1 month ago

India vs England, 1st Test, Day 1 Highlights: सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बाद कप्तान शुभमन गिल ने भी शतक जड़ा, जिसके दम पर हेडिंग्ले टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा. पहले दिन स्टंप्स के ऐलान पर, भारत ने 359 रन बना लिए हैं और उसके हाथ में अभी भी तीन विकेट हैं. कप्तान गिल 127 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि उपकप्तान ऋषभ पंत 65 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड के लिए पहले दिन बेन स्टोक्स ने दो विकेट लिए जबकि एक विकेट ब्राइडन केर्स के खाते में आया. पहले दिन भारत के पक्ष में सिर्फ दो चीजें नहीं गई, एक टॉस और दूसरा साई सुदर्शन का विकेट. (Scorecard)

जायसवाल-राहुल ने दिलाई बेहतरीन शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़. जब लग रहा था कि पहला सेशन पूरी तरह से भारत के नाम होगा, इंग्लैंड ने आखिरी के दो ओवरों में केएल राहुल और साई सुदर्शन के विकेट हासिल किए. ऐसे में अच्छी शुरुआत के बाद पहला सत्र दोनों के बीच बराबरी पर समाप्त हुआ. 

जायसवाल ने शतक के साथ रचा इतिहास

दूसरे सेशन की शुरुआत में जायसवाल ने गिल के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. इस सेशन में भारत ने कोई विकेट नहीं गंवाया और यह सेशन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा. जायसवाल ने इस दौरान अपना शतक पूरा किया जबकि गिल ने अर्द्धशतक. जायसवाल, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने. 

तीसरे सेशन में शुभमन गिल का शतक

तीसरे सेशन में भारत ने जायसवाल का विकेट गंवाया, जो 101 के स्कोर पर पवेलियन लौटे. लेकिन इसके बाद शुभमन गिल ने अपना शतक पूरा किया और वो बतौर कप्तान पहली ही पारी में शतक लगाने वाले खास क्लब में में शामिल हुए. यह गिल के बल्ले से एशिया के बाहर आया पहला शतक रहा. वहीं ऋषभ पंत ने अपना अर्द्धशतक लगाया और टेस्ट क्रिकेट मेें अपने तीन हजार रन भी पूरे किए. 

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी दोनों टीमें

भारत प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग, शोएब बशीर

India Tour of England 2025 Highlights: India vs England 1st Test Match Day 1, Straight from Headingley, Leeds

Jun 20, 2025 23:38 (IST)

भारत की साझेदारियां

जायसवाल और राहुल ने 91 रनों की साझेदारी की. इसके बाद गिल और जायसवाल ने 129 रनों की साझेदारी की. वहीं पंत और गिल के बीच तीसरे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

Jun 20, 2025 23:35 (IST)

India vs England LIVE Score: इंग्लैंड की गेंदबाजी

पिच से दिन की शुरुआत में मदद मिल रही थी. लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए. कुछ अच्छी गेंदों को छोड़ दिया जाए तो इंग्लैंड के गेंदबाजों ने काफी खराब गेंदबाजी की है. 

Jun 20, 2025 23:33 (IST)

India vs England LIVE: गिल का स्कोरिंग एरिया

गिल का स्कोरिंग एरिया देखिए. उन्होंने हर 10वीं बॉल पर बाउंड्री पाई है. यह दिखाता है कि गिल किस अंदाज में आज खेले. 

Jun 20, 2025 23:10 (IST)

IND vs ENG LIVE 1st Test Day 1: स्टंप्स का ऐलान हुआ

स्टंप्स का ऐलान हुआ. पहले दिन 85 ओवरों का खेल हुआ. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के शतकों के दम पर टीम इंडिया के नाम रहा पहला दिन. स्टंप्स के ऐलान पर,  भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 175 गेंदों में 127 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि ऋषभ पंत 102 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद हैं.


85.0 ओवर: भारत 359/3

Jun 20, 2025 23:05 (IST)

IND vs ENG LIVE 1st Test Day 1:

बता दें, भारतीय टीम इंग्लैंड में किसी भी टेस्ट के पहले दिन सबसे अधिक बनाने के अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ चुकी है. इससे पहले 2022 में एजबेस्टन में टीम इंडिया ने पहले दिन 338/7 का स्कोर किया था. इंग्लैंड में पहले दिन, किसी मेहमान टीम द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम है, जिन्होंने 2003 में ओवल में 362/4 रन बनाए थे.

Jun 20, 2025 22:50 (IST)

India vs England LIVE Score: पंत के 3 हजार रन पूरे

ऋषभ पंत ने जैसे ही अपना अर्द्धशतक पूरा किया, वैसे ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3 हजार रन भी पूरे किए. ऋषभ पंत के 76 पारियों में 3000 टेस्ट रन. विकेटकीपरों में केवल एडम गिलक्रिस्ट ही कम पारियों (63) में इस मुकाम तक पहुंचे हैं. 

Advertisement
Jun 20, 2025 22:48 (IST)

IND vs ENG LIVE Score: ऋषभ पंत का अर्द्धशतक

ऋषभ पंत ने अर्द्धशतक जड़ दिया है. मिडिल में फुल लेंथ गेंद थी. पंत स्लॉगस्वीप करने के लिए नीचे की ओर झुके, गेंद देर से आई, बल्ले का निचली हिस्सा लगा. चार रन मिले. पंत ने 91 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया.
80.2 ओवर: भारत 335/3

Jun 20, 2025 22:39 (IST)

India vs England LIVE Score: दूसरी नई गेंद 6 बॉल दूर

बीते कुछ ओवरों से ऋषभ पंत और शुभमन गिल कुछ अतरंगी शॉट खेल रहे हैं. गिल शतक लगा चुके हैं. जबकि ऋषभ पंत अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. अब आज के दिन के खेल में अधिक समय बचा नहीं है. दिन के अभी 10 ओवर बचे हैं और लगता नहीं है कि वह पूरे हो पाएंगे. अगले ओवर के बाद दूसरी नई गेंद उपलब्ध होगी. 
79.0 ओवर: भारत 330/3

Advertisement
Jun 20, 2025 22:35 (IST)

IND vs ENG LIVE 1st Test Day 1:

भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में पहली पारी में शतक
164*विजय हजारे बनाम इंग्लैंड दिल्ली 1951
116 सुनील गावस्कर बनाम न्यूजीलैंड ऑकलैंड 1976
115 विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 2014
102*शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड हेडिंग्ले 2025

Jun 20, 2025 22:29 (IST)

India vs England LIVE Score: गिल का शतक

यह गिल की एशिया के बाहर पहली शतकीय पारी है. क्या शुरुआत है. टेस्ट कप्तान के तौर पर गिल की. गिल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली पारी में शतक बनाने वाले 23वें खिलाड़ी हैं और हर्बी टेलर, एलिस्टर कुक और स्टीवन स्मिथ के बाद चौथे सबसे युवा खिलाड़ी हैं.

Advertisement
Jun 20, 2025 22:15 (IST)

India vs England LIVE Score: गिल का शतक

क्या शानदार आगाज है शुभमन गिल का बतौर कप्तान. इंग्लैंड की धरती पर उनका पहला शतक. इस शतक के साथ वह गावस्कर, कोहली, हजारे और वेंगसरकर के खास कल्ब में शामिल हुए. शतक लगाने के बाद उनका रिएक्शन बताया है कि वह इसका कितना इंतजार कर रहे थे. इस फॉर्मेट में उनकी अब तक की बेहतरीन पारी कही जा सकती है. चौका लगाकर उन्होंने अपना शतक पूरा किया है. हाफ-वॉली थी. कवर-प्वाइंट की दिशा में शानदार ड्राइव.  


74.2 ओवर: भारत 304/3

Jun 20, 2025 22:14 (IST)

India vs England LIVE Score: भारत के 300 रन पूरे

ऋषभ पंत के बल्ले से आया बेहतरीन छक्का और इसके साथ ही भारत के 300 रन पूरे हुए. 

Advertisement
Jun 20, 2025 22:12 (IST)

IND vs ENG LIVE Score: शतक से दो रन दूर गिल

शुभमन गिल और शतक से सिर्फ दो रन दूर हैं. वो 98 पर खेल रहे हैं. दूसरी तरफ गिल हैं जो 31 के स्कोर पर खेल रहे हैं. दिन का खेल खत्म होने में अब अधिक समय बचा नहीं है. आधे घंटे का समय बचा है. 

73.0 ओवर: भारत 290/3 Rishabh Pant 31(65) Shubman Gill 98(138)

Jun 20, 2025 21:49 (IST)

India vs England LIVE Score: शतक से 10 रन दूर गिल

शुभमन गिल 90's में हैं और वो शतक के अब सिर्फ 10 रन दूर हैं. शुभमन गिल और ऋषभ पंत के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी हो चुकी हैं. शोएब बशीर अटैक पर हैं, लेकिन दोनों बल्लेबाज अब आसानी से खेल रहे हैं. गेंद हरकर कर रही है और पंत को कहते सुना गया है कि इंग्लैंड ने गेंद बना लिया है. दिन के आखिरी घंटे का खेल चल रहा है. भारत की नजरें बिना कोई विकेट गंवाए, 300 से अधिक का स्कोर करने की होगी. 


69.0 ओवर: भारत 275/3 Rishabh Pant 24(52) Shubman Gill 90(127)

Jun 20, 2025 21:45 (IST)

IND vs ENG LIVE Score: शतक के करीब बढ़ रहे गिल

शुभमन गिल और ऋषभ पंत की जोड़ी अब धीरे-धीरे खेल रही है. यह जोड़ी तेजी से भले रन ना बना रही हो, लेकिन हर खराब गेंद पर उन्होंने बाउंड्री जरूर बटोरी है. गिल अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. भारत ने 250 का स्कोर पार कर लिया है और वो 300 के स्कोर के करीब बढ़ रही है.  


65.0 ओवर: Shubman Gill 87(119) Rishabh Pant 13(35)

Jun 20, 2025 20:59 (IST)

India vs England LIVE Score:

भारतीय कप्तान और उपकप्तान क्रीज पर हैं और दोनों की कोशिश अब दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए साझेदारी जारी रखने की होगी. बेन स्टोक्स के खिलाफ ऋषभ पंत का सही टेस्ट हो रहा है. दूसरी तरफ गिल हैं, जो आगे बढ़ रहे हैं. देखना मजेदार होगा कि दोनों कैसा खेलते हैं. 
57.0 ओवर: भारत 234/3 Shubman Gill 68(90) Rishabh Pant 8(16)

Jun 20, 2025 20:49 (IST)

IND vs ENG LIVE Score: पवेलियन लौटे जायसवाल

यशस्वी जायसवाल पवेलियन लौट गए हैं. अंदर आती गुड लेंथ की गेंद थी. ड्राइव करने का प्रयास किया. जायसवाल गेंद की लाइन को मिस कर गए. जायसवाल का फुटवर्क काम नहीं किया और गेंद सीधे स्टंप से जा टकराई. जायसवाल अपना काम कर गए हैं, जबकि बेन स्टोक्स ने अपनी टीम को वो सफलता दिलाई है, जिसकी उन्हें जरूरत थी. जायसवाल ने 159 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली है. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 16 चौके और एक छक्का लगाया है. 


52.3 ओवर: भारत 221/3

Jun 20, 2025 20:31 (IST)

हर देश में जायसवाल के पहले टेस्ट के स्कोर

  • वेस्टइंडीज़ (2023, डेब्यू - 171)
  • साउथ अफ़्रीका (2023 - 17 और 5)
  • भारत (2024, 80 और 15)
  • ऑस्ट्रेलिया (2024 - 0 और 161)
  • इंग्लैंड (2025 - 100*)

Jun 20, 2025 20:31 (IST)

IND vs ENG LIVE Score: जायसवाल का रिकॉर्ड

इंग्लैंड में पहली टेस्ट में भारत के लिए शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
146 एम विजय ट्रेंट ब्रिज 2014
133 विजय मांजरेकर हेडिंग्ले 1952
131 सौरव गांगुली लॉर्ड्स 1996
129*संदीप पाटिल ओल्ड ट्रैफर्ड 1982
100*यशस्वी जयसवाल हेडिंग्ले 2025

Jun 20, 2025 20:22 (IST)

India vs England LIVE Score: टी ब्रेक का ऐलान

टी ब्रेक का ऐलान किया गया. यह सेशन पूरी तरह से भारतीय टीम ने नाम रहा है. टीम इंडिया ने कोई विकेट नहीं गंवाया है. जायसवाल 155 गेंदों पर 100 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि गिल ने 74 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली है. 

Jun 20, 2025 20:04 (IST)

IND vs ENG LIVE Score: यशस्वी जायसवाल का शतक

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड में पहले ही मैच में जड़ शतक. 144 गेंदों में यह शतक आया है. जायसवाल पूरी तरह से कंट्रोल में रहे हैं. क्या शानदार पारी रही है, जायसवाल की. जायसवाल का पहला ही इंग्लैंड दौरा है. उन्होंने पहले ही दौरे के पहले मैच की पहली पारी में शतक जड़ा है. क्या शानदार प्रदर्शन है. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 16 चौके और एक छक्का लगाया है. 

Jun 20, 2025 20:04 (IST)

IND vs ENG LIVE 1st Test Day 1:

जायसवाल अब शतक से सिर्फ 1 रन दूर हैं. क्या शानदार मौका है यह इस बल्लेबाज के लिए।

Jun 20, 2025 20:00 (IST)

IND vs ENG LIVE Score: जायसवाल के हाथ में आया झटका

शतक से सिर्फ 9 रन दूर हैं जायसवाल और वो चोटिल हो गए हैं. शॉट खेलने के बाद उनके हाथ में झटका लगा है. 

Jun 20, 2025 19:57 (IST)

India vs England LIVE Score: भारत का स्कोर 200

ऑफ स्टंप के बाहर की शॉर्ट गेंद पर कट शॉर्ट खेलकर चार रन बटोरे और इसके साथ ही टीम इंडिया के 100 रन पूरे हुए. भारतीय टीम क स्कोर 200 हुआ. अब जायसवाल अपने शतक से सिर्फ 9 रन दूर हैं.

48.1 ओवर: भारत 200/2

Jun 20, 2025 19:46 (IST)

India vs England LIVE: भारत 200 के करीब

भारतीय टीम 200 के करीब है. यशस्वी जायसवाल अपने शतक के करीब हैं. जिस तरह से गिल और जायसवाल की जोड़ी बल्लेबाजी कर रही है, उससे भारत ड्राइविंग सीट पर आ गया है. दोनों के बीच साझेदारी 100 से अधिक रनों की हो गई है. भारतीय टीम यहां से कोई विकेट गंवाना नहीं चाहेगी. अब चायकाल में अधिक समय नहीं रह गया है


46.0 ओवर: भारत 195/2

Jun 20, 2025 19:43 (IST)

IND vs ENG LIVE Score: शुभमन गिल ने रचा इतिहास

शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. टेस्ट कप्तान के रूप में पहली पारी में 50+ का स्कोर बनाने वाले नौवें भारतीय हैं और 25 साल और 285 दिन की उम्र में ऐसा करने वाले बल्लेबाजों में सबसे युवा है.

Jun 20, 2025 19:40 (IST)

India vs England LIVE Score: शुभमन गिल का अर्द्धशतक

शुभमन गिल का अर्द्धशतक. गिल ने बतौर कप्तान अपने डेब्यू पर ही अर्द्धशतक जड़ा है. उन्होंने सिर्फ 56 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया है. यह उनकी टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी है. भारत मजबूत स्थिति में हैं.

Jun 20, 2025 19:20 (IST)

India vs England LIVE: शुभमन गिल तेजी से बटोर रहे रन

लंच के बाद का एक घंटे का खेल पूरा हो चुका है. शुभमन गिल के चलते भारत ने तेजी से रन बटोरे हैं. गिल बाउंड्री में डील कर रहे हैं और वो टेस्ट में करीब 100 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. इसके चलते भारत का रन रेट भी 4 से अधिक का हो गया है. गिल अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं.  


39.0 ओवर: भारत 159/2 Yashasvi Jaiswal 67(112) Shubman Gill 40(44)

Jun 20, 2025 19:09 (IST)

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल

सेना देशों में भारतीय बल्लेबाजों की असल टेस्टिंग होती है. जिन पांच देशों के दौरे पर जायसवाल गए हैं, उनमें से चार में उन्होंने अपने पहले टेस्ट में 50+ का स्कोर बनाया है.
वेस्टइंडीज: 171
दक्षिण अफ़्रीका: 17 और 5
भारत: 80 और 15
ऑस्ट्रेलिया: 0 और 161
इंग्लैंड: 50*

Jun 20, 2025 19:03 (IST)

India vs England LIVE Score: यशस्वी जायसवाल का अर्द्धशतक

यशस्वी जायसवाल का अर्द्धशतक पूरा हुआ. जायसवाल ने 96 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया है. इंग्लैंड की धरती पर यह उनका पहला मैच है और पहली ही मैच में उन्होंने अर्द्धशतक जड़ा है. जायसवाल बेहतरीन नजर आ रहे हैं. उनके करियर का 11वां अर्द्धशतक. जायसवाल लीड्स में अर्द्धशतक लगाने वाले पांचवें भारतीय सलामी बल्लेबाज़ हैं. कोई भी भारतीय ओपनर इस मैदान पर शतक नहीं बना पाया है. दूसरी तरफ गिल तेजी से अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. गिल बाउंड्री में डील कर रहे हैं.  


34.5 ओवर: भारत 133/2

Jun 20, 2025 18:48 (IST)

India vs England LIVE Score: गिल का बेहतरीन शॉट

शुभमन गिल ने क्रिस वोक्स के ओवर में तीन बेहतरीन शॉट लगाए हैं और तीनों का नतीजा बाउंड्री. ओवक की शुरुआत गिल ने चौके के साथ की. उन्होंने थर्ड मैन की दिशा में हल्के हाथ से शॉट खेलकर चार रन बटोरे. इसके बाद उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर आगे बढ़कर खेलते हुए चार रन बटोरे. ओवर की पांचवीं गेंद पर भी उन्होंने चौका लगाया. गिल सॉलिड नजर आ रहे हैं.


32.0 ओवर: भारत 124/2 Yashasvi Jaiswal 46(88) Shubman Gill 26(26)

Jun 20, 2025 18:39 (IST)

IND vs ENG LIVE Score: 30 ओवरों का खेल पूरा

30 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. भारत ने 100 का स्कोर पार कर लिया है. जायसवाल अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. जबकि गिल की कोशिश क्रीज पर जमने की है. अटैक पर अभी एक छोर से ब्राइडन कार्स और दूसरे छोर से क्रिस वोक्स हैं. अभी तक एक बार भी स्पिन नहीं लाई गई है. भले ही धूप और छांव के बीच लुकाछुपी का खेल जारी है, लेकिन बल्लेबाजी के लिए कंडीशन काफी बेहतर है.  


30.0 ओवर: भारत 107/2 Yashasvi Jaiswal 45(83) Shubman Gill 12(17)

Jun 20, 2025 18:15 (IST)

India vs England LIVE, 1st Test, Day 1: लंच के बाद खेल शुरू

लंच के बाद दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है, फिलहाल जायसवाल और शुभमन गिल क्रीज़ पर मौजूद हैं. टीम इंडिया अब यहां से विकेट गंवाना नहीं चाहेगी, लेकिन दूसरी तरफ इंग्लैंड गिल और जायसवाल की जोड़ी को जल्द से जल्द तोड़ना चाहेगी. इससे पहले पहला सेशन भारत के नाम हो रहा था पूरी तरह से. केएल राहुल और जायसवाल ने ठोस शुरुआत दिलाई थी. भारत 100 के स्कोर की तरफ बढ़ रहा था. लेकिन फिर इंग्लैंड ने दो ओवरों में दो विकेट लेकर इसे बराबर कर दिया. 

Jun 20, 2025 18:12 (IST)

India vs England LIVE, 1st Test, Day 1:

लंच के बाद खेल शुरू, जायसवाल-गिल क्रिज पर

Jun 20, 2025 17:35 (IST)

IND vs ENG LIVE Score: लंच का ऐलान, भारत 92/2

पहला सेशन भारत के नाम हो रहा था पूरी तरह से. केएल राहुल और जायसवाल ने ठोस शुरुआत दिलाई थी. भारत 100 के स्कोर की तरफ बढ़ रहा था. लेकिन फिर इंग्लैंड ने दो ओवरों में दो विकेट लेकर इसे बराबर कर दिया. राहुल जहां खराब शॉट खेलकर 42 के निजी स्कोर पर अपना विकेट फेंककर लौटे तो साई सुदर्शन को स्टोक्स ने अपने जाल में फंसाया.

Jun 20, 2025 17:34 (IST)

India vs England LIVE Score: साई सुदर्शन आउट

साई सुदर्शन आउट हुए. बेन स्टोक्स ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई है. सुदर्शन अपने डेब्यू पर शून्य के स्कोर पर आउट हुए. लेग स्टंप पर फुलर गेंद थी. इस गेंद को छूने की जरूरत ही नहीं थी. लेग स्लिप मौजूद था और स्टोक्स ने सुदर्शन के पैड को निशाना बनाया. इस गेंद से पहले स्टोक्स ने लेग गली भी लगाई. इंग्लैंड का प्लान था कि बल्लेबाज फिल्क करे. साई सुदर्शन को पता था कि फील्डर है और उन्होंने फिल्क का प्रयास किया. साई सुदर्शन डेब्यू पर डक हुए. ठोस शुरुआत के बाद भारत को दोहरा झटका. 


25.4 ओवर: भारत 92/2.

Jun 20, 2025 17:30 (IST)

IND vs ENG LIVE Score: केएल राहुल आउट

आखिरकार इंग्लैंड को सफलता मिली. केएल राहुल को पवेलियन जाना होगा. यह केएल राहुल का खराब शॉर्ट था. वह बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. फुलर गेंद थी. पड़ने के बाद थोड़ा बाहर निकली और उस पर केएल राहुल ने अपना बल्ला फेंक दिया. डाइव लगाने गए, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में गई, जहां जो रूट ने आसान का कैच लपका. राहुल एक अच्छी पारी खेलकर आउट हुए. केएल राहुल 42 रन बनाकर लौटे पवेलियन.
24.5 ओवर: भारत 91/1

Jun 20, 2025 17:24 (IST)

IND vs ENG LIVE Score: केएल राहुल- यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास

केएल राहुल- यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है. भारत का स्कोर जैसे ही 64 के पार हुआ, वैसे ही यह जोड़ी लीड्स के मैदान पर पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली भारतीय जोड़ी बन गई. इससे पहले, 1986 में गावस्कर और श्रीकांत ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की थी.

Jun 20, 2025 17:07 (IST)

India vs England LIVE: अर्द्धशतक के करीब बढ़ रहे जायसवाल-राहुल

लंच का ऐलान होने में अभी अधिक समय नहीं बचा है. भारतीय सलामी जोड़ी क्रीज पर जम चुकी है. इंग्लैंड के गेंदबाज पहले ही सेशन में हताश नजर आ रहे हैं. भारत को ऐसी ही शुरुआत की उम्मीद थी. जायसवाल अपने अर्द्धशतक के करीब बढ़ रहे हैं.  


20.0 ओवर: भारत 68/0 Yashasvi Jaiswal 31(58) KL Rahul 34(64)

Jun 20, 2025 16:59 (IST)

India vs England LIVE Score: केएल राहुल-जायसवाल की अर्द्धशतकीय साझेदारी

यह केवल दूसरा मौका है, जब जयसवाल और राहुल ने टेस्ट में पहले विकेट के लिए 50+ की साझेदारी की है. आखिरी बार दोनों ने पिछले साल पर्थ में दूसरी पारी में उन्होंने 201 रन जोड़े थे. वहीं 2012 के बाद हेडिंग्ले में ऐसा पहली बार हुआ है जब मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पहली पारी में शुरुआती विकेट के लिए 50 रन या उससे अधिक रनों की साझेदारी की है. आखिरी बार न्यूजीलैंड के लिए पीटर फुल्टन और हामिश रदरफोर्ड ने ऐसा किया था. 

Jun 20, 2025 16:54 (IST)

IND vs ENG LIVE Score:

क्रीज पर जमें केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल. बेन स्टोक्स खुद गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक भारतीय बल्लेबाजों को कोई दिक्कत नहीं हुई है. स्टोक्स के साथ दूसरे छोर पर जोश टंग हैं. बीते 10 ओवरों में 29 रन आए हैं. रन रेट भारत का 3 के ऊपर बना हुआ है. 
18.0 ओवर: भारत 55/0.

Jun 20, 2025 16:37 (IST)

IND vs ENG LIVE 1st Test Day 1: शुरुआती पहला घंटा भारत के नाम

शुरुआती पहला घंटा भारत के नाम रहा है. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है. पिच से स्विंग और सीम मूवमेंट है लेकिन इंग्लैंड की ना तो गेंदबाजी उतनी अच्छी हुई है और दूसरी तरफ इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अनुशासित खेल दिखाया है. अपने मौके का इंतजार किया है और जब वे आए हैं तो भुनाया है. बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी पिच.  


14.0 ओवर: भारत 44/0. KL Rahul 16(40) Yashasvi Jaiswal 27(44)

Jun 20, 2025 16:31 (IST)

India vs England LIVE Score: डीआरएस की बड़ी अपील

इंग्लैंड ने डीआरएस की बड़ी अपील की है. लेग स्टंप की लाइन में गेंद थी. ब्लॉक हॉल में. गेंद जायसावल के पैड में लगी गेंद. इंग्लैंड ने जोरदार अपील की. अंपायर ने इसे नकारा. इंग्लैंड ने रिव्यू लेने का फैसला लिया. लग रहा है कि गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही थी और पिच भी लेग के बाहर हुई है. रिव्यू में दिखा गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई. इंग्लैंड ने शुरुआती मौके पर ही रिव्यू गंवा दिया है.  


12.2 ओवर:  भारत 36/0

Jun 20, 2025 16:27 (IST)

IND vs ENG LIVE Score: 10 ओवरों का खेल पूरा हुआ

हेडिंग्ले में पिछले सात टेस्ट मैचों में पहली बार शुरुआती 10 ओवरों में एक भी विकेट नहीं गिरा. बीते तीन ओवरों में सिर्फ एक रन आया है. इंग्लैंड ने गेंदबाजी थोड़ी बेहतर जरूर की है. भारत की अच्छी शुरुआत है. 
10.0 ओवर: भारत 27/0.

Jun 20, 2025 16:11 (IST)

IND vs ENG LIVE 1st Test Day 1: कुक ने उठाए बेन स्टोक्स के फैसले पर सवाल

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने बेन स्टोक्स के पहले गेंदबाजी करने के फैसले को लेकर सवाल उठाए हैं. कुक ने कमेंट्री के दौरान कहा,"तथ्य यह है कि यह बहुत गर्म है... यदि आप पहले गेंदबाजी करते हैं और उन्हें आउट नहीं करते हैं, तो आप पूरे दिन गेंदबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड को पूरे दिन गेंदबाजी करने की गारंटी है, और परिस्थितियों को देखते हुए शायद कल भी, जब तक कि भारत उतनी अच्छी बल्लेबाजी नहीं करता जितनी उन्होंने शुरू की है. इसलिए, आप समर्थन कर रहे हैं, मान लें कि भारत 120 ओवर बल्लेबाजी करता है. उन्हें केवल दो सत्र (दूसरे दिन) गेंदबाजी करनी है. आपको ऐसा लगता है कि यदि आप पहले बल्लेबाजी करते हैं तो आप खेल को अधिक नियंत्रित कर सकते हैं."

Jun 20, 2025 16:08 (IST)

IND vs ENG LIVE 1st Test Day 1: सिर्फ दो गेंद हिट करती स्टंप्स को

प्रोजेक्शन की मानें तो शुरुआती सात ओवरों में सिर्फ दो गेंद ऐसी थी, जो स्टंप्स को हिट करती. इंग्लैंड के गेंदबाज गेंद को बाहर निकाल रहे हैं. अभी तक भारतीय बल्लेबाजों को कोई परेशानी नहीं हुई है. 


8.0  ओवर: भारत 26/0.  

Jun 20, 2025 15:50 (IST)

IND vs ENG LIVE 1st Test Day 1: गेंद कर रही हरकत

एक छोर से वोक्स हैं तो दूसरे छोर से ब्रायडन कार्स. अभी तक केएल राहुल और जायसवाल ने कुछ अच्छी टेकनिक दिखाई है. जायसवाल के बल्ले से दो और राहुल के बल्ले से एक बेहतरनी बाउंड्री भी आई है. शुरुआती ओवरों में गेंद हरकत कर रही हैं. लेकिन अभी तक यह भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करती हुई नहीं दिख रही हैं. 


4.0 ओवर: भारत 14/0. KL Rahul 4(12) Yashasvi Jaiswal 10(12)

Jun 20, 2025 15:38 (IST)

IND vs ENG LIVE 1st Test Day 1: जायसवाल के बल्ले से आई बाउंड्री

जायसवाल के बल्ले से शुरुआती रन आए हैं. यह रन बाउंड्री के रूप में आए. फुलर गेंद थी, ऑफ साइड के बाहर. जायसवाल ने आगे बढ़कर हल्के हाथों से खेला. गेंद  गली से होकर बाउंड्री के लिए गई. 


1.0 ओवर: भारत 4/0. Yashasvi Jaiswal 4(6) KL Rahul 0(0)

Jun 20, 2025 15:32 (IST)

India vs England LIVE: खेल शुरू

और मैच शुरू हुआ. भारत के लिए जायसवाल पहली गेंद का सामना करेंगे. वोक्स इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.

Jun 20, 2025 15:31 (IST)

India vs England LIVE:

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए पीड़ितों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया है. खिलाड़ी काली पट्टी पहन कर उतरे हैं.

Jun 20, 2025 15:28 (IST)

IND vs ENG LIVE 1st Test Day 1: साई सुदर्शन नंबर-3 पर

बी साई सुदर्शन हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए अपने पहले टेस्ट मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे. करुण नायर आठ साल के बाद वापसी कर रहे हैं और वह नंबर-6 पर खेलेंगे. भारत ने पहले टेस्ट के लिए तीसरे गेंदबाज के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया है.  

प्रसिद्ध कृष्णा भारत के तीसरे फ्रंटलाइन सीमर के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ अटैक करेंगे. वहीं शार्दुल ठाकुर एक ऑल-राउंड विकल्प प्रदान करते हैं. रवींद्र जड़ेजा उनके एकमात्र स्पिनर हैं, कुलदीप यादव को बाहर रखा गया है. 

हेडिंग्ले में पिछले छह टेस्ट पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जो लीड्स में तेज धूप के बावजूद स्टोक्स के फैसले को समझा सकता है. स्टोक्स ने टॉस के समय कहा, "हेडिंग्ले आम तौर पर बहुत अच्छा क्रिकेट विकेट है." "उम्मीद है, हम शुरुआती परिस्थितियों का उपयोग करने पर विचार कर सकते हैं, और इससे थोड़ा बाहर निकलने का प्रयास कर सकते हैं... हम सभी उत्साहित हैं, हम जाने के लिए तैयार हैं." 

टेस्ट में पहली बार भारत की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल ने कहा कि उन्होंने पहले गेंदबाजी करना चुना होगा, लेकिन भविष्यवाणी की कि पहले सत्र के बाद पिच "वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी विकेट" बन जाएगी. गिल ने कहा, "सूरज निकल आया है. ऐसा लग रहा है कि यह हमारे लिए बल्लेबाजी का अच्छा दिन है." "तैयारी अद्भुत रही है."

Jun 20, 2025 15:14 (IST)

Jun 20, 2025 15:13 (IST)

IND vs ENG 1st Test Day 1 Live Updates: चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा भारत

शुभमन गिल ने पुष्टि की है कि भारत चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा, तीन मुख्य गेंदबाज, जबकि शार्दुल ऑलराउंडर होंगे. साई सुदर्शन और करुण नायर दोनों प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं. गिल ने पुष्टि की है कि साई सुदर्शन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे.

Jun 20, 2025 15:08 (IST)

IND vs ENG 1st Test Live Updates: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग, शोएब बशीर

Jun 20, 2025 15:07 (IST)

IND vs ENG 1st Test Live: पुजारा ने साई सुदर्शन को सौंपी कैप

एक नंबर 3 से दूसरे नंबर पर? चेतेश्वर पुजारा ही वह व्यक्ति थे जिन्होंने टेस्ट कैप बी साई सुदर्शन को सौंपी, और शायद वह प्रतिष्ठित नंबर 3 की भूमिका में सफलता की कमान अपने हाथ में ले रहे हैं. शीर्ष स्तर के स्वभाव वाले स्टाइलिश क्रिकेटर के लिए यह एक शानदार पल था.

Jun 20, 2025 15:05 (IST)

India vs England LIVE Updates, 1st Test: हेडिंग्ले का ऐसा है मैदान

भारतीय टीम ने इंग्लैंड में अपने युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है. हेडिंग्ले एक ऐसा मैदान है, जहां भारत ने 2002 के बाद से जीत हासिल नहीं की है. 

Jun 20, 2025 15:03 (IST)

India vs England LIVE Score: इंग्लैंड ने जीता टॉस

भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: Operation Sindoor पर चर्चा को सरकार तैयार फिर भी सदन में हंगामा क्यों?
Topics mentioned in this article