25 days ago

India vs England, 1st Test, Day 4 Highlights: हेडिंग्ले में हो रहे सीरीज के पहले मैच के चौथे दिन स्टंप्स का ऐलान कर दिया गया है. चौथे दिन के स्टंप्स तक, इंग्लैंड ने 21 रन बना लिए हैं और उसने कोई विकेट नहीं गंवाया है. आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 90 ओवरों में 350 रन बनाने होंगे और उसके हाथ में सभी 10 विकेट है. ऐसे में आखिरी दिन मुकाबले का कुछ भी परिणाम आ सकता है. बेन डकेट 9(11) और जैक क्रॉली 12(25) की सलामी जोड़ी नाबाद लौटी. इससे पहले, केएल राहुल और ऋषभ पंत की शतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया दूसरी पारी में 364 रन बनाने में सफल हुई और इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के आखिरी 6 विकेट सिर्फ 31 रन के अंदर आए. भारत के लिए केएल राहुल ने 137 और ऋषभ पंत ने 118 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए ब्राइडन कार्स और जोश टंग ने 3-3 विकेट झटके. (SCORECARD)

इंग्लैंड को जीत के लिए मिला 371 का लक्ष्य

केएल राहुल और ऋषभ पंत के शतक के चलते भारत ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की. पहली पारी में भारत को 6 रन की बढ़त मिली थी. ऐसे में इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य मिला. यह टेस्ट इतिहास में केवल तीसरा मौका था, जब एक मैच में किसी टीम के पांच बल्लेबाजों ने शतक जड़ा हो. टेस्ट इतिहास में 13 मौके ऐसे रहे हैं, जब टीमों ने 350 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है. 

फिर लड़खड़ाई भारत की बल्लेबाजी

दिन के तीसरे सेशन का जब खेल शुरू हुआ था, तब भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 298 रन बना लिए थे. लेकिन आखिर में भारत की दूसरी पारी 364 रनों पर सिमट गई. केएल राहुल जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 333 था, लेकिन फिर निचलेक्रम के बल्लेबाज बिल्कुल भी संघर्ष नहीं कर पाए. भारत ने आखिरी के 6 विकेट 31 रनों के अंदर गंवाए. 

Photo Credit: AFP

सिराज और बुमराह तो खाता भी नहीं खोल पाए. जबकि करुण नायर 20 और शार्दुल ठाकुर 4 रन बनाकर आउट हुए. इस टेस्ट में शुरुआती पांच बल्लेबाजों ने 721 रन बनाए, जबकि आखिरी के पांच बल्लेबाजों ने 65 रन बनाए. 

ऋषभ पंत का शतक

लंच के बाद जब ऋषभ पंत खेलने आए तो उन्होंने पहले अपना अर्द्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने तेजी से अपना गियर बदला. एक समय लग रहा था कि ऋषभ पंत, केएल राहुल ने पहले ही अपना शतक पूरा कर लेंगे. 90 के स्कोर में पहुंचने के बाद ऋषभ पंत ने संभल कर खेलना शुरू किया और आखिरकार उन्होंने 130 गेंदों में शतक लगाया.

Photo Credit: X@BCCI

वह टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने. हालांकि, शतक लगाने के बाद ऋषभ पंत आउट हुए. पंत 140 गेंदों में 15 चौके और 3 छक्कों के दम पर 118 रन बनाकर आउट हुए. ऋषभ पंत के ऐतिहासिक शतक के दम पर भारतीय टीम के नाम दूसरा सेशन रहा. दूसरे सेशन में भारतीय टीम ने 27 ओवर में 145 रन बनाए.

केएल राहुल की बेहतरीन पारी

तीसरे दिन 47 के स्कोर पर नाबाद पवेलियन लौटे केएल राहुल ने चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी की. केएल राहुल ने अपनी तकनीक दिखाई. केएल राहुल ने दिखाया कि आखिर क्यों वह सेना देशों में शानदार हैं. केएल राहुल ने 202 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक लगाया. केएल राहुल ने अपनी पारी के दौरान कई बेहतरीन शॉर्ट खेले.

राहुल ने अपनी पारी के दौरान जो शॉर्ट खेले, उसमें 90 फीसदी उनका कंट्रोल रहा. केएल राहुल एशिया के पहले बल्लेबाज बने, जिन्होंने बतौर ओपनर इंग्लैंड में तीन शतक लगाए हैं. केएल राहुल आखिरकार 137 के स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने 247 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी के दौरान उन्होंने 18 चौके लगाए. 

शुभमन गिल के विकेट के बाद संभल कर खेले राहुल-पंत

भारत ने दिन के खेल की शुरुआत होते ही शुभमन गिल का विकेट खो दिया. गिल चौथे दिन की सातवीं गेंद पर आउट हुए. इसके बाद क्रीज पर आए ऋषभ पंत ने एक छोर पर कुछ अतरंगी शॉर्ट जरूर खेले, लेकिन दूसरे छोर पर केएल राहुल मजबूती से डटे रहे और उन्होंने सजग बल्लेबाजी की.

पहले सेशन में भारतीय टीम ने  24.1 ओवर में बने 63 रन बनाए. भारतीय बल्लेबाजों ने इस सेशन में 3 से कम की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो इस टेस्ट में किसी सेशन में सबसे कम की स्ट्राइक रेट से बनाए गए रन रहे. केएल राहुल ने पहले सेशन में 87 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्हें 55 के स्कोर पर जीवनदान भी मिला.

India Tour of England 2025 Highlights: India vs England 1st Test Match Day 4, Straight from Headingley, Leeds 

Jun 23, 2025 23:11 (IST)

IND vs ENG Live: कोई भी रिजल्ट संभव

आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन बनाने होंगे. उसके हाथ में सभी 10 विकेट हैं और ओवर 90 बचे हैं. आखिरी दिन मौसम को लेकर फोरकास्ट अच्छा नहीं है. बारिश हो सकती है. ऐसे में देखना होगा कि मैच किस तरफ झुकता है. 

Jun 23, 2025 23:02 (IST)

चौथे दिन स्टंप्स का हुआ ऐलान, इंग्लैंड 21/0. जीत के लिए 350 रनों की जरूरत. जैक क्रॉली 12(25) बेन डकेट 9(11) पर नाबाद. 

Jun 23, 2025 22:53 (IST)

IND vs ENG Live:

पहले चार ओवर हो चुके हैं. दिन के अभी 12 ओवर बचे हैं. लेकिन इतने हो नहीं पाएंगे. अभी यहां से अधिक दो या फिर तीन ओवर हो पाएं. इंग्लैंड ने 13 रन बना लिए हैं. भारत को उम्मीद होगी कि वह विकेट हासिल करे. बुमराह क्या वह जादुई गेंद फेंक पाएंगे. सिराज के आखिरी ओवर में 9 रन आए हैं. क्रॉली ने उन्हें लगातार दो चौके लगाए हैं.

4.0 ओवर: इंग्लैंड 13/0

Jun 23, 2025 22:42 (IST)

IND vs ENG Live: इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू

इंग्लैंड ने जीत के लिए 371 के लक्ष्य का पीछा शुरू किया. बेन डकेट और जैक क्रॉली की सलामी जोड़ी क्रीज पर है. बुमराह गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे. उम्मीद है बुमराह आज चार से पांच ओवर फेंके.

Jun 23, 2025 22:41 (IST)

इंग्लैंड के लिए ब्राइडन कार्स और जोश टंग ने 3-3 विकेट झटके. टंग ने एक ही ओवर में चार गेंदों के अंदर तीन विकेट हासिल किए.

 देखें इंग्लैंड के गेंदबाजों का प्रदर्शन

Jun 23, 2025 22:39 (IST)

जब केएल राहुल और ऋषभ पंत खेल रहे थे तब लग रहा था कि भारत 400 के लक्ष्य को आसानी से पा लेगा. लेकिन जब राहुल और पंत की साझेदारी हुई तो एक बार फिर भारतीय पारी लड़खड़ाई. जोश टंग ने भारतीय निचलेक्रम को तहस-नहस कर दिया. इंग्लैंड को जीत के लिए 371 का लक्ष्य मिला है जबकि भारत के पास 96 ओवर हैं उसे ऑल-आउट करने के लिए. आज के कुछ ओवरों के अलावा कल इंग्लैंड के पास पूरा दिन है. टेस्ट क्रिकेट में 13 मौकों पर ऐसा हुआ है जब चौथी पारी में 350 से अधिक के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया गया हो. हेंडिंग्ले में दो बार ऐसा हुआ है.  क्या इंग्लैंड ऐसा फिर कर पाएगी.

भारतीय साझेदारियां

Advertisement
Jun 23, 2025 22:22 (IST)

IND vs ENG Live:

रवींद्र जडेजा आउट. इसके साथ ही भारतीय टीम की दूसरी पारी 364 रनों पर सिमटी. इंग्लैंड को यह मैच जीतने के लिए 371 रन चाहिए. आखिरी के 6 विकेट 31 रनों के अंदर गिरे हैं. 

Jun 23, 2025 22:20 (IST)

जडेजा ने हवाई फायर किया

रवींद्र जडेजा ने आखिरकार हवाई फायर किया. जोश टंग के ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का और तीसरी गेंद पर चौका आया है. इसके साथ ही भारत की बढ़त 350 रनों की हुई. भारत को यहां से कम के कम 20 रन और बनाने चाहिए. जडेजा इंग्लैंड को परेशान किए जा रहे हैं. यह भी अच्छा है. इंग्लैंड परेशान होगा.
95.0 ओवर: इंग्लैंड 363/9

Advertisement
Jun 23, 2025 22:17 (IST)

IND vs ENG Live: जडेजा का कैच छूटा

बेन डकेट से छूटा जडेजा का कैच. डीप स्क्वेयर लेग पर कैच छूटा है. कठिन मौका था. जडेजा ने हवाई फायर करने का प्रयास किया था, लेकिन सही कनेक्शन नहीं हुआ था.
94.0 ओवर: भारत 352/9

Jun 23, 2025 22:15 (IST)

India vs England Live:जडेजा पर जिम्मा

अब सारा दारोमदार रवींद्र जडेजा पर है कि क्या भारत 400 के करीब पहुंच पाएगा. रवींद्र जडेजा रन नहीं ले रहे हैं और इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान कर रहे हैं. दूसरी तरफ प्रसिद्ध कृष्णा के घुटने में कोई परेशानी है. 
93.0 ओवर: 351/9

Advertisement
Jun 23, 2025 21:53 (IST)

IND vs ENG Live: चार गेंद में तीसरा विकेट

जोश टंग को हैट्रिक तो नहीं मिली है, लेकिन उन्होंने तीसरा विकेट ले लिया है अपने ओवर का. तीन गेंद में चार विकेट. जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. भारतीय पारी कोलैप्स होते हुए. गुड लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के करीब. ऑन साइड की तरफ बड़ा शॉर्ट खेलने गए थे. अंदरूनी किनारा लगा और गेंद विकेट पर जाकर लगी.
90.4 ओवर: भारत 349/9

Jun 23, 2025 21:52 (IST)

 हैट्रिक से चूके जोश टंग

Advertisement
Jun 23, 2025 21:52 (IST)

India vs England Live: बैक-टु-बैक विकेट टंग को

जोश टंग को बैक-टु-बैक विकेट मिले हैं. विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. मोहम्मद सिराज का शार्ट गेंद से स्वागत किया था. लेग स्टंप की गेंद थी, जो कमर के ऊपर आई. ग्लांस करने गए थे सिराज, लेकिन उनके ग्लब्स पर लगी. स्मिथ ने विकेट के पीछे एक बेहतरीन कैच लपका. सिराज के हाथों में चोट लगी है. यह भारत के लिए परेशानी का सबब होगा. जोश टंग हैट्रिक पर हैं. 
90.2 ओवर: भारत 349/8

Jun 23, 2025 21:51 (IST)

IND vs ENG Live: शार्दुल ठाकुर आउट

शार्दुल ठाकुर आउट हुए. शार्दुल पहली पारी और दूसरी पारी दोनों में बल्ले से सफल नहीं हुए हैं. पहले पारी में उन्हें अधिक गेंदबाजी भी नहीं मिली. ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर गेंद थी. पड़ने के बाद बाहर निकली. कवर ड्राइव का प्रयास किया. लेकिन गेंद बाहरी किनारा लेकर स्लिप में खड़े जो रूट के हाथों में गई, जहां उन्होंने कोई गलती नहीं की. 
90.0 ओवर: भारत 349/7

Jun 23, 2025 21:38 (IST)

IND vs ENG Live Score: भारत की बढ़त 350 की हुई

350 की हुई भारत की बढ़त. भारत क्या दिन के आधे घंटे में इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता देगा या फिर दिन के अंत तक खेलती रही या फिर उससे पहले ही ऑल-आउट हो जाएगी. अगला आधा घंटा काफी अहम होने वाला है. क्रीज पर भी शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा की जोड़ी मौजूद है. हेंडिंग्ले में 1948 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 404 रनों का सफल चेज किया था. तो ऐसे में भारत की कोशिश 400 से अधिक रनों की बढ़त होने के बाद पारी घोषित करने की होगी. 
88.0 ओवर: भारत 344/6

Jun 23, 2025 21:27 (IST)

IND vs ENG Live: करुण नायर आउट

करुण नायर आउट हुए. यह काफी साधारण तरीके से आउट हुए हैं. 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. करुण नायर को खुद विश्वास नहीं हो रहा है. ऑफ स्‍टंप पर फुलर थी. स्‍ट्रेट ड्राइव खेला लेकिन गेंद सीधे वोक्स के हाथों में गई. वापसी पर 0 और 20 रन बनाकर आउट हुए करुण नायर, वो भी बैटिंग पिच पर.  


86.0 ओवर: भारत 335/6

Jun 23, 2025 21:20 (IST)

India vs England Live: केएल राहुल आउट

केएल राहुल को जाना होगा इस बार. इंग्लैंड ने आखिरकार केएल राहुल का विकेट लिया. बोल्ड हुए राहुल. एक बेहतरीन पारी का अंत हुआ. चौथे स्टंप पर गुड लेंथ गेंद थी. कट करने गए थे. लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और गेंद स्टंप्स पर जाकर लगी. गति से बीट हुए केएल. जल्दी खेल गए. केएल राहुल 247 गेंदों में 18 चौके के दम पर 137 रन बनाकर आउट हुए.
84.2 ओवर: 333/5 

Jun 23, 2025 21:17 (IST)

India vs England Live:

दोनों बल्लेबाज अभी तक संभल कर खेल रहे हैं और वो अधिक जोखिम नहीं ले रहे हैं. हालांकि, दोनों खराब शॉर्ट पर बाउंड्री बटोर रहे हैं. केएल राहुल अपने बेहतरीन शॉर्ट दिखा रहे हैं. 
84.0 ओवर: इंग्लैंड 330/4

Jun 23, 2025 21:15 (IST)

India vs England Live: भारत ड्राइविंग सीट पर

इंग्लैंड ने दूसरी नई गेंद ले ली है. उम्मीद है अब रन थोड़ा तेजी से आएंगे. भारत पहले ही लगभग ड्राइविंग सीट पर है. उसकी कोशिश होगी कि दिन के अंत तक उसका स्कोर 450 के आस-पास हो. यह आसान नहीं होगा, लेकिन असंभव नहीं है. केएल राहुल या फिर करुण नायर को अब तेजी से खेलना होगा. क्योंकि पांचवें दिन का मौसम को लेकर फोरकास्ट बहुत अच्छा नहीं है.
80.0 ओवर: इंग्लैंड 314/4

Jun 23, 2025 21:12 (IST)

India vs England Live: भारत का स्कोर 300

केएल राहुल ने स्टोक्स की गेंद को डीप एक्स्ट्रा कवर की दिशा में खेलकर सिंगल बटोरा और इसके साथ ही भारत का स्कोर 300 पार हुआ. यह देखना मजेदार होगा कि तीसरे सेशन में भारतीय बल्लेबाज कैसे खेलते हैं.
76.2 ओवर: भारत 300/4

Jun 23, 2025 20:32 (IST)

India vs England Live: चायकाल के बाद स्वागत है आपका

India vs England Live: चायकाल के बाद स्वागत है. दूसरे सेशन में 27 ओवर में 145 रन आए हैं. आखिरी सेशन में भारत कितना स्कोर करता है देखना मजेदार होगा. 

Jun 23, 2025 20:28 (IST)

India vs England Live: ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने शतक के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए हैं.

Jun 23, 2025 20:25 (IST)

India vs England Live: ऋषभ पंत का स्कोरिंग एरिया

यह सेशन पूरी तरह से भारत के नाम रहा है. भारत ने इस सेशन में सिर्फ 1 विकेट गंवाया. केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच 283 गेंदों में 195 रनों की साझेदारी हुई. दूसरा सेशन के हीरो ऋषभ पंत रहे. देखिए उन्होंने किस एरिया में रन बनाए हैं.

Jun 23, 2025 20:13 (IST)

India vs England Live: चाय का ऐलान

चाय का ऐलान हुआ. यह सेशन पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा. भारत 298/4, केएल राहुल 120 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि करुण नायर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की बढ़त 304 रनों की हो गई है.

Jun 23, 2025 20:12 (IST)

India vs England Live: भारत की बढ़त 300 पार

करुण नायर ने रिवर्स स्वीप खेलकर थर्ड मैन की दिशा में चार रन बटोरे और इसके साथ ही उन्होंने वापसी के बाद अपनी पहले रन बनाए. नायर पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे. इस चौके के साथ ही भारत की बढ़त 300 के पार हो गई है. टी का ऐलान कुछ देर में हो जाएगा और अगर भारत ऐसे ही रन मारता रहा तो भारत आज के दिन का खेल खत्म होने तक 400 रनों की बढ़त बना सकता है.
74.0 ओवर: भारत 297/4

Jun 23, 2025 20:05 (IST)

India vs England Live: ऋषभ पंत आउट

इस बार ऋषभ पंत को पवेलियन लौटना होगा. 118 रनों की पारी खेलकर आउट हुए है.  पंत को लेकर जाल बिछाया गया था और स्टोक्स उम्मीद कर रहे थे कि पंत इसमें फंसे. ऑफ स्टंप पर फुल गेंद थी. पंत ने इसे स्लॉग-स्वीप के साथ लिया, लेकिन कनेक्शन सही नहीं हुआ.वाइड लॉन्ग-ऑन पर क्रॉली ने कैच लपका. ऋषभ पंत अपना काम करके गए हैं. पंत ने अपनी पारी के दौरान 15 चौके और तीन छक्के जड़े हैं.
71.4 ओवर : भारत 287/4 

Jun 23, 2025 20:02 (IST)

India vs England Live: जो रूट का मंहगा ओवर

जो रूट का मंहगा ओवर रहा. ऋषभ पंत ने चौके से साथ ओवर की शुरुआत की. इसके बाद ओवर की दूसरी गेंद पर भी चौका जड़ा. ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का आया. फिर ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा. भारत का स्कोर 300 के करीब. लग रहा है कि ऋषभ पंत ने अपना गियर पूरी तरह से बदल लिया है. शतक लगा चुके हैं पंत अब इस तरह से ओवर देखने को मिल सकते हैं.  


71.0 ओवर: भारत 285/3

Jun 23, 2025 19:59 (IST)

India vs England Live:

भारत के लिए टेस्ट की प्रत्येक पारी में शतक

  1. विजय हजारे
  2. सुनील गावस्कर (3)
  3. राहुल द्रविड़ (2)
  4. विराट कोहली
  5. अजिंक्य रहाणे
  6. रोहित शर्मा
  7. ऋषभ पंत

Jun 23, 2025 19:53 (IST)

India vs England Live: ऋषभ पंत का महारिकॉर्ड

एक विकेटकीपर द्वारा प्रत्येक पारी में शतक
एंडी फ्लावर 142 और 199* बनाम दक्षिण अफ्रीका हरारे 2001
ऋषभ पंत 134 और 100* बनाम इंग्लैंड हेडिंग्ले 2025

Jun 23, 2025 19:47 (IST)

India vs England Live: ऋषभ पंत का शतक

ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है. 130 गेंदों में यह शतक आया है. क्या शानदार मौका है इस बल्लेबाज के लिए. दोनों पारियों में शतक है. अपना हेलमेट निकाला और सबका अभिवादन स्वीकार किया. इस बार कलाबाज़ी नहीं दिखाई है. स्टैंड से गावस्कर को देखा जा रहा है कि वह समर्सॉल्ट करें. लेकिन पंत ने इशारों में कहा है कि वह अगली बार ऐसा करेंगे. ऋषभ पंत के टेस्ट करियर का 8वां शतक है. अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके, 2 छक्के जड़े हैं 


69.4 ओवर: भारत 264/3

Jun 23, 2025 19:46 (IST)

India vs England Live:

ऋषभ पंत शतक लगाते के साथ ही टेस्ट इतिहास के दूसरे और एशिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे, जो किसी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाएंगे. टेस्ट इतिहास में आज तक सिर्फ ऐसा एंडी फ्लावर ने किया है. 

Jun 23, 2025 19:45 (IST)

India vs England Live: पंत के शतक के साथ ही बनेगा बड़ा रिकॉर्ड

ऋषभ पंत के शतक के साथ ही भारतीय टीम टेस्ट इतिहास की तीसरी टीम बनेगी, जिसके एक टेस्ट में पांच शतकवीर होंगे. ऑस्ट्रेलिया ने 1955 में और फिर 2001 में पाकिस्तान ने ऐसा किया था. दोनों के पांच बल्लेबाजों ने शतक जड़े थे.

Jun 23, 2025 19:40 (IST)

India vs England Live: शतक से सिर्फ दो रन दूर हैं ऋषभ पंत

अब शतक से सिर्फ दो रन दूर हैं ऋषभ पंत. दोनों छोर से स्पिन हैं. अगला ओवर बशीर डालने आए हैं. केएल राहुल कंट्रोल में खेल रहे हैं. भारत तेजी से कंट्रोल हासिल करता हुआ मैच पर.
67. 0 ओवर: भारत 258/3

Jun 23, 2025 19:36 (IST)

India vs England Live: शतक से 4 रन दूर पंत

ऋषभ पंत को इंतजार करना होगा. शतक से वह सिर्फ एक शॉट दूर हैं. 96 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं ऋषभ पंत. भारत का स्कोर 250 पार हो चुका है. दूसरे सेशन में इनकी बल्लेबाजी के चलते रन रेट अब करीब 4 के बीच है. पिछले 10 ओवरों में 74 रन आए हैं. और अब गेंदबाजी में भी बदलाव हुआ है. जो रूट एक छोर से होंगे. 

66.0 ओवर: भारत 254/3

Jun 23, 2025 19:32 (IST)

India vs England Live: केएल राहुल का स्कोरिंग एरिया देखिए

केएल राहुल का स्कोरिंग एरिया देखिए. अपनी पारी के दौरान उनका कंट्रोल 90 फीसदी तक रहा है. केएल राहुल शावदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

 

Jun 23, 2025 19:29 (IST)

IND vs ENG Live: केएल राहुल ने रचा इतिहास

केएल राहुल के नौ शतकों में से आठ शतक घर के बाहर आए हैं. इंग्लैंड में तीन रन बनाने वाले पहले एशियाई ओपनर. 

Jun 23, 2025 19:27 (IST)

India vs England Live: शतक से 5 रन दूर ऋषभ पंत

तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं ऋषभ पंत. ओवर की पांचवीं गेंद को उन्होंने डीप एक्स्ट्रा कवर की दिशा में खेलकर चार रन बटोरे हैं. खराब गेंद थी और उन्होंनें इसका पूरा फायदा उठाया है. पंत अपने शतक से सिर्फ 5 रन दूर हैं. पंत शतक लगाने ही इतिहास रच देंगे. भारत की बढ़त 250 पार हो चुकी है.

Jun 23, 2025 19:25 (IST)

India vs England Live: ऋषभ पंत

टेस्ट में ऋषभ पंत vs इंग्लैंड के स्पिनर
556 गेंदें
502 रन
औसत 55.77
स्ट्राइक रेट 90.28
उन्होंने इंग्लैंड के स्पिनरों के खिलाफ 28 छक्के लगाए हैं - जो 2000 के बाद से विपक्षी स्पिनरों के खिलाफ किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक है.

Jun 23, 2025 19:24 (IST)

India vs England Live:

ऋषभ पंत अपने शतक के करीब हैं. अगर पंत शतक लगाते हैं तो यह उनके टेस्ट करियर का 8वां शतक होगा. उनका इंग्लैंड के खिलाफ यह पांचवां शतक होगा. जबकि इंग्लैंड में चौथा.

Jun 23, 2025 19:21 (IST)

India vs England Live:

केएल राहुल के शतक के साथ ही यह भारतीय टेस्ट इतिहास का दूसरा मौका है जब विदेशी धरती पर हुए किसी एक टेस्ट में भारत के चार शतकवीर हुए हों.इससे पहले 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ उसके घर प भारत ने ऐसा किया था.

Jun 23, 2025 19:17 (IST)

India vs England Live: केएल राहुल का शतक

क्या शानदार पारी रही है अब तक केएल राहुल की. भारत की बढ़त अब 240 रनों की हो गई है. केएल राहुल ने अनुभव का पूरा फायदा उठाया है. एक्स्ट्रा कवर की ओर ड्राइव लगाकर दो रन बटोरे हैं. यह बड़ी उपलब्धि है. उनके टेस्ट करियर का 9वां शतक हैं. इंग्लैंड में तीसरा शतक है. 202 गेंदों में शतक पूरा किया केएल राहुल ने. पंत और केएल के बीच साझेदारी 142 रनों की हो गई है. आज 52 ओवर और बचे हैं और अगर दोनों ऐसे ही खेलते रहे तो भारत दिन के अंत तक बेहतर स्थिति में होगा. लंच के बाद से पहले घंटे में भारत ने थोड़ा तेज खेला है.
62.0 ओवर: भारत 234/3

Jun 23, 2025 19:12 (IST)

केएल राहुल का शतक

केएल राहुल का शतक, 202 गेंदों में शतक जड़ा है. 

Jun 23, 2025 19:12 (IST)

India vs England Live: बेहतरीन चौका

शानदार लेटकट और चौका मिला. इसके साथ ही केएल राहुल 97 पर पहुंचे. थर्ड स्लिप और गली के बीच से शॉर्ट खेला. लेंथ डिलवरी थी ऑफ साइड के बाहर. राहुल ने शॉर्ट इतना लेट खेला कि आसानी से दोनों खिलाड़ियों के बीच से गेंद निकल गई. अब शतक से तीन रन दूर हैं केएल राहुल. 


61.0 ओवर: भारत 225/3

Jun 23, 2025 19:10 (IST)

India vs England Live: ऋषभ पंत का महारिकॉर्ड

इस टेस्ट में ऋषभ पंत द्वारा अब तक बनाए गए 210 रन (134 और 76*) - इंग्लैंड में एक टेस्ट में किसी विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए सर्वाधिक रन है. उन्होंने एलेक स्टीवर्ट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ है जिन्होंने 1998 में ओल्ड ट्रैफर्ड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 204 (40 और 164)  रन बनाए थे.

Jun 23, 2025 19:08 (IST)

India vs England Live: शतक से 7 रन दूर केएल राहुल

केएल राहुल अपने शतक से 7 रन दूर हैं. केएल राहुल के नाम अभी तक 8 टेस्ट शतक हैं और यह उनका 9वां शतक होगा. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ चौथा और इंग्लैंड में तीसरा शतक होगा. एक छोर से पंत आक्रमक होकर  खेल रहे हैं, लेकिन दूसरे छोर से केएल राहुल धैर्यपूर्ण खेल रहे हैं. भारत की बढ़त 250 के करीब 


60.0 ओवर: भारत 221/3

Jun 23, 2025 18:57 (IST)

IND vs ENG Live: भारत का स्कोर 200 पार

भारतीय टीम का स्कोर 200 पार हुआ. शोएब बशीर आए थे और उनके ओवर में पंत ने दो छक्के लगाए हैं. अर्द्धशतक लगाने के साथ ही उन्होंने अपना गियरबदला है. जबकि पिछले ओवर में उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा करते ही चौका बटोरा था. यह देखना मजेदार होगा कि केएल राहुल जो 86 के स्कोर पर नाबाद है, क्या उससे पहले ऋषभ पंत अपना शतक पूरा कर लेंगे.  

58.0 ओवर: भारत 206/3

Jun 23, 2025 18:55 (IST)

IND vs ENG Live: ब्रैडमैन के क्लब में शामिल हुए पंत

अर्द्धशतक लगाने ही डॉन ब्रैडमेन के क्लब में शामिल हुए ऋषभ पंत. ऋषभ पंत की यह इंग्लैंड में लगातार पांचवीं 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है. इंग्लैंड में लगातार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने के मामले में स्टीव स्मिथ सबसे आगे हैं, उन्होंने लगातार सात बार ऐसा किया है. ऋषभ पंत की इंग्लैंड में पिछली पांच पारियां- 0, 146, 57, 134,50*

Jun 23, 2025 18:49 (IST)

IND vs ENG Live: पंत का अर्द्धशतक

ऋषभ पंत ने 83 गेंदों में जड़ा करियर का 16वां अर्द्धशतक. पहली पारी में शतक और अब अर्द्धशतक. ऋषभ पंत कमाल की पारी खेल रहे हैं.

Jun 23, 2025 18:44 (IST)

IND vs ENG Live: शतक के करीब केएल राहुल

भारतीय टीम की बढ़त 200 के करीब होने जा रही है. वहीं केएल राहुल अपने शतक की ओर और ऋषभ पंत अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि, बेहतर यह है कि लंच के बाद से बाउंड्री आ रही है.  


55.0 ओवर: भारत 179/3 Rishabh Pant 45(81) KL Rahul 83(177)

Jun 23, 2025 18:36 (IST)

IND vs ENG Live: बारिश को लेकर अपडेट

स्थानीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, कल सुबह 6 बजे के बाद बारिश हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो गेंदबाजों को और मदद मिलेगी, जबकि मैच की शुरुआत में भी देरी हो सकती है. अभी भी धूप-छांव की लुकाछिपी जारी है.

Jun 23, 2025 18:32 (IST)

IND vs ENG Live: ऋषभ पंत ले रहे चांस

ऋषभ पंत थोड़ा जोखिम ले रहे हैं. ओवर की पहली गेंद पर बाउंड्री आई. पहली स्लिप नहीं थी. रेगुलेशन ऑफ साइड एज था. पंत ने आगे की तरफ डाइव करना चाहते थे, लेकिन एज लगा. स्टोक्स का रिएक्शन देखने लायक था. इसके बाद दूसरी गेंद, जो पांचवें स्‍टंप पर गुड लेंथ थी, उसे कदमों का इस्‍तेमाल करते हुए एक हाथ से कट डीप प्‍वाइंट की दिशा कट किया और चार रन बटोरे. लगता है पंत जोखिम लेते रहेंगे, लेकिन फील्ड को ध्यान में रखते हुए. 


51.0 ओवर: भारत 166/3

Jun 23, 2025 18:25 (IST)

IND vs ENG Live: भारत की नजरें तेजी से रन बटोरने पर

बादल छाए हुए हैं और गेंदबाजों को मदद मिलेगी. केएल राहुल और ऋषभ पंत की कोशिश इस सेशन में पिछले सीजन की तुलना में थोड़ा तेज खेलने की होगी. अभी एक छोर से शोएब बशीर हैं और दूसरे छोर से जोश टंग. टंग के आखिरी ओवर से चौका आया है. इंग्लैंड की कोशिश जल्द से जल्द विकेट लेने की होगी. 
50.0 ओवर: भारत 157/3

Jun 23, 2025 18:17 (IST)

India vs England LIVE 1st Test Day 4:

लंच के बाद शुरू हुआ खेल, केएल राहुल-ऋषभ पंत क्रीज़ पर 

Jun 23, 2025 17:39 (IST)

India vs England Live: 24.1 ओवर में बने 63 रन

पहले सेशन में केएल राहुल और ऋषभ पंत ने इस सेशन में काफी स्लो बल्लेबाजी की है. इस सेशन में सिर्फ भारत ने 24.1 ओवर में 63 रन बनाए हैं और एक विकेट गंवाया है. केएल राहुल को 55 रनों पर जीवनदान भी मिला है. पिच धीरे-धीरे खराब होने लगी है. भारत 159 रन से आगे है और वे कम से कम उस बढ़त को दोगुना करने की उम्मीद कर रहे होंगे. उम्मीद हो कि लंच के बाद थोड़ा तेजी से रन बटोरेंगे. बचा दें, इस सत्र में जितने रन आए हैं, उससे कम रन इस मैच के किसी अन्य सत्र में नहीं आए हैं. इस टेस्ट में पहली बार एक सत्र में रन रेट 3.50 रन/ओवर (2.60) से कम हो गया है.

Jun 23, 2025 17:35 (IST)

India vs England Live: लंच का ऐलान

लंच का ऐलान, भारत 153/3, केएल राहुल (72), ऋषभ पंत (31) क्रीज पर, 159 रन की हुई बढ़त.

Jun 23, 2025 17:19 (IST)

India vs England Live: बेहतरीन शॉर्ट केएल राहुल का

आज के दिन का बेहतरीन शॉर्ट. स्टोक्स आए थे. गली लगी थी. स्टोक्स ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद रखी. केएल राहुल थोड़ा आगे बढ़े. इस फुल डिलवरी को आने दिया. आउटस्विंग को कवर किया और कवर के दाईं ओर ड्राइव को पंच करते हुए बल्ले का पूरा चेहरा खोल दिया. इसके साथ ही ऋषभ पंत और केएल राहुल के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी हुई. भारत की बढ़त 150 रनों की हुई.
44.1 ओवर: भारत 144/3

Jun 23, 2025 17:16 (IST)

India vs England Live:

मैकुलम एक छोर पर एक स्पिनर को लाने का सुझाव देते दिख रहे हैं. अभी दोनों छोर से तेज गेंदबाज हैं. बीते दो ओवर में सिर्फ 4 रन आए हैं. लेकिन स्टोक्स ने अभी तक दोनों छोर से तेज गेंदबाज ही लगा रखे हैं. पंत और राहुल के बीच साझेदारी 50 रन के करीब है. 
44.0 ओवर: भारत 140/3

Jun 23, 2025 17:03 (IST)

India vs England Live Score: पंत के बल्ले से आया चौका

ऋषभ पंत ले हल्के हाथ से खेल दिया शॉर्ट.  थर्ड मैन काफी दूर था और आसानी से चार रन मिलेंगे पंत को. एक अच्छी गेंद थी, जिस पर बाउंड्री मिली है. भारत की कोशिश होगी कि वह अब रनों की रफ्तार को थोड़ा बढ़ाए. क्योंकि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी के दौरान 5 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. ऐसे में इस जोड़ी का इतना धीरे खेलना, भारत के लिए अंत में मुश्किलें खड़ी कर सकता है. भारत की बढ़त अभी 150 पार नहीं हुई है. जबकि लंच में अब आधे घंटे से थोड़ा अधिक समय बचा हुआ है. भारत का रन रेट 3 से थोड़ा अधिक है. उम्मीद है कि केएल राहुल अपना अर्द्धशतक लगाने के बाद गियर बदले.  


40.5 ओवर: भारत 136/3 

Jun 23, 2025 16:52 (IST)

India vs England Live: केएल राहुल को जीवनदान

केएल राहुल को जीवनदान मिला है. केएल राहुल ने गली के फील्डर को दोनों हाथों से तोहफा दिया था, लेकिन हैरी ब्रूक ने इसे स्वीकार नहीं किया. राहुल ने गेंद की पेस का इस्तेमाल करने का प्रयास किया था और थर्ड मैन की दिशा में खेलना चाहा था. लेकिन कंट्रोल नहीं रख पाए. बता दें, केएल राहुल ने अभी तक फुल लेंथ की लगभग 50 फीयदी गेंद छोड़ी हैं. उन्होंने जो बाउंड्री लगाई भी हैं वो फुल लेंथ की सीम गेंदों पर आई हैं.
38.0 ओवर: भारत 125/3
 

Jun 23, 2025 16:38 (IST)

India vs England Live: पहले घंटे का खेल पूरा हुआ

पहले घंटे का खेल पूरा हुआ. इस दौरान भारत ने शुभमन गिल का विकेट गंवाया है. जबकि केएल राहुल ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया है. वहीं इस दौरान काफी कम रन आए हैं. भारत की बढ़त 127 की है. पहले घंटे में 13.1 ओवर में भारत ने सिर्फ 28 रन बनाए हैं. केएल राहुल एक छोर पर चट्टान की तरह मजबूत हैं. लेकिन दूसरे छोर पर ऋषभ पंत ने फैंस को इंटरटेन करना जारी रखा है.  हालांकि, स्कोरिंग दर कल की तुलना में थोड़ी कम हो गई है.

37.0 ओवर: भारत 118/3

Jun 23, 2025 16:32 (IST)

India vs England Live: एक छोर पर शास्त्रीय संगीत दूसरे छोर पर हिप-हॉप

एक छोर से केएल राहुल अपनी तकनीक दिखा रहे हैं और आराम से खेल रहे हैं तो दूसरी तरफ ऋषभ पंत जोखिम ले रहे हैं और उन्होंने सभी भी सांसे थामें हुई हैं. कमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक ने इस अपने शब्दों में बयां किया है. कार्तिक ने कहा,"ऐसा लगता है जैसे एक छोर पर शास्त्रीय संगीत है और दूसरे छोर पर हिप-हॉप है." मौजूदा स्थिति को इससे और बेहतर तरह से परिभाषित नहीं किया जा सकता था.

36.0 ओवर: भारत 116/3

Jun 23, 2025 16:22 (IST)

India vs England Live:

पिछले 6 ओवरों में सिर्फ 13 रन आए हैं. यह दिख रहा है कि भारतीय बल्लेबाज एक तो संभल कर खेल रहे हैं और जोखिम नहीं ले रहे हैं दूसरी तरफ इंग्लैंड ने गेंदबाज आज थोड़ी बेहतर लेंथ फेंक रहे हैं. 

34.0 ओवर: भारत 112/3

Jun 23, 2025 16:18 (IST)

IND vs ENG Live: इंग्लैंड ने बर्बाद किया रिव्यू

इंग्लैंड ने रिव्यू बर्बाद किया. इनस्विंग थी. गुड लेंथ डिलवरी ऑफ साइड के बाहर. पंत ने एक्रोर शॉर्ट खेला. लेकिन किसी तरह से गेंद और बल्ले का कनेक्शन हुआ. इंग्लैंड ने रिव्यू का फैसला लिया एबीडब्ल्यू को लेकर. अंपायर ने नकार दिया था और रिव्यू में दिखा कि बल्ले और गेंद का कनेक्शन हुआ है. इंग्लैंड का रिव्यू बर्बाद हुआ. 

33.0 ओवर: इंग्लैंड 112/3

Jun 23, 2025 16:16 (IST)

India vs England Live: बाल-बाल बचे ऋषभ पंत

ऋषभ पंत बाल-बाल बचे हैं. स्वीप शॉट खेला था, चौथे स्टंप पर गुड लेंथ गेंद थी. ऊपरी किनारा लगा. जिसके बाद गेंद हवा में विकेकीपर से ऊपर से होती हुई फाइन लेग की दिशा में जा रही थी. गेंद के पीछ जो रूट और विकेटकीपर स्मिथ दौड़ रहे थे, लेकिन गेंद हवा के चलते उन्हें चमका दे गई और ऋषभ पंत को चार रन मिले. 


32.3 ओवर: भारत 112/3

Jun 23, 2025 16:11 (IST)

IND vs ENG Live: दूसरी पारी में गेंदबाजी

दूसरी पारी में शॉर्ट गेंद ही फेंकी गई हैं भारतीय बल्लेबाजों को. लेकिन यह स्टंप की लाइन में या फिर चौथे स्टंप पर अधिक है. दूसरी पारी में  अभी तक इंग्लिश गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है.

Jun 23, 2025 16:11 (IST)

India vs England Live: पहली पारी में इंग्लैंड

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पहली पारी में किस लेंथ पर गेंदबाजी की और दूसरी पारी में उन्होंने अभी तक किस लेंथ पर गेंदबाजी की है, इसका अंतर इन हीट मैप में समझ सकते हैं. पहली पारी का हीट मैच देखें. पहली पारी में ऑफ साइड के बाहर शॉर्ट और गुड लेंथ पर गेंदबाजी हुई, लेकिन शॉट पर अधिक हुई.

Jun 23, 2025 16:05 (IST)

India vs England Live: दोनों छोर से धारदार गेंदबाजी

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है. लगातार गुड लेंथ पर गेंद फेंक रहे हैं इंग्लिश गेंदबाज, दोनों छोर से, जो पड़ने के बाद अंदर और बाहर आ रही है. भारतीय बल्लेबाज अभी  संभल कर खेल रहे हैं. गेंद उतनी हरकत नहीं कर रही है, लेकिन गेंदबाजी थोड़ी अच्छी हो रही है. 
31.0 ओवर: भारत 103/3 

Jun 23, 2025 15:56 (IST)

IND vs ENG Live: केएल राहुल का अर्द्धशतक

केएल राहुल का अर्द्धशतक पूरा हुआ. 87 गेंदों में यह अर्द्धशतक आया है. यह उनके करियर का 18वां टेस्ट अर्द्धशतक है. इस पारी में काफी बेहतर खेल रहे हैं केएल राहुल. कई शानदार ड्राइव लगाए हैं. धैर्य का जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं केएल.  


29.0 ओवर: केएल राहुल 50(89)

Jun 23, 2025 15:48 (IST)

India vs England Live: गिल ने तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड

टेस्ट कप्तानी की शुरुआत में भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन

  • 256 - विराट कोहली (115, 141)
  • 164* - विजय हजारे (164*)
  • 155 - शुभमन गिल (147, 8)
  • 151 - सुनील गावस्कर (116, 35*)
  • 112 - डी वेंगसरकर (10, 102)
  • 103 - हेमू अधिकारी (63, 40)
  • 84 - सौरव गांगुली (84)
  • 84 - अजिंक्य रहाणे (46, 38*)
  • 81 - चंदू बोर्डे (69, 12)
  • 78 - एम अज़हरुद्दीन (48, 30)

Jun 23, 2025 15:47 (IST)

IND vs ENG Live: भारत की बढ़त 100 के पार

ऋषभ पंत के बल्ले से बाउंड्री आई. गुड लेंथ डिलवरी थी ऑफ साइड के बाहर. पंत डाउन द ट्रैक आए. लाइन के एक्रोस जाकर शॉर्ट खेला. गेंद स्लिप कॉर्डन से बाउंड्री की तरफ गई. इसके साथ ही भारत की बढ़त 100 के पार हुई.
25.4 ओवर: 97/3

Jun 23, 2025 15:35 (IST)

IND vs ENG Live: शुभमन गिल आउट

भारत को दिन का पहला झटका लगा है. शुभमन गिल आउट हुए. कल के स्कोर में सिर्फ दो रन जोड़ पाए. दिन की सातवीं गेंद थी यह. अच्छी लेंथ की गेंद, ऑफ के ठीक बाहर. गिल कट करने के लिए गए थे, लेकिन उतना रूम नहीं बना पाए. गेंद बल्ले से लगने के बाद स्टंप्स से जा टकराई. कप्तान के तौर पर पहली पारी में शतक लगाने वाले गिल दूसरी पारी में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड को इसी तरह की शुरुआत की उम्मीद थी.  


25.0 ओवर: भारत 92/3

Jun 23, 2025 15:30 (IST)

IND vs ENG Live: शुरू हुआ खेल

बस कुछ देर में खेल शुरू होने वाला है. केएल राहुल और शुभमन गिल पहले घंटे के दौरान संभल कर खेलना चाहेंगे और इसके साथ ही वह भारत को मैच पर ड्राइविंग सीट पर लाना चाहेंगे. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर गेंदबाजी करने आएंगे.

Jun 23, 2025 15:04 (IST)

IND vs ENG 1st Test Day 4:

पहली पारी में टीम इंडिया के कप्तान गिल ने शानदार अंदाज में शतक जमाया था अब एक बार फिर टीम को कप्तान ने बड़ी पारी की उम्मीद है.

Jun 23, 2025 15:01 (IST)

IND vs ENG 1st Test Day 4: बड़ी बढ़त के लिए गिल पर टिकी उम्मीद

चौथे दिन टीम इंडिया की उम्मीद  केएल राहुल और शुभमन गिल पर टिकी है, टीम इंडिया ने तीसरे दिन 96 रन की बढ़त हासिल कर चुकी थी.

Jun 23, 2025 14:41 (IST)

India vs England LIVE: चौथे दिन का खेल जल्द होगा शुरू, केएल राहुल और गिल से बड़ी उम्मीद

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन का खेल खत्म हुआ तो उस समय तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए थे. केएल राहुल 47 और कप्तान शुभमन गिल 6 रन पर नाबाद हैं. भारत की कुल बढ़त 96 रनों की हो गई है. अब चौथे दिन कैप्टन गिल और राहुल भारत की पारी को बड़े स्कोर की ओर ले जाने की कोशिश करेंगे. भारतीय टीम 350 रन के टारगेट को सेट करने की कोशिश करेगी. 

Featured Video Of The Day
Delhi में सनसनीखेज मामला, पत्नी के Affair से तंग आकर युवक ने दी जान, बनाया LIVE VIDEO | BREAKING
Topics mentioned in this article