी. इंग्लैंड की बल्लेबाजी किस तरह से रही है उसका अंदाजा इसी से लगाइए कि उसने 14 ओवर में 77 रन बटोर लिए हैं. इंग्लैंड ने 5.5 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
14.0 ओवर: इंग्लैंड 77/0
India Vs England LIVE Score:
धूप खिलने के बाद से लग रहा है कि जब भारत बल्लेबाजी कर रहा था तब से यह पूरी तरह से अलग पिच थी और अब पूरी तरह से अलग पिच रही. भारतीय गेंदबाजों की लेंथ भी उतनी अच्छी नहीं है. इंग्लैंड पूरी तरह से डॉमिनेट कर रहा है.
12.0 ओवर: 62/0
Ind vs Eng Live Score Updates: इंग्लैंड के 50 रन पूरे
इंग्लैंड के 50 रन पूरे हुए. खिली धूप में स्विंग नहीं मिल पा रही है. कंबोज एक बार फिर वापसी कर रहे हैं. भारत को स्विंग नहीं मिल रही है.
10.1 ओवर: इंग्लैंड 50/0
India Vs England LIVE Score:
धूप खिली हुई है और भारतीय गेंदबाजों को बिल्कुल भी स्विंग नहीं मिल रही है. टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी परिस्थितियां एकदम बदल गई है. गेंदबाजी में बदलाव हुआ. कंबोज की जगह सिराज आए. लेकिन स्थिति नहीं बदली.
10.0 ओवर: इंग्लैंड 49/0
Ind vs Eng Live Score Updates: भारत को विकेट की तलाश
भारत को विकेट की तलाश है. बेन डकेट और जैक क्रॉली की सलामी जोड़ी डटी हुई है. दोनों संयम से खेल रहे हैं. अच्छी गेंदों को सम्मान दे रहे हैं. हालांकि, भारत की तरफ से उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं हो रही है. भारत को जल्द से जल्द विकेट लेना होगा.
8.0 ओवर: इंग्लैंड 36/0
Ind vs Eng Live Score Updates:
पहले 5 ओवरों का खेल हो चुका है. एक छोर से जसप्रीत बुमराह हैं और दूसरे छोर से अंशुल कंबोज हैं. इंग्लैंड की सलामी जोड़ी को रन बनाने के लिए अभी अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ा है. भारत की कोशिश जल्द से जल्द इस साझेदारी को तोड़ने की होगी.
5.0 ओवर: भारत 24/0
Ind vs Eng Live Updates:
इंग्लैडं की पारी शुरू हुई. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे, जबकि जैक क्रॉली और बेन डकेट बल्लेबाजी के लिए आए हैं.
भारत की पारी समाप्त
भारत की पारी समाप्त हुई. जो रूट के कहने पर बेन स्टोक्स ने रिव्यू लिया और अंपायर ने माना यह आउट है. भारत 358 पर ऑल-आउट. जो रूट के कहने पर बेन स्टोक्स ने रिव्यू लेने का फैसला लिया. रूट कंफर्म थे, लेकिन बाकी अन्य खिलाड़ियों ने कोई उत्साह नहीं दिखाया. स्टोक्स ने रिव्यू लिया. अल्ट्राएज में दिखा कि गेंद ग्लव्स में लगी है. इसके साथ ही भारतीय पारी समाप्त हुई. पंत की साहसी पारी से भारत 358 रन बनाने में सफल हुए. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने पांच विकेट लिए हैं.
114.1 ओवर: भारत 358
Ind vs Eng Live Score Updates: भारत का स्कोर 350 पार
भारत का स्कोर 350 पार हो चुका है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की आखिरी जोड़ी क्रीज पर है. सिराज ने ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा है. भारत चाहेगा कि जितने अधिक से अधिक रन आए, आते जाए.
114.0 ओवर: भारत 358/9
Ind vs Eng Live Score Updates: ऋषभ पंत आउट
Ind vs Eng Live Score Updates: ऋषभ पंत बोल्ड. जोफ्रा आर्चर की शानदार गेंद से पंत का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया. गुड लेंथ गेंद थी. पंत बैकफुट पर खेलने गए. गेंद की लाइन को पूरा मिस कर गए. गेंद उतनी बाउंस नहीं हुई, जितना पंत सोच रहे थे. ऑफ स्टंप पूरी तरह उखड़ गया. पंत पवेलियन लौट रहे हैं और दर्शक तालियां बजा रहे हैं. पंत की साहसी पारी का अंत हुआ. वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसी साहसिक पारी काफी कम देखने को मिली है. पंत 75 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए.
112.3 ओवर: भारत 354/9
Ind vs Eng Live Score Updates: भारत के लिए सबसे अधिक छक्के
ऋषभ पंत टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आए. उनके नाम अब 90 छक्के हो गए हैं. वीरेंद्र सहवाग के नाम भी टेस्ट में 90 छक्के हैं.
India Vs England LIVE Score: ऋषभ पंत का बड़ा रिकॉर्ड
ऋषभ पंत ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अब पंत इंग्लैंड की सरजमीं पर किसी एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड एलेक स्टीवर्ट के नाम था, जिन्होंने 1998 में 465 रन बनाए थे.
India Vs England LIVE: ऋषभ पंत ने जड़ा अर्द्धशतक
ऋषभ पंत ने चौके के साथ अपना अर्द्धशतक पूरा किया. उन्होंने 69 गेंदें ली हैं. पंत पैर में फ्रैक्चर के बावजूद खेल रहे हैं. भारत 400 के स्कोर तक पहुंचेंगे कि नहीं यह इस पर निर्भर करेगा कि पंत कितनी देर और खेलेंगे. पंत शानदार पारी खेल रहे हैं.
111.1 ओवर: भारत 352/8
Ind vs Eng Live Score Updates: कंबोज लौटे पवेलियन
बेन स्टोक्स को इस ओवर में दूसरी सफलता मिली. डेब्यू पर अंशुल कंबोज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. गुड लेंथ गेंद चौथे स्टंप पर. उछाल के साथ बाहर गई. बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर स्मिथ के हाथों में गई गेंद. इसके साथ ही बेन स्टोक्स ने पंजा जड़ा. 8 साल बाद यह पंजा आया है. भारत मुश्किल में.
109.5. ओवर: भारत 337/8
India Vs England LIVE Score: भारत को सातवां झटका लगा
भारत को सातवां झटका लगा है. शॉर्ट गेंद थी. पुल लगाने गए सुंदर. उन्होंने पहले दिन सुदर्शन को इसी तरह से जाल में फंसाया था. राउंड द विकेट आए थे. सुंदर बड़ा शॉर्ट लगाने गए. हालांकि, बल्ले का ऊपरी हिस्सा लगा. लेकिन बाउंड्री लाइन पर क्रिस वोक्स ने कोई गलती नहीं की. सुंदर 90 गेंदों में दो चौके लगाकर 27 रन बनाकर आउट हुए.
109.2 ओवर: भारत 337/7
India Vs England LIVE Score: धूप निकली है
चलिए हल्की धूप निकली है अभी. इस बीच ऋषभ पंत ने अपना बैच चेंज किया है. स्टोक्स और आर्चर अभी अटैक करते रहेंगे. भारत धीरे-धीरे 350 के स्कोर की तरफ बढ़ रहा है.
109.0 ओवर: भारत 336/6
India Vs England LIVE Score:
जब पंत बल्लेबाजी को आ रहे थे, तब देखिए स्टेडियम का कैसा माहौल था.
India Vs England LIVE Score: पंत की चोट को निशाने बनाने की कोशिश
बेन स्टोक्स ने इस ओवर में ऋषभ पंत की चोट को निशाना बनाने की कोशिश की है. दो गेंद कम से कम उनकी चोट को निशाना बनाकर फेंकी गई थी. हालांकि, पंत अभी तक बचने में सफल रहे हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर चौका आया है.
108.0 ओवर: भारत 333/6
Ind vs Eng Live Score Updates: बाल-बाल बचे सुंदर
वाशिंगटन सुंदर बाल-बाल बचे हैं. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की थी. अंपायर ने नकारा. इसके बाद बेन स्टोक्स ने रिव्यू लेने का फैसला लिया. गेंद पड़कर सीधी रही और बल्ले को बीट करती हुई पैड पर लगी. अल्ट्राएज में दिखा कि बल्ले और गेंद का कोई कनेक्शन नहीं हुआ. रिव्यू में दिखा कि गेंद ऑफ स्टंप को तो हिट कर रही थी, क्योंकि इम्पैक्ट ऑफ साइड के बाहर था, ऐसे में अंपयार्स कॉल के चलते बचे वाशिंगटन सुंदर.
106.4 ओवर: भारत 322/6
Ind vs Eng Live Score Updates:
वाशिंगटन सुंदर ने संभल कर खेलना जारी रखा है. बारिश के चलते समय बर्बाद नहीं हुआ है. लंच के बाद के पहले ओवर में सिर्फ एक रन आए हैं.
106.0 ओवर: भारत 322/6
Ind vs Eng Live Score Updates: लंच के बाद फिर शुरू हुआ खेल
लंच के बाद फिर शुरू हुआ खेल. बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए लंच के बाद पहला ओवर फेंकने आए हैं. देखना मजेदार होगा कि ऋषभ पंत किस क्या नजरिया अपनाते है बल्लेबाजी को लेकर. बादल छाए हुए हैं.
Ind vs Eng Live Score Updates: लंच के बाद पंत पर होगी निगाहें
बारिश तेज हो रही है. पहले ही परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए मुश्किल है और यह बारिश इसे और कठिन बना देगी. भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उसने 300 का स्कोर पार कर लिया है. ऋषभ पंत लंच के बाद किस तरह से बल्लेबाजी करेंगे, यह देखना मजेदार होगा. ऐसे बादल छाए रहने की स्थिति में, इंग्लैंड के गेंदबाज लंच के बाद के सत्र में कुछ मदद पाने में सक्षम हो सकते हैं. अभी, पिच पर केवल होवर कवर है, स्क्वायर पूरी तरह से कवर नहीं है.
बारिश आई, लंच लाई
बारिश के कारण खेल रोक दिया गया है और इसके साथ ही लंच का ऐलान कर दिया गया है. भारत 6 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना चुका है. इस सेशन में भारत ने 22 ओवर में 57 रन बनाए हैं और टीम इंडिया ने दो विकेट गंवाए हैं. सुबह भी बारिश हुई थी. बारिश के चलते तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. ताजा अपडेट यह है कि मैनचेस्टर में बारिश तेज हो चुकी है. स्टोक्स अपना ओवर फेंकने के लिए तैयार थे, लेकिन अंपायर ने खेल रोकने का फैसला लिया.
105.0 ओवर: भारत 321/6
India Vs England LIVE Score:
ऋषभ पंत फ्रैक्चर पैर के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. हालांकि, फिर भी वह सिंगल लेने ले नहीं चूक रहे हैं. मैदान पर काले बादल घाए हुए हैं और फ्ल्ड लाइट्स जलाई जा चुकी है. पंत को देखकर कोई नहीं कह पाएगा कि वह कल अपने पैर पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. हालांकि, उन्हें दिक्कत है, लेकिन वह बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत धीरे-धीरे 350 के स्कोर की तरफ बढ़ रहा है.
104.0 ओवर: भारत 317/6
Ind vs Eng Live Score Updates:
Ind vs Eng Live Updates: चोटिल पैर के साथ आ रहे हैं ऋषभ पंत
ऋषभ पंत बल्लेबाजी को आ रहे हैं. पूरा स्टेडियम जोश में है. कल वह चोटिल होने के बाद अपने पैर पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. उनके चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है. ऋषभ पंत बल्लेबाजी को आए. देखना होगा कि अब कैसी गेंदबाजी होती है. वह पैर में फ्रैक्चर के बावजूद भी अपनी टीम के लिए लड़ना चाहते हैं.
शार्दुल ठाकुर आउट
भारत को छठा झटका लगा है. शार्दुल ठाकुर आउट हुए. ठाकुर अर्द्धशतक से चूक गए. उन्होंने 88 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली है.
Ind vs Eng Live: 100 ओवर पूरे हुए
शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर के बीच साझेदारी 47 रनों की हो चुकी है. बीते 10 ओवरों में 34 रन आए हैं. बीते कुछ ओवरों से भारतीय बल्लेबाज लगातार रन बटोरने में सफल हुए हैं. दोनों अधिक जोखिम नहीं उठा रहे हैं. इंग्लैंड ने गेंदबाजों ने आज लेंथ गेंद अधिक फेंकी है, जबकि शॉर्ट गेंद काफी कम फेंकी गई हैं. भारत धीरे-धीरे 350 के स्कोर की तरफ बढ़ रहा है.
100.0 ओवर: भारत 313/5
Ind vs Eng Live Score Updates: ड्रिंक्स ब्रेक का हुआ ऐलान
ड्रिंक्स ब्रेक का ऐलान कर दिया गया है. आर्चर भारतीय बल्लेबाजों के लिए टॉर्चर रहे हैं, दूसरे दिन के पहले घंटे में. वह 140+ से अधिक गेंदबाजी नहीं कर रहा थे, लेकिन वह एक टाइट लाइन से गेंदबाजी करते रहे. दूसरी नई गेंद से उन्हें स्विंग और सीम दोनों मूवमेंट मिल रहे हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाजों को उनका सामना करने में दिक्कत हो रही है. वोक्स भी कई मौकों पर बल्लेबाजों को बीट करने में सफल हुए हैं. दूसरी तरफ भारतीय बल्लेबाजों ने भी धैर्य दिखाया है और टीम इंडिया का स्कोर 300 पार हो चुका है. क्या वे 350 तक पहुंच सकते हैं? इस पिच पर अभी भी गेंदबाजों के लिए काफी मदद है.
96.0 ओवर: भारत 306/5
India Vs England LIVE: इंग्लैंड ने गंवाया रिव्यू
इंग्लैंड ने अपना रिव्यू गंवा दिया है. कॉट बिहाइंड की अपील थी. जिसे अंपायर ने नकारा. लेंथ गेंद थी, जिसे डिफेंड करने का प्रयास था. लेकिन गेंद अतिरिक्त उछाल से साथ अंदर आई. स्टोक्स ने लंबी चर्चा के बाद रिव्यू करने का फैसला लिया. आवाज थी. अल्ट्राएज में दिखा कि गेंद और बल्ले का कोई कनेक्शन नहीं हुआ था और गेंद शार्दुल के कंधे में लगकर गई थी. इंग्लैंड ने अपना रिव्यू गंवाया.
96.0 ओवर: भारत 306/5 शार्दुल ठाकुर 39(74) वॉशिंगटन सुंदर 11(37)
India Vs England LIVE: भारत का स्कोर 300 पार
दूसरी नई गेंद से छह ओवर डाल चुके हैं दोनों गेंदबाज. दूसरी तरफ टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में ऋषभ पंत मौजूद हैं. भारत का स्कोर 300 पार हो चुका है. शार्दुल धीरे-धीरे अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं.
95.0 ओवर: भारत 302/5 Washington Sundar 11(37) Shardul Thakur 35(68)
Ind vs Eng Live Updates: बीसीसीआई का आया अपडेट
मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगने वाले ऋषभ पंत शेष मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं निभाएंगे. ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे. अपनी चोट के बावजूद, ऋषभ पंत दूसरे दिन टीम में शामिल हो गए हैं और टीम की आवश्यकताओं के अनुसार बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध होंगे.
Ind vs Eng Live Score Updates: बाएं हाथ के पांच बल्लेबाज
वाशिंगटन सुंदर इस पारी में भारत के लिए पांचवें बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम प्लेइंग इलेवन में पांच बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ टेस्ट मैच खेल रही है.
India Vs England LIVE: काफी डिफेंसिव है भारतीय बल्लेबाज
भारतीय बल्लेबाजी काफी डिफेंसिव खेल रहे हैं. हालांकि, खराब गेंदों पर वह रन ले रहे हैं.भारत 300 के स्कोर से 12 रन दूर हैं. शार्दुल ठाकुर धीरे-धीरे अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. इंग्लैंड की नजरें दिन के दूसरे विकेट पर हैं.
92.0 ओवर: भारत 288/5
ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी संभव
रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ पंत के सीरीज से बाहर होने के चलते ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है और वो भारत के उपकप्तान को रिप्लेस कर सकते हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और दौरा करने वाली टीम प्रबंधन ने अभी तक पंत की चोट की गंभीरता और अगले सप्ताह पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए उनकी अनुपलब्धता पर औपचारिक रूप से घोषणा नहीं की है. लेकिन 31 जुलाई से शुरू होने वाले ओवल टेस्ट से पंत के बाहर होने से बीसीसीआई द्वारा इस पहलू पर ज्यादा समय लेने की संभावना नहीं है.
ईशान ने नॉटिंघमशायर के लिए एक अल्पकालिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए और यॉर्कशायर और समरसेट के खिलाफ प्रभावशाली 87 और 77 रन बनाए. हालांकि, माना जा रहा है कि वह भारत लौट आए हैं.
अगर उन्हें टीम में शामिल किया जाता है, तो यह 'कीपर' के लिए एक 'दूसरा मौका' होगा, जो वनडे मैच में दोहरा शतक बनाने के बावजूद भारतीय टीम में जगह बनाने से चूक गया. घरेलू प्रतिबद्धता का सम्मान नहीं करने के लिए बीसीसीआई ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया था और आखिरी बार उन्होंने नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.
IND vs ENG Live: ऋषभ पंत पूरी सीरीज से बाहर
मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के शुरुआती दिन रिटायर हर्ट हुए ऋषभ पंत के दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है, इस चोट को ठीक होने में दो महीने तक का समय लग सकता है. भारत के उप-कप्तान को पहले दिन अंतिम सत्र के दौरान चोट लगी थी, जब क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स-स्वीप करने का प्रयास करते समय उनके दाहिने पैर में चोट लग गई थी.
वह उस समय 37 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और इंग्लैंड ने एलबीडब्ल्यू के लिए रेफरल भी मांगा, लेकिन रीप्ले में अंदरूनी किनारे की पुष्टि हुई. हालांकि, 27 वर्षीय खिलाड़ी बल्लेबाजी जारी नहीं रख सका और उसे मैदान से बाहर ले जाने के लिए एक मेकशिफ्ट एम्बुलेंस की जरूरत पड़ी.
बाद में स्कैन में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई, हालांकि पंत ने टीम कैंप नहीं छोड़ा है. यह पूछे जाने पर कि क्या वह टेस्ट में बल्लेबाजी करेंगे, उनके करीबी सूत्र ने कहा कि यह संभव है.
रिपोर्ट्स के अनुसार,"फिलहाल, वह अपने पैर पर दबाव डालने में असमर्थ है - जैसा कि सभी ने देखा, उसे कल मैदान से बाहर कर दिया गया था. लेकिन वह दृढ़ है, और उसे जानते हुए भी, वह अभी भी बल्लेबाजी करने आ सकता है, कौन जानता है. उसने कहा, बहुत कुछ केवल उसके इरादे पर नहीं, बल्कि चिकित्सा सलाह पर निर्भर करेगा."
अगर पंत भारत के लिए बल्लेबाजी को नहीं आते हैं तो भारत इस मैच में दूसरी पारी में एक बल्लेबाजी की कमी खलेगी. हालांकि, फील्डिंग के दौरान ध्रुव जुरेल कीपिंग करते दिख सकते हैं.
IND vs ENG Live: सुंदर-शार्दुल पर जिम्मेदारी
जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स अभी अटैक पर हैं इंग्लैंड की तरफ से. सुंदर और शार्दुल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है, जिनकी कोशिश लंच से पहले और कोई विकेट खोने की नहीं होगी. जोफ्रा आर्चर ने दूसरी नई गेंद से जडेजा का शिकार किया है. भारत धीरे-धीरे 300 के स्कोर की तरफ बढ़ रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि लंच से पहले तक भारत क्या 300 का स्कोर पार कर पाता है या नहीं.
89.0 ओवर: भारत 278/5
IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Updates: मुश्किल में टीम इंडिया
ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद अब टीम इंडिया के पास एक बल्लेबाज की कमी खलती हुई दिखाई दे रही है, पंत को लेकर खबर है की वो इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट से बाहर रहेंगे और इसके साथ ही वो अगले 6 हफ्ते मैदान से दूर रह सकते हैं
IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Updates: टीम इंडिया को लगा पांचवा झटका
टीम इंडिया को लगा पांचवा झटका, जडेजा 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Updates: दूसरे दिन का खेल शुरू
टीम इंडिया ने शुरू किया दूसरे दिन का खेल
IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Updates: मेनचेस्टर में मौसम हुआ खराब
मेनचेस्टर में दूसरे दिन का खेल शुरू होने वाला है, इससे पहले वहां हल्की बूंदा बांदी हो रही है.