1 hour ago

India vs England, 2nd Test, Day 2 Highlights : शुभमन गिल के ऐतिहासिक दोहरे शतक के बाद आकाशदीप और सिराज की गेंदबाजी के चलते भारत बर्मिंघम में हो रहे सीरीज के दूसरे मैच के दूसरे दिन स्टंप्स पर ड्राइविंग सीट पर है. दिन का खेल खत्म होने पर, इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं और वह पहली पारी के आधार पर भारत से अभी भी 510 रन पीछे हैं. दिन के आखिरी सेशन में भारत की पारी समाप्त होने के बाद बल्लेबाजी को आई इंग्लैंड को आकाश दीप मे लगातार दो गेंदों पर दो झटके दिए. बुमराह की जगह इस मुकाबले में खेल रहे आकाश दीप ने बेन डकेट और ओली पोप को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा. इसके बाद सिराज ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई और उन्होंने क्रॉली को अपने जाल में फंसाया, जो 19 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए.  (SCORECARD)

शुभमन गिल का ऐतिहासिक दोहरा शतक

कप्तान शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. उन्होंने 311 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा. चार सेशन से अधिक बल्लेबाजी करते हुए गिल ने 387 गेंदों में 30 चौके और तीन छक्कों के दम पर 269 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़े. गिल इंग्लैंड में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर करने वाले भारतीय हो गए हैं. इसके अलावा इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं. वहीं अपनी पारी के दौरान उन्होंने बतौर भारतीय कप्तान सबसे बड़ा स्कोर करने के मामले में कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ा.

जडेजा और सुंदर के साथ निभाई शतकीय साझेदारी

भारत ने एक समय मैच में 211 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे और लग रहा था कि भारत बमुश्किल 350 का स्कोर कर पाएगी. लेकिन फिर गिल और जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए 203 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद शुभमन गिल ने सातवें विकेट के लिए वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी कर परिस्थितियां पूरी तरह से बदल दी. रवींद्र जडेजा भले ही अपने शतक से चूक गए, लेकिन आउट होने से पहले वो अपना काम कर चुके थे. रवींद्र जडेजा ने 137 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के के दम पर 89 रनों की पारी खेली. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 103 गेंदों में 42 रन बनाए.

आकाश दीप ने इंग्लैंड को दिए दोहरे झटके

वहीं दिन के अंत में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 25 के स्कोर पर ही तीन झटके दिए.  आकाश दीप ने मैच के तीसरे ही ओवर में इंग्लैंड को दोहरे झटके दिए. जिस पिच पर इंग्लैंड के गेंदबाज पूरे दिन कोई मदद नहीं खोज पाए, उसी पर आकाश दीप ने बेन डकेट और ओली पोप को लगातार गेंदों में पवेलियन की राह दिखाई. बेन डकेट का कैच तीसरी स्लिप पर खड़े शुभमन गिल ने लपका तो केएल राहुल ने ओली पोप का कैच लपका. लेकिन इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने दिन का खेल खत्म होने तक 52 रनों की साझेदारी की और इंग्लैंड को कोई और झटका नहीं लगने दिया.

India Tour of England 2025: India vs England Highlights, 2nd Test Match Day 1, Straight from  Edgbaston, Birmingham 

Jul 03, 2025 23:06 (IST)

IND vs ENG Live:

स्टंप्स का ऐलान हुआ. इंग्लैंड 77/3, पहली पारी के आधार पर 510 रन पीछे. जो रूट 37 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद, तो हैरी ब्रूक 53 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं. रूट और हैरी के बीच चौथे विकेट के लिए साझेदारी 52 रनों की हो गई है.

Jul 03, 2025 23:02 (IST)

IND vs ENG Live:

स्टंप्स होने वाला है. दिन के तीन ओवर और बचे हैं, लेकिन लगता नहीं है कि तीनों ओवर हो पाएंगे. हैरी ब्रूक ने आखिरी ओवर में कोशिश की कि भारत को एक और ओवर ना मिले. जबकि जडेजा ने तेजी से ओवर डाला और कोशिश की कि एक और ओवर मिले. यह स्टंप्स से पहले का आखिरी ओवर हो सकता है.
19.0 ओवर: इंग्लैंड  72/3

Jul 03, 2025 23:00 (IST)

IND vs ENG Live:

जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच साझेदारी पनप रही है. भारत को इस साझेदारी को तोड़ने की जरूरत है.  भारत की कोशिश दिन का खेल खत्म होने से पहले तक एक और विकेट हासिल करने की होगी. गेंदबाजी में बदलाव हुआ है. अब एक छोर से प्रसिद्ध हैं और दूसरे छोर से नीतीश कुमार रेड्डी. 
15.0 ओवर: इंग्लैंड 66/3 Joe Root 16(25) Harry Brook 22(34)

Jul 03, 2025 22:39 (IST)

IND vs ENG Live:

हैरी ब्रूक काउंटर अटैक कर रहे हैं. वह आगे बढ़कर शॉट लगाने से चूक नहीं रहे हैं. इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवाए हैं. ऐसे में उसके लिए मुश्किल स्थिति है. दिन के आखिरी ओवर चल रहे हैं. भारतीय गेंदबाजों के पास एक मौका है, विकेट लेने का.
13.0 ओवर:  इंग्लैंड 55/3

Jul 03, 2025 22:30 (IST)

IND vs ENG Live: इंग्लैंड ने छुआ 50 का आंकड़ा

इंग्लैंड ने छुआ 50 का आंकड़ा. हैरी ब्रूक ने आगे बढ़कर छक्का जड़ा है. जिस स्थिति में इंग्लैंड हैं, उसमें यह शॉट असाधाराण की कैटेगरी में आए. मिडिल स्टंप पर लेंथ गेंद थी. 
11.3 ओवर: इंग्लैंड 50/3

Jul 03, 2025 22:22 (IST)

IND vs ENG Live: आखिरी घंटे का खेल बचा है

तीसरे सेशन में ड्रिंक्स ब्रेक का समय हुआ. इस पूरे घंटे में भारत, इंग्लैंड पर हावी रहा. इंग्लैंड ने शुरुआती 10 ओवरों में 33 रन बनाए हैं, लेकिन उसने तीन विकेट गंवा दिए हैं. दिन के 12 ओवरों का खेल बाकी हैं.  आकाश दीप ने दो गेंदों में दो विकेट लेकर टोन सेट किया. फिर सिराज ने विकेट झटका. क्रीज पर अभी जो रूट और हैरी ब्रूक की जोड़ी मौजूद है औ भारत की कोशिश इस साझेदारी को जल्द से जल्द तोड़ने की होगी.
10.0 ओवर: इंग्लैंड 33/3

Advertisement
Jul 03, 2025 22:17 (IST)

IND vs ENG Live: अंपायर कॉल का मिला साथ

हैरी ब्रूक को अंपायर कॉल ने बचा लिया. काफी क्लोज कॉल था. अंदर आती गुड लेंथ गेंद थी. ब्रूक ने फ्लिक मिस किया. पैड पर लगी गेंद. भारत ने जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया. काफी चर्चा के बाद भारत ने रिव्यू लिया. अल्ट्राएज में दिखा कि गेंद और बल्ले का कोई कनेक्शन नहीं हुआ है. गेंद लेग स्टंप पर छू रही थी. भारत यहां पर रिव्यू नहीं गंवा सकते.
10.0 ओवर: इंग्लैंड 33/3

Jul 03, 2025 22:13 (IST)

IND vs ENG Live: सिराज को गेंद कर रही हरकत

दूसरे दिन जिस पिच पर इंग्लैंड के गेंदबाज कुछ कर नहीं पा रहे थे, उसी पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए हैं. जायसवाल स्लिप में नहीं है. पहले स्पिल पर करुण नायर, केएल राहुल दूसरे और गिल तीसरे स्लिप पर हैं. गेंद हरकत कर रही है. 

9.0 ओवर: इंग्लैंड 27/3

Advertisement
Jul 03, 2025 22:05 (IST)

IND vs ENG Live: सिराज का कहर

आकाश दीप के बाद सिराज का कहर, भारत ने इंग्लैंड को दिया तीसरा झटका. जैक क्रॉली आउट हुए. करुण नायर ने कैच लपका. इंग्लैंड का तीसरा बल्लेबाज पवेलियन लौटा. ऑफ साइड के बाहर की थी गेंद. गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया. क्रॉली 19 रन बनाकर लौटे.

7.1 ओवर: इंग्लैंड 25/3

Jul 03, 2025 21:46 (IST)

IND vs ENG Live: भारत की अच्छी शुरुआत

भारत की शुरुआत अच्छी रही है. आकाशदीप भले ही हैट्रिक नहीं  ले पाए, लेकिन उन्होंने अपना काम कर दिया है. भारत की नजरें आज अधिक से अधिक विकेट लेने पर होगी. दिन के 18 ओवर बचे है. दूसरी तरफ इंग्लैंड अब और कोई विकेट नहीं गंवाना चाहेगी.
4.0 ओवर: इंग्लैंड 13/2

Advertisement
Jul 03, 2025 21:37 (IST)

IND vs ENG Live: आकाश दीप का कहर

आकाश दीप का कहर. ओली पोप शून्य पर आउट हुए. लगातार दूसरी गेंद पर विकेट मिला है. स्लिप में ही लपके गए. गुड लेंथ गेंद थी मिडिल और लेग स्टंप पर. पोप का बल्ला पहले ही बंद हो गया और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरे स्लिप पर गई. केएल राहुल के हाथ से पहले कैच छिटक गया था, लेकिन फिर उन्होंने कैच लपका. आकाशदीप हैट्रिक पर हैं.
2.5 ओवर: इंग्लैंड 13/2

Jul 03, 2025 21:36 (IST)

IND vs ENG Live: बेन डकेट लौटे पवेलियन

तीसरे स्लिप में खड़े कप्तान गिल ने कैच लपका है. भारत को पहली सफलता मिली. आकाशदीप से सफलता दिलाई है. बेन डकेट 0 पर पवेलियन लौटे हैं. पहले मैच में उन्होंने शतक जड़ा था. लेंथ गेंद थी, जिसे डिफेंड करने का प्रयास था, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गिल की ओर गई, जहां उन्होंने कोई गलती नहीं की.
2.4 ओवर: इंग्लैंड 13/1

Advertisement
Jul 03, 2025 21:32 (IST)

India vs England Live:

आकाशदीप ने पहले ओवर में 12 रन दिए हैं. जैक क्रॉली ने दो चौके मारे हैं. आज के दिन अब 22 ओवर बाकी है. देखना होगा कि क्या पूरे ओवर हो पाते हैं या नहीं. जब टीम गेंदबाजी करने आए थे, तब केएल राहुल ने हर्डल में खिलाड़ियों को संबोधित किया. गिल नहीं थे.
1.0 ओवर: भारत 12/0

Jul 03, 2025 21:29 (IST)

IND vs ENG Live: इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू

इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. क्रीज पर जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी मौजूद है. भारत के लिए आकाशदीप गेंदबाजी की शुरुआत करने  आए हैं.

Jul 03, 2025 21:26 (IST)

IND vs ENG Live

बैजबॉल एरा में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर
भारत- 587, पहली पारी, बर्मिंघम, 2025
पाकिस्तान-579, दूसरी पारी, रावलपिंडी, 2022
पाकिस्तान- 556, पहली पारी, मुल्तान, 2024
न्यूजीलैंड-553, पहली पारी, नॉटिंघम, 2022
न्यूजीलैंड-483, तीसरी पारी, वेलिंग्टन, 2023

Jul 03, 2025 21:23 (IST)

IND vs ENG Live:

पहले मैच में भारत के निचलेक्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया था और हेडिंग्ले की दोनों पारियों में निचलाक्रम लड़खड़ा गया था, लेकिन इस मैच में टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. इस पारी में पांचवां विकेट गिरने के बाद भारत ने जो रन बनाए, वह टेस्ट में उनका रिकॉर्ड है. उनका पिछला उच्चतम स्कोर 2013 में कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ 370 रन था.

  1. 376 बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम यह मैच
  2. 370 बनाम वेस्टइंडीज, ईडन गार्डन्स 2013
  3. 359 बनाम वेस्टइंडीज, चेन्नई 1983
  4. 346 बनाम श्रीलंका, मोहाली 2022
  5. 326 बनाम इंग्लैंड, वानखेड़े 2016

Jul 03, 2025 21:21 (IST)

IND vs ENG Live:

गिल ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और 269 रन बनाए. जबकि जायसवाल ने 87, जडेजा ने 89 और सुंदर ने 42 रनों की पारी खेली.  इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने 167 रन देते हुए 3 विकेट झटके.

Jul 03, 2025 21:21 (IST)

IND vs ENG Live:

कप्तान शुभमन गिल का दोहरा शतक है, जिसके चलते भारत ने बैजबॉल एरा में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है. भारत 600 से सिर्फ 13 रन दूर रहा. भारतीय टीम ने एक समय 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए थे, लेकिन फिर शुभमन गिल ने रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 203 रनों की साझेदारी की और फिर वाशिंगटन सुंदर के साथ सातवें विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी कर टीम को 500 के पार पहुंचाया. 

Jul 03, 2025 21:20 (IST)

India vs England Live:

स्टंप हुए सिराज और इसके साथ ही भारत की पहली पारी समाप्त हुई. भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए हैं. कैरम बॉल थी, सिराज ने आगे बढ़कर खेलने का प्रयास किया, लेकिन चूक गए. भारत 600 के स्कोर से 13 रन दूर है.
151 ओवर: भारत 587

Jul 03, 2025 21:09 (IST)

IND vs ENG LIVE Score:

भारत 600 के स्कोर की तरफ है. 600 का आंकड़ा पार करने के लिए भारत को 15 रन और चाहिए. सिराज और कृष्णा कितने देर और बल्लेबाजी कर पाएंगे. यह देखना मजेदार होने वाला है. इंग्लैंड के गेंदबाज थके हुए हैं. भारत का नेट रन रेट 4 से थोड़ा नीचे आ गया है.  यह घरेलू टेस्ट में बैजबॉल में उनके द्वारा फेंके गए सर्वाधिक ओवर हैं. 

150 ओवर: भारत 585/9

Jul 03, 2025 21:01 (IST)

580 'बैजबॉल' युग में इंग्लैंड द्वारा दिया गया सबसे बड़ा स्कोर है. कुल मिलाकर चौथी बार उन्होंने 500+ का स्कोर बनाया, जबकि पिछली तीन बार उन्होंने जीत हासिल की.

Jul 03, 2025 20:57 (IST)

IND vs ENG LIVE:

इंग्लैंड में 250 से अधिक स्कोर वाले मेहमान टेस्ट कप्तान

  1. 311 - बॉब सिम्पसन (एयूएस), ओल्ड ट्रैफर्ड, 1964
  2. 277 - ग्रीम स्मिथ (एसए), एजबेस्टन, 2003
  3. 269 ​​- शुबमन गिल (IND), एजबेस्टन, 2025
  4. 259 - ग्रीम स्मिथ (एसए), लॉर्ड्स, 2003

Jul 03, 2025 20:56 (IST)

IND vs ENG LIVE:

भारत के लिए घर से बाहर टेस्ट में 250 से अधिक का स्कोर
309 - वीरेंद्र सहवाग बनाम PAK, मुल्तान, 2004
270 - राहुल द्रविड़ बनाम PAK, रावलपिंडी, 2004
269 ​​- शुबमन गिल बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025
254 - वीरेंद्र सहवाग बनाम PAK, लाहौर, 2006

Jul 03, 2025 20:51 (IST)

IND vs ENG 2nd Test Live Updates:

आकाशदीप को जाना होगा. गेंद आगे फेंकी थी और बल्लेबाज ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया. बल्ले के निचले भाग में गेंद लगी थी. सीधा बाउंड्री लाइन पर मौजूद फील्डर बेन डकेट के हाथों में गई गेंद.
144.2 ओवर: भारत 574/9

Jul 03, 2025 20:49 (IST)

IND vs ENG 2nd Test Live Updates: गिल लौटे पवेलियन

कप्तान शुभमन गिल की मैराथन पारी का अंत हुआ. गिल 269 रन बनाकर आउट हुए. उन्होने अपनी पारी के दौरान 387 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से 30 चौके और तीन छक्के आए. शॉर्ट गेंद थी, जिसे स्क्वायर लेग की ओर पुल करने का प्रयास था.  गेंद को नीचा रखने का प्रयास किया, लेकिन ऐसा कर नहीं पाए.

143.3 ओवर: भारत 574/8

Jul 03, 2025 20:43 (IST)

कप्तान शुभमन गिल 269 रन बनाकर लौटे पवेलियन, भारत को लगा 8वां झटका

Jul 03, 2025 20:34 (IST)

IND vs ENG Live: चाय के बाद शुरू हुआ खेल

चाय के बाद खेल फिर शुरू हो चुका है. भारत क्या 600 के बाद पारी घोषित करेगा या फिर गिल तिहरा शतक जड़ने के बाद पारी घोषित करेंगे, यह देखना मजेदार होगा. दूसरी तरफ इंग्लैंड की कोशिश जल्द से जल्द भारतीय पारी को समेटने की होगी.

Jul 03, 2025 20:32 (IST)

India vs England Live: इंग्लैंड की गेंदबाजी

इंग्लैंड की गेंदबाजी दूसरे दिन कैसे रही है, इसका अंतर साफ दिख रहा है. पहले दिन जहां उन्होंने लेंथ गेंद फेंकी थी, दूसरे दिन उन्होंने शॉर्ट गेंदों का इस्तेमाल अधिक किया है.

Jul 03, 2025 20:32 (IST)

IND vs ENG Live: गिल ने बदला गियर

रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 144 रनों की साझेदारी की है. इस दौरान सुंदर ने 42 रन बनाए तो गिल ने 86 गेंदों में 95 रन बनाए. यह दिखाता है कि गिल ने जडेजा के आउट होने के बाद किस तरह से गियर बदला है.

Jul 03, 2025 20:20 (IST)

IND vs ENG Live:

दिन के दूसरे सेशन में शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर ने किस तरह से बल्लेबाजी की है, उसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारत ने 31 ओवरों नें 145 रन बटोरे हैं. गिल के पास 300 रनों का स्कोर बनाने का सुनेहरा मौका है. बल्लेबाजी के लिए पिच काफी बेहतरीन है. इस सेशन में भारत ने सिर्फ एक विकेट गंवाया है. इंग्लैंड ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया - शॉर्ट-बॉल रणनीति का सहारा लिया. लेकिन कुछ भी गिल को हटा नहीं सका. भारतीय कप्तान अपनी पारी की पहली गेंद से ही उतने ही स्थिर रहे हैं. 

Jul 03, 2025 20:13 (IST)

India vs England Live: चाय का ऐलान

चाय का ऐलान हुआ. यह सेशन भी भारत के नाम रहा. 141 ओवर के बाद भारत का स्कोर 564/7 है. शुभमन गिल 380 गेंदों में 265 रन बना चुके हैं और नाबाद हैं. दूसरे छोर पर आकाश दीप हैं, जिन्होंने अभी तक सिर्फ 3 गेंद खेली हैं और उनका खाता भी नहीं खुला है. 

Jul 03, 2025 20:10 (IST)

1990 में ओल्ड ट्रैफर्ड में सचिन तेंदुलकर और मनोज प्रभाकर के बीच 160* रन के बाद, गिल और सुंदर के बीच 144 रन की साझेदारी, इंग्लैंड में भारत के लिए सातवें विकेट या उससे कम के लिए दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है.

Jul 03, 2025 20:09 (IST)

IND vs ENG Live:

जो रूट ने इंग्लैंड के लिए अपना काम किया. वाशिंगटन सुंदर अर्द्धशतक से चूके. उन्होंने 103 गेंदों में 42 रन बनाए हैं. अपनी पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया है. टर्न पर बीट हुए सुंदर. मिडिल स्टंप की लाइन में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद थी. पड़ने के बाद बाहर निकली. और स्टंप से टकराई.
138.4  ओवर: भारत 558/7

Jul 03, 2025 20:04 (IST)

IND vs ENG Live:

चाय काल में अब अधिक समय बचा नहीं है. भारत का स्कोर 550 पार हो चुका है. भारतीय टीम तेजी से रन बटोर रही है. टीम इंडिया का रन रेट 4 के पार हो चुका है. गिल अपने तीहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. इंग्लैंड की कोशिश यहां पर विकेट लेने की होगी. लेकिन यह कौन करेगा. भारतीय टीम क्या खुद पारी घोषित करेगी? यह देखना मजेदार होगा
138.0 ओवर: भारत 556/6 Washington Sundar 41(100) Shubman Gill 259(368)

Jul 03, 2025 20:01 (IST)

IND vs ENG Live:

टेस्ट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले कप्तान बने शुभमन गिल. उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ हैं, जिन्होंने पुणे में 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 254 रन बनाए थे. भारत का स्कोर 550 के करीब है और गिल तेजी से अपने तिहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. चाय के ऐलान में अब अधिक समय नहीं बचा है.
136.0 ओवर: भारत 546/6. Shubman Gill 256(362) Washington Sundar 35(94)

Jul 03, 2025 19:50 (IST)

टेस्ट में भारत के लिए 250 से अधिक स्कोर
4- वीरेंद्र सहवाग
1- वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, करुण नायर, विराट कोहली, शुबमन गिल
गिल उपमहाद्वीप के बाहर ऐसा करने वाले पहले भारतीय हैं; पिछला सर्वश्रेष्ठ 2004 में एससीजी में सचिन तेंदुलकर का 241* रन था

Jul 03, 2025 19:49 (IST)

IND vs ENG Live: शुभमन गिल के 250 रन पूरे

और कप्तान गिल ने 250 रन पूरे कर लिए हैं. वह रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. 300 पूरा करने के लिए उन्हें सिर्फ 50 रन और चाहिए. गिल और सुंदर के बीच साझेदारी 100 पार हो चुकी है.  शुभमन गिल विदेशी सरजमीं पर 250 रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं.

Jul 03, 2025 19:45 (IST)

IND vs ENG Live: शुभमन गिल 250 के करीब

शुभमन गिल जिस हिसाब से मारे जा रहे हैं, वह तिहरा शतक भी जड़ सकते हैं. गिल 241 रन बना चुके हैं. भारतीय टीम का स्कोर 550 के करीब  है. दोहरा शतक जड़ने के बाद से वह बाउंड्री में डील कर रहे हैं. भारत चाय से पहले 600 तक पहुंच सकता है.
132.0 ओवर: भारत 526/6

Jul 03, 2025 19:33 (IST)

IND vs ENG Live:

टेस्ट में एजबेस्टन में किसी मेहमान टीम के 500 के पार जाने का छठा मौका है. 2003 में दक्षिण अफ्रीका के 594/5d के बाद पहला मौका है.

Jul 03, 2025 19:25 (IST)

IND vs ENG Live: भारत के 500 पूरे

शुभमन गिल ने एक बार फिर बाउंड्री से ओवर की शुरुआत की है. पीछे हटे शॉर्ट गेंद को डीप प्वाइंट की दिशा में खेला और चार रन बटोरे. इसके साथ ही भारत के 500 रन पूरे हुए. गिल दोहरे शतक जड़ने के बाद तेजी से खेल रहे हैं.
127.1 ओवर: 500/6

Jul 03, 2025 19:18 (IST)

India vs England Live: 600 का स्कोर होगा लक्ष्य?

शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है और वह नए कीर्तिमान गढ़ते जा रहे हैं.  क्या भारत 600 पहुंचेगा, क्योंकि 500 का लक्ष्य अब सिर्फ 4 रन दूर है. इंग्लैंड के गेंदबाज साफ तौर पर थके हुए दिखे रहे हैं. इस सेशन का पहला घंटा भारत के ही नाम रहा. भारत का रन रेट 4 के करीब है. क्या गिल 300 बनाएंगे? यह ओवर मेडन रहा है और बहुत समय बाद मेडन ओवर गया है.

126.0 ओवर: भारत 496/6

Jul 03, 2025 19:15 (IST)

IND vs ENG Live:

इंग्लैंड में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय बने शुभमन गिल. उन्होंने सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ है. जिन्होंने 1979 में 221 रनों की पारी खेली थी.

इंग्लैंड में किसी भारतीय द्वारा उच्चतम टेस्ट स्कोर

  1. 222*-शुभमन गिल, बर्मिंघम, यह मैच
  2. 221 - सुनील गावस्कर, द ओवल, 1979
  3. 217 - राहुल द्रविड़, द ओवल, 2002

Jul 03, 2025 19:13 (IST)

IND vs ENG Live:

गिल ने कप्तान के रूप में अपनी तीसरी पारी में दोहरा शतक पूरा किया, जो सुनील गावस्कर (205 बनाम वेस्टइंडीज, वानखेड़े, 1978) के साथ भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक था.

Jul 03, 2025 19:12 (IST)

IND vs ENG Live: दोहरे शतक के बाद बाउंड्री की बरसात

शुभमन गिल ने दोहरे शतक के बाद बाउंड्री में डील करना शुरू कर दिया है. पहले उन्होंने बशीर को चौके लगाए. इसके बाद उन्होंने हैरी ब्रूक के ओवर में बाउंड्री लगाई है. भारत 500 से सिर्फ 4 रन दूर है. 

125.0 ओवर: भारत 496/6

Jul 03, 2025 19:02 (IST)

India vs England Live: गिल का दोहरा शतक

गिल के दोहरे शतक पर  बीसीसीआई का रिएक्शन

Jul 03, 2025 19:00 (IST)

भारत के कप्तान के रूप में टेस्ट दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

  1. 23 दिन 39 दिन - एमएके पटौदी बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 1964
  2. 25 वर्ष 298 दिन - शुबमन गिल बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025
  3. 26 वर्ष 189 दिन - सचिन तेंदुलकर बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 1999
  4. 27 वर्ष 260 दिन - विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2016
इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में एक कप्तान द्वारा 11 दोहरे शतक लगाए गए हैं (मेजबान टीम के लिए चार, मेहमान टीमों के लिए सात). केवल ग्रीम स्मिथ ही गिल से कम उम्र में वहां पहुंचे, जिन्होंने 2003 में एजबेस्टन और लॉर्ड्स में लगातार टेस्ट मैचों में 277 और 259 रन बनाए.  स्मिथ का पहला दोहरा शतक 22 साल, 175 दिन का उम्र में आया था.

Jul 03, 2025 18:58 (IST)

India vs England Live:

2016 में नॉर्थ साउंड में विराट कोहली के 200 रन के बाद यह किसी भारतीय कप्तान द्वारा विदेशी टेस्ट में दूसरा दोहरा शतक है.

Jul 03, 2025 18:58 (IST)

IND vs ENG Live: गिल का एक और रिकॉर्ड

भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में दोहरा शतक
7-विराट कोहली
1 - एमएके पटौदी, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, शुभमन गिल

Jul 03, 2025 18:57 (IST)

India vs England Live: गिल का ऐतिहाकिस रिकॉर्ड

SENA देशों में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान बने शुभमन गिल. पिछला सर्वश्रेष्ठ 2011 में लॉर्ड्स में तिलकरत्ने दिलशान का था- 193 रन.

Jul 03, 2025 18:57 (IST)

India vs England Live:

311 गेंदें. शुभमन गिल का दोहरा शतक. बतौर कप्तान पहला दोहरा शतक है. टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक है. इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं. पहला ही दौरा है बतौर कप्तान शुभमन गिल है. इंग्लैंड में ऐसा करने वाले तीसरे. उन्होंने अपना हेलमेट निकाला और फैंस का अभिवादन स्वीकार किया.

121.1 ओवर: भारत 472/6

Jul 03, 2025 18:54 (IST)

कप्तान शुभमन गिल ने जड़ा करियर का पहला दोहरा शतक, भारत का स्कोर 500 के करीब

Jul 03, 2025 18:50 (IST)

India vs England Live:

जहां फैंस को गिल के दोहरे शतक का इंतजार है तो वहीं दूसरे छोर पर वाशिंगटन सुंदर बाउंड्री में डील कर रहे हैं और फैंस के इंतजार को बढ़ाए हुए हैं. जोश टंग के इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने चौका और फिर चौथी गेंद पर छक्का जड़ा है. फिर आखिरी गेंद पर सिंगल लिया.
120.0 ओवर: भारत 471/6

Jul 03, 2025 18:47 (IST)

IND vs ENG Live: गिल 199 रन पर

शुभमन गिल 199 के स्कोर पर है. आखिरी गेंद पर सुंदर ने सिंगल लिया है. इसका मतलब है कि गिल को अपने दोहरे शतक के लिए और इंतजार करना होगा. यह गिल के टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक होगा. 
119.0 ओवर: भारत 460/6

Jul 03, 2025 18:40 (IST)

India vs England Live: गिल बटोर रहे बाउंड्री

शुभमन गिल बाउंड्री में डील कर रहे हैं. उन्होंने बीते ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़ा है. वह तेजी से अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. बीते दो ओवर से रन नहीं आए थे, लेकिन इस ओवर में उन्होंने सब कमी पूरी कर दी. गिल तेजी से अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. 

117.0 ओवर: भारत 443/6

Jul 03, 2025 18:33 (IST)

IND vs ENG Live:

शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. जैसे ही उन्होंने 180 का आंकड़ा छुआ, वैसे ही वो बतौर कप्तान इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं.

टेस्ट में इंग्लैंड में किसी भारतीय कप्तान का सर्वोच्च स्कोर

  1. 179 - मोहम्मद अज़हरुद्दीन, मैनचेस्टर, 1990
  2. 149 - विराट कोहली, बर्मिंघम, 2018
  3. 148 - मंसूर अली खान पटौदी, लीड्स, 1967
  4. 147 - शुबमन गिल, लीड्स, 2025

Jul 03, 2025 18:22 (IST)

IND vs ENG Live: शुभमन गिल की नजरें दोहरे शतक पर

शुभमन गिल की नजरें अपने पहले दोहरे शतक पर होंगी. विकेट अभी बल्लेबाजी के लिए काफी आसान है और इंग्लैंड ने गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी भी नहीं की है. क्रीज पर उनके साथ दूसरे छोर पर वाशिंगटन सुंदर हैं, जो संयम से खेल रहे हैं. पहले सेशन की ही तरह, भारत इस सेशन को भी अपने नाम करना चाहेगा.

114.0 ओवर: भारत 433/6

Jul 03, 2025 18:14 (IST)

IND vs ENG LIVE Score, 2nd Test, Day 2: लंच के बाद खेल शुरू, गिल पर टिकी फैंस की निगाहें

शुभमन गिल लंच के बाद अब धीरे-धीरे अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं 

Jul 03, 2025 17:55 (IST)

IND vs ENG Live: रवींद्र जडेजा का स्कोरिंग एरिया

रवींद्र जडेजा ने लगभग मैदान से सभी दिशा में रन बटोरे हैं.

Jul 03, 2025 17:43 (IST)

IND vs ENG Live:

यह सेशन पूरी तरह से भारत के नाम रहा है. भारत ने 109 रन बनाए हैं. इस सेशन में 25 ओवर फेंके गए. भारत ने सिर्फ रवींद्र जडेजा का विकेट गंवाया, जो शतक से चूक गए और 89 रन बनाकर आउट हुए. इस सेशन में इंग्लैंड की गेंदबाजी काफी साधारण रही, लेकिन जोश टंग ने एक तीखी बाउंसर पर जडेजा को फंसा लिया. जडेजा और गिल के बीच 203 रनों की साझेदारी हुई छठे विकेट के लिए. अब सुंदर और गिल मिलकर भारत को 500 पार पहुंचाना चाहेंगे.

Jul 03, 2025 17:32 (IST)

IND vs ENG Live: लंच का ऐलान

लंच का ऐलान कर दिया गया है. शुभमन गिल 288 गेंदों में 168 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके साथ दूसरे छोर पर वाशिंगटन सुंदर हैं, जिन्होंने 11 गेंदों में 1 रन बनाए हैं. यह सेशन भारत के नाम रहा.
भारत 110.0 ओवर: भारत 419/6

Jul 03, 2025 17:21 (IST)

IND vs ENG Live: रवींद्र जडेजा आउट

राउंड द विकेट आए थे. तीखी बाउंसर थी. पेस और बाउंस से जडेजा बीट हुए. जाडेजा ने उछलते हुए गेंद को दबाने का प्रयास किया लेकिन गेंद दस्ताने पर लगकर विकेट के पीछे गई. इंग्लैंड को वापसी के लिए कुछ स्पेशल की जरूरत थी और जोश टंग ने अपना काम किया. शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए 203 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि, जडेजा शतक के काफी करीब आकर उससे चूक गए. उन्होंने 137 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के के दम पर 89 रनों की पारी खेली.
107.3 ओवर: भारत 414/6

Jul 03, 2025 17:21 (IST)

IND vs ENG Live: गिल-जडेजा के बीच 200 रनों की साझेदरी

रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल के बीच साझेदारी 201 रनों की हो गई है. रवींद्र जडेजा अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं और वह लंच से पहले ही इसे पूरा करना  चाहेंगे.
107.0 ओवर: भारत 412/5

Jul 03, 2025 17:18 (IST)

IND vs ENG Live: भारत के 400 रन पूरे

भारत के 400 रन पूरे हुए. स्टेप आउट करके लॉन्ग ऑन की दिशा में शानदार छक्का जड़ा है. मिडिल और गुड लेंथ की गेंद थी और जडेजा पहले से ही तैयार खड़े थे. भारत ने दिन का पहला लक्ष्य पूरा कर लिया है. अब वह 450 और फिर 500 के स्कोर की तरफ देखेगी.
106.1 ओवर : भारत 405/5

Jul 03, 2025 17:14 (IST)

India vs England Live:

कल की तुलना में आज स्विंग और सीम मूवमेंट कम है. इंग्लैंड ने आज बाउंसर अधिक फेंके हैं. कल की तुलना में लाइन और लेंथ भी थोड़ी खराब हुई है. गेंद जैसे-जैसे पुरानी होती जाएगी, बल्लेबाजी और आसान होती जाएगी. जडेजा भी धीरे-धीरे अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. जबकि शुभमन गिल 158 पर खेल रहे हैं.
106.0 ओवर: भारत 399/5 Ravindra Jadeja 81(132) Shubman Gill 158(279) 

Jul 03, 2025 17:02 (IST)

India vs England Live: भारत 400 के करीब

शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा को रन बनाने के लिए मुश्किल नहीं हो रही है. इंग्लैंड के गेंदबाज आज पूरी तरह से ऑफकलर नजर आ रहे हैं. ब्राइडन कार्स, क्रिस वोक्स और बशीर कोई भी भारतीय बल्लेबाजों को थोड़ा भी परेशान नहीं कर पाया है. अगर जडेजा और गिल ने गलती नहीं कि तो दोनों दिन के अंत तक ऐसे ही खेलते रह सकते हैं क्योंकि पिच से कुछ मदद नहीं है. 
103.0 ओवर: भारत 387/5

Jul 03, 2025 16:52 (IST)

IND vs ENG Live: शुभमन गिल का रिकॉर्ड

1990 में ओल्ड ट्रैफर्ड में मोहम्मद अज़हरुद्दीन के 179 रन के बाद इंग्लैंड में किसी भारतीय कप्तान द्वारा दूसरा 150 से अधिक का स्कोर. इसके अलावा एमएके पटौदी (दो बार) और सचिन तेंदुलकर के बाद गिल 26 साल की उम्र से पहले 150 से अधिक टेस्ट स्कोर बनाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान हैं.

Jul 03, 2025 16:47 (IST)

India vs England Live Score: गिल के 150 रन पूरे

बशीर की गेंद पर शुभमन गिल ने ड्राइव किया और सिंगल लिया और इसके साथ ही शुभमन गिल के 150 रन पूरे हुए. गिल ने 263 गेंदों में अपने 150 रन पूरे किए हैं. 17 चौके लगाए हैं उन्होंने अभी तक. गिल के करियर का सर्वोच्च स्कोर इससे पहले 147 रन था. 

100.1 ओवर: भारत 376/5

Jul 03, 2025 16:39 (IST)

India vs England Live: पहले घंटे का खेल पूरा

दूसरे दिन के पहले घंटे का खेल पूरा हुआ. शुभमन गिल 144 के स्कोर पर खेल रहे हैं. रवींद्र जडेजा 63 रन बनाकर खेल रहे हैं. पहले घंटे में इंग्लैंड के गेंदबाज उतने अच्छे नहीं है. भारत ने पहले 13 ओवरों में 55 रन जोड़े हैं. बता दें, भारत के आखिरी दौरे के दौरान रवींद्र जडेजा ने यहां पर शतक जड़ा था. रवींद्र जडेजा आज अभी तक अच्छे टच में नजर आ रहे हैं.
98.0 ओवर: भारत 365/5. Ravindra Jadeja 63(109) Shubman Gill 144(254) 

Jul 03, 2025 16:21 (IST)

IND vs ENG Live: भारत के 350 रन पूरे

शुभमन गिल ने बशीर की गेंद को लॉन्ग ऑन के बाहर खेलकर सिंगल बटोरा और इसके साथ ही भारतीय टीम के 350 रन पूरे हुए.
94.5 ओवर: भारत 350/5

Jul 03, 2025 16:11 (IST)

India vs England Live:

दूसरे दिन गेंद अधिक हरकत नहीं कर रही है. बीते ओवर में अंपायर ने क्रिस वोक्स से बात की है. अब ब्राइडन कार्स अटैक पर आए हैं.  दोनों के बीच साझेदारी  137 रनों की हो चुकी है. बीते दो ओवरों में 84 रन आए हैं. भारत का स्कोर 350 के करीब है.

93.0 ओवर: भारत 348/5

Jul 03, 2025 16:00 (IST)

IND vs ENG:

रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल की नजरें दिन के पहले सेशन में बिना विकेट गंवाए अधिक से अधिक रन बटोरने की होगी. जडेजा अपना अर्द्धशतक जड़ चुके हैं. जबकि गिल 124 रन पर खेल रहे हैं. भारत का रन रेट साढे तीन से ऊपर बना हुआ है. दूसरे दिन अभी तक गेंद ने अधिक हरकत नहीं दिखाई है. आसमान में काले बादल दिख रहे हैं. 

90.0 ओवर: भारत 331/5

Jul 03, 2025 15:57 (IST)

क्रिस वोक्स को इस बात से नाराज देखा गया है कि जडेजा डेंजर एरिया में दौड़ रहे हैं. जडेजा ने इशारा करते हुए कहा कि वह एक तरफ थे. स्टोक्स खुश नहीं थे, वह बस उस स्थान पर चले गए और खड़े हो गए.

Jul 03, 2025 15:49 (IST)

India vs England Live: रवींद्र जडेजा का अर्द्धशतक

रवींद्र जडेजा ने एक अर्द्धशतक जड़ा है. भारत का स्कोर 350 के करीब है. तलवार निकल आई है. जडेजा ने अर्द्धशतक के बाद अपना ट्रैडमार्क सेलिब्रेशन किया है. 80 गेंदों पर यह अर्द्धशतक आया है.

Jul 03, 2025 15:45 (IST)

IND vs ENG Live: शुभमन गिल की नजरें विराट कोहली के रिकॉर्ड पर

शुभमन गिल के पास विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. गिल को एजबेस्टन में किसी भारतीय द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने के लिए 36 रनों की जरूरत है. मौजूदा रिकॉर्ड कोहली के नाम है. कोहली ने 2018 में 149 रन बनाए जो अभी भी इस मैदान पर किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है.

Jul 03, 2025 15:38 (IST)

India vs England Live:

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन की समाप्ति पर पांच विकेट के नुकसान पर 309 रन बना लिए. कप्तान शुभमन गिल में लगातार दूसरा शतक लगाया. वह 114 रन पर नाबाद हैं. उनके साथ रवींद्र जडेजा 41 रन पर खेल रहे हैं. 

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. भारत के लिए पारी की शुरुआत करने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल उतरे. राहुल फ्लॉप रहे और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए करुण नायर ने 31 रन की पारी खेली. नायर दूसरे विकेट के लिए जायसवाल के साथ 80 रन की साझेदारी की. नायर एक बार फिर बड़ी पारी खेलने का मौका चूक गए. 

भारतीय कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. गिल ने जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की. जायसवाल शतक का मौका चूक गए. टीम का स्कोर जब 161 रन था, उस समय जायसवाल 87 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए. 

जायसवाल के आउट होने के बाद गिल और पंत ने चौथे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की. टीम का स्कोर जब 208 था, उस समय पंत 25 रन बनाकर आउट हुए. नितीश कुमार रेड्डी भी जल्द ही पांचवें विकेट के रूप में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए.

Jul 03, 2025 15:33 (IST)

IND vs ENG Live: गिल-जडेजा के बीच हुई 100 रनों की साझेदारी

दिन का पहला रन शुभमन गिल के बल्ले से सिंगल के रूप में आया और इसके साथ ही शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा के बीच साझेदारी 100 रनों की हुई. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए पहले दिन स्टंप्स पर 99 रनों की साझेदारी हो चुकी थी.

Jul 03, 2025 15:31 (IST)

India vs England LIVE: दूसरे दिन का खेल शुरू

दूसरे दिन का मैच शुरू हो गया है. शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा पर एक बार फिर जिम्मेदारी है. दोनों की कोशिश भारत को 400 के पार लेकर जाने की होगी.

Featured Video Of The Day
Mumbai News: कैसे 11वीं में Fail करने वाले छात्र का परिश्रम उसे IIT Roorkee तक ले गया?