Ind vs Eng: "दोनों को देखना बहुत ही ज्यादा शानदार था..." जहीर सहित पूर्व इंग्लिश दिग्गज ने सरफराज और गिल को जमकर सराहा

Sarfaraz Khan: सरफराज और Shubman Gill ने जिस अंदाज में दूसरे दिन बैटिंग की, उसने सभी का दिल जीत लिया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ind vs Eng: पूर्व क्रिकेटर जहीर खान
नई दिल्ली:

धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांचवें और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने के समय 255 रन की बढ़त लेकर मेहमानों पर शिकंजा कस दिया है. इंग्लैंड के पहली पारी के प्रदर्शन और मनोदशा को लेकर लगता नहीं कि वह पांचवें टेस्ट में हार से बच भी पाएगा? बहरहाल, अगर टीम इंडिया दूसरे दिन की समाप्ति पर ही मुकाबले में ड्राइविंग सीट पर रही, तो उसके लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), शुभमन गिल (Shubman Gill) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के अलावा पहला टेस्ट खेल रहे देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) की अच्छी पारियों का योगदान रहा. लेकिन दिग्गजों की तारीफ सबसे ज्यादा बटोरी सरफराज और गिल ने. पूर्व दिग्गज भारत के जहीर खान और इंग्लैंड के निक नाइट ने दोनों की जमकर तारीफ की.

यह भी पढ़ें: 

 भारतीय बल्लेबाजों ने मचा दी खलबली, बना दिया मेगा रिकॉर्ड, 92 साल में पहली बार हुआ

सरफराज खान के "बैठकी शॉट" ने जीता फैंस का दिल, जमकर हो रहा वीडियो वायरल

निक नाइट ने गिल के बारे में कहा कि मैं पूरे दिन गिल की बल्लेबाजी के बारे में बात कर सकता हूं. मुझे उन्हें बल्लेबाजी करते देखना पसंद हैं. मैं सोचता हूं कि आपसे कई बार कहा जा सकता है कि आप अच्छे खिलाड़ी हो. आपको यह सुनना अच्छा भी लगता है. लेकिन ऐसा तब तक नहीं होता, जब तक आप खुद अपने आप को आश्वस्त नहीं कर देते है कि आप इस काम को अंजाम दे सकते हैं. नाइट ने कहा कि गिल ने आज अपने चिर-परिचित कुछ शॉट खेले. वह ऑन-ड्राइव. इसे उसे दाएं हाथ से खेलना चाहिए. वास्तव में उसके ऑन ड्राइव, कवर ड्राइव सभी शानदार थे. 

वहीं, जहीर ने कहा कि मैं गेंदबाज हूं. लेकिन गिल को देखना एक संभवत: दुस्वप्न की तरह था. वह बहुत ही ज्यादा नियंत्रण में था. मुझे लगता है कि लय के हिसाब से वह अपने सर्वश्रेष्ठ अंदाज में था. पूर्व लेफ्टी पेसर बोले कि वास्तव में पहले सेशन में खासी शानदार बैटिंग की. उसने अर्द्धशतक के साथ शुरुआत की. वह 26 के स्कोर के आस-पास था, लेकिन बहुत ही जल्द वह तेजी से पचासे तक पहुंच गया. 

Advertisement

अर्द्धशतक लगाने वाले सरफराज के बारे में जहीर ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के जीवन में सुधार जीवन भर चलने वाली प्रक्रिया है. ऐसे में उपलब्ध मौकों को भुनाना भी बहुत ही महत्वपूर्ण है. पूर्व पेसर ने कहा कि सरफराज के मामले में इंतजार लंबा हो गया ता. खासकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उसके लगातार प्रदर्शन को देखते हुए. उसके कई शतकों ने उसके तैयार रहने और इच्छाशक्ति का परिचय दिया था और सेलेक्टरों ने इसे महसूस किया. जब अवसर मिला, तो सरफराज ने अपनी भूख और इच्छाशक्ति साबित की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Iran ने India और Pakistan के बीच मधयस्थता की पेशकश की, कहा- शांति लाएंगे