भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत के बाद से ही विराट कोहली और केविन पीटरसन बाउंड्री रोप पर बातचीत करते देखा गया है. कटक में हुए सीरीज के दूसरे मैच में भी पीटरसन और कोहली को बात करते हुए देखा गया. तो इस दौरान अटकलें लगाई जानें लगी कि दोनों 'लंदन में रियल एस्टेट पर बातचीत' कर रहे हों. यहां तक कि भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस दौरान कहा कि कोहली शायद पीटरसन से लंदन में रियल एस्टेट को लेकर बात कर रहे हो. वहीं जब इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी से सीधे तौर पर यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने निराशा व्यक्त की और बातचीत को टाल दिया.
कटक में सीरीज के दूसरे वनडे में कमेंट्री करते समय चोपड़ा ने इस बात पर रोशनी डाली कि कोहली अपना अधिकांश समय लंदन में बिताते हैं, यही कारण है कि वह पीटरसन के साथ शहर में रियल एस्टेट पर चर्चा कर रहे होंगे. चोपड़ा ने मैच पर टिप्पणी करते हुए कहा,"ठीक है, वह अब ज्यादातर समय विदेश में रहते हैं, तो शायद वह उनसे लंदन में रियल एस्टेट और वहां के कुछ अच्छे इलाकों के बारे में पूछ रहे हों."
वहीं जब पीटरसन कमेंट्री बॉक्स में आए और आकाश चोपड़ा ने उनके सामने ये सवाल रखा तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बिल्कुल भी खुश नहीं थे. उन्होंने कहा,"कभी भी चीजों पर अनुमान न लगाएं. मैं धारणाओं के बारे में एक समानता का उपयोग कर सकता हूं, लेकिन यहां नहीं करूंगा."
जब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, जो उस दौरान कमेंट्री बॉक्स में थे, ने पीटरसन से पूछा कि क्या चर्चा गोल्फ के आसपास थी. इसको लेकर पीटरसन ने कहा"आप बहुत गलत नहीं हैं, आप जानते हैं." "मैंने उनसे कहा है तुम्हें (कोहली) गोल्फ खेलना शुरू करना होगा. यह कितना शानदार खेल है." बता दें, पीटरसन अपने संन्यास के बाद से ही बताते चलें कि कोहली की दूसरे बच्चे अकाय का जन्म इंग्लैंड में हुआ था.
बात अगर सीरीज के दूसरे मुकाबले की करें तो रोहित शर्मा के शानदार शतक के दम पर भारतीय टीम ने 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 304 रन बनाए थे. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 69 और बेन डकेट ने 65 रनों की पारी खेली थी. इसके जवाब में भारत ने रोहित शर्मा की 90 गेंदों में 119 और शुभमन गिल की 52 गेंदों में 60 रनों की पारी के दम पर 44.3 ओवर में मैच अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: " चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के..." अक्षर पटेल को मिला प्रमोशन तो रवि शास्त्री ने टीम मैनेजमेंट से पूछे सवाल