IND vs ENG: "भारतीय क्रिकेट में लंबे समय तक..." पहले वनडे के बाद संजय मांजरेकर ने इस बल्लेबाज को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

Sanjay Manjrekar Reaction on Shubman Gill: भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि उनका करियर लंबा और सफल रहने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Sanjay Manjrekar: पहले वनडे के बाद संजय मांजरेकर ने इस भारतीय बल्लेबाज को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

Sanjay Manjrekar on Shubman Gill: भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि उनका करियर लंबा और सफल रहने वाला है. मांजरेकर का यह प्रेडिक्शन गुरुवार को नागपुर में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के बाद आया है. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रन बनाए थे और भारत को जीत के लिए 249 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत ने शुभमन गिल की 87 रनों की पारी के दम पर यह मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम किया. शुभमन गिल को उनके शानदार प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

विराट कोहली के चोटिल होने के चलते नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और जीत की नींव रखी. भारत ने 19 के स्कोर पर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद अय्यर और गिल के बीच तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी ने मैच का रुख पलट दिया.  भारत के लिए शुभमन गिल ने 96 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 87 रनों की पारी खेली, जबकि अय्यर ने 36 गेंदों में 9 चौके और दो छ्क्कों के दम पर 59 रन बनाए.

संजय मांजरेकर ने मैच के बाद शुभमन गिल पर रिएक्शन देते हुए उन्हें लंबी रेस का घोड़ा बताया. संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया,"हमारी टीम में कुछ खिलाड़ियों के लिए एक शब्द था 'लंबी रेस का घोड़ा'. मतलब कोई ऐसा व्यक्ति जो भारतीय क्रिकेट में लंबे समय तक रहेगा. यही हैं शुभमन गिल."

Advertisement
Advertisement

नागपुर वनडे में भारत के लिए जायसवाल और हर्षित राणा ने डेब्यू किया. ऐसे में गिल, जो व्हाइट बॉल फॉर्मेट में ओपनिंग करते हैं, उन्होंने अपनी पंसदीदा जगह छोड़ी और नंबर-3 पर बल्लेबाजी को आए.  

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो रविंद्र जडेजा और डेब्यूडेंट हर्षित राणा की शानदार गेंदबाजी के बाद शुभमन गिल के धैर्यपूर्ण अर्द्धशतक के दम पर भारत ने गुरुवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 47.4 ओवर में 248 रन पर सिमट गई। इसके बाद गिल (87) और श्रेयस अय्यर (59) के बीच 96 तथा गिल और अक्षर पटेल (52) के बीच 108 रनों की साझेदारी से भारत ने महज 38.4 ओवर में 251/6 रन बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज की.

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के रूप में दो शुरुआती झटके लगे. पांचवें ओवर में जायसवाल (15) को जोफ्रा आर्चर ने विकेट के पीछे कैच कराया. अगले ओवर में रोहित शर्मा (2) साकिब महमूद की गेंद पर लिवंगस्टोन को कैच दे बैठे. उस समय भारत का स्कोर 5.2 ओवर में 19 रन था.

इसके बाद गिल ने अय्यर के साथ 64 गेंदों में 96 रनों की साझेदारी की. गिल एक छोर थामे रहे जबकि दूसरे छोर से अय्यर ने मात्र 36 गेंद पर 59 रनों की आतिशी पारी में दो छक्के और नौ चौके लगाए. अय्यर को जैकब बेथेल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया, तब तक टीम 16 ओवर में 113 रन बना चुकी थी.

अय्यर के बाद बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल (52) ने समझदारी से खेलते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों के खूब पसीने छुड़ाए और गिल के साथ 108 रन जोड़े. आदिल राशिद की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 47 गेंद की अपनी पारी में उन्होंने एक छक्का और छह चौके लगाए. भारत का चौथा विकेट 34वें ओवर में 221 रन पर गिरा, लेकिन तब तक मैच पूरी तरह से इंग्लैंड से दूर जा चुका था.

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: "मेरे रोंगटे खड़े हो गए..." राष्ट्रपति मुर्मू से मिले सचिन तेंदुलकर, खोले दिल के कई राज, सुनाया मजेदार किस्सा

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह या शुभमन गिल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को कप्तान के तौर पर देखना चाहते हैं गौतम गंभीर - रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Mumbai Blast News: Dawood Ibrahim का Right Hand Tiger Memon क्यों है फिर चर्चा में?
Topics mentioned in this article