IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को बदल देंगे जो रूट, भारत के खिलाफ ऐसा करते ही वर्ल्ड क्रिकेट में मचाएंगे खलबली

Joe Root Eye World Record in Test Cricket vs India: भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अगर जो रूट के बल्ले ने आग उगली तो इंग्लैंड का यह दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट इतिहास में दूसरा सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बन जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Joe Root: जो रूट भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान टेस्ट इतिहास के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं.

Joe Root, Most runs in career in Tests: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. 20 जून को लीड्स में जब टीम इंडिया शुभमन गिल की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी तो भारतीय क्रिकेट में एक नए दौर की शुरुआत होगी. इस सीरीज से भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र की शुरुआत करेगा, ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि युवा खिलाड़ियों से भरी हुई यह टीम क्या कमाल दिखाती है. वहीं इस सीरीज में एक अन्य खिलाड़ी जिस पर सबकी नजरें होंगी, वो हैं जो रूट. 

जो रूट ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम मैचों में 13 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इंग्लैंड का यह दिग्गज बल्लेबाज जब भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उतरेगा तो उसकी कोशिश रेड बॉल क्रिकेट के इतिहास को हमेशा के लिए बदल डालने की होगी.

टेस्ट इतिहास को बदलने पर जो रूट की नजरें (Most runs in career in Test)

जो रूट मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में पांचवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 153 मैचों की 279 पारियों में 50.80 की औसत से 13006 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 36 शतक और 65 अर्द्धशतक आए हैं. अगर जो रूट के बल्ले ने भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान आग उगली तो यह दिग्गज टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ जाएगा.

Advertisement

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग टेस्ट इतिहास में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 168 मैचों की 287 पारियों में 51.85 की औसत से 13378 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 41 शतक और 62 अर्द्धशतक आए हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पूर्व अफ्रीकी कप्तान जैक्स कैलिस हैं, जिन्होंने 166 मैचों की 280 पारियों में 55.37 की औसत से 13289 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 45 शतक और 58 अर्द्धशतक आए हैं. 

Advertisement

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हैं, जिनके नाम 168 मैचों की 287 पारियों में 51.85 की औसत से 13288 रन हैं. अगर जो रूट भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 373 रन और बना लेते हैं तो वह टेस्ट इतिहास में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

Advertisement

भारत के खिलाफ ऐसा है प्रदर्शन

जो रूट को भारत के खिलाफ रन बनाना पसंद हैं. इस बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ 30 मैचों की 55 पारियों में 58.08 की औसत से 2846 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 11 अर्द्धशतक आए हैं. यह जो रूट द्वारा टेस्ट में किसी भी देश के खिलाफ बनाए गए सर्वाधिक रन हैं. जबकि किसी भी देश के खिलाफ टेस्ट में दूसरा सबसे बेहतर औसत है. रूट का टेस्ट में औसत श्रीलंका के खिलाफ सबसे बेहतर है. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 62.54 की औसत से रन ठोके हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: केएल राहुल या शुभमन गिल? वीरेंद्र सहवाग ने बताया इंग्लैंड दौरे पर यशस्वी जायसवाल के साथ किसे करनी चाहिए ओपनिंग

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल को कप्तानी मिलते ही नासिर हुसैन, इयोन मोर्गन ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया जीत का दावेदार

Featured Video Of The Day
Bypoll Elections: 19 जून को 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों के लिए होंगे उपचुनाव, 23 जून को नतीजे
Topics mentioned in this article