IND vs ENG: ये काम करते ही भारत की जीत पक्की, लीड्स में ऐसे टूटेगा 'बैजबॉल' का घमंड

Reasons Why India Will Win the 1st Test at Leeds: लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम इतिहास रचने के करीब है. टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को 350 रन और बनाने होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

India vs England, 1st Test, ऐसे मिलेगी टीम इंडिया को जीत

IND vs ENG, 1st Test: लीड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन जब खेल खत्म हुआ तो इंग्लैंड ने 21 रन बना लिए थे. इंग्लैंड अभी भी भारत से 350 रन पीछे है. पांचवां  दिन निर्णायक होगा. टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के 10 विकेट लेकर लीड्स में 'बैजबॉल' का घमंड तोड़ने  का काम करने की कोशिश करेंगे. बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को 371 रन का टारगेट दिया  है. बता दें कि जब भी भारत ने किसी टीम को 350 रन से ज्यादा का टारगेट दिया है तो टीम इंडिया को 42 मैचों में जीत मिली है. दूसरी ओर इंग्लैंड 'बैजबॉल' रणनीति के सहारे इस टेस्ट मैच को जीतने की कोशिश करेगा 

कैसे जीत सकती है टीम इंडिया, बस करना होगा ये काम

NDTV के कंसल्टिंग एडिटर बोरिया मजूमदार ने बताया है कि कैसे भारतीय टीम अब पांचवें दिन टेस्ट मैच को जीत सकते हैं. उनका मानना है कि भारत को अनुशासित रहकर परफॉर्म करना होगा. बोरिया मजूमदार ने कहा कि, भारत के पास टेस्ट मैच को जीतने का सुनहरा मौका है लेकिन उन्हें बेन स्टोक्स से बचकर रहना होगा. भारत को अपने दूसरे गेंदबाजों से भी मदद लेनी होगी. 

बोरिया मजूमदार  चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद रिव्यू करते हुए कहा, "देखा जाए तो इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन और चाहिए..पांचवें दिन का खेल बाकी है. पांचवें दिन हर संभव परिणाम मुमकिन है. लेकिन अगर मैं कहूं तो भारत जीत का प्रबल दावेदार है, भारत, यहां से मैच जीत सकता है लेकिन इंग्लैंड मैच निकाल सकता है. इंग्लैंड ने पहले भी ऐसा किया है. बेन स्टोक्स और जैक लीच और जो रूट जैसे बल्लेबाज हैं जो मैच को बदल सकते हैं. हेडिंग्ले लीड्स में बेन स्टोक्स ने 2019 में शतक लगाया है. कई पूर्व क्रिकेटर भी इस बारे में बात कर रहे हैं. अगर 371 रन बनाकर मैच इंग्लैंड जीतते हैं तो वे डॉन ब्रैडमैन ..1948 के बाद सबसे ज्यादा रन बनाकर मैच को जीतते हैं. यह इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होने वाला है" 

Advertisement

मजूमदार ने भी कहा कि, "बुमराह भारत के असली एक्स फैक्टर साबित होंगे. अभी से ही बुमराह अब इंग्लैंड के बल्लेबाजों से सवाल पूछ रहे हैं. जडेजा को भी टर्न मिलेगा. मुझे लगता है कि भारतीय टीम यह मैच जीतेगी लेकिन भारत को अनुशासित रहकर खेलना होगा. कैच नहीं छोड़ने होंगे. दूसरे गेंदबाजों को भी बुमराह का सपोर्ट करना होगा."

Advertisement