IND vs ENG: "हमें उनके गेंदबाजों पर..." ब्रैंडन मैक्कुलम ने इंग्लैंड को वापसी के लिए दिया यह 'गुरु मंत्र', हैरी ब्रूक का खुलासा

India vs England 2nd T20I, Harry Brook Reaction: हैरी ब्रूक ने शुक्रवार को कहा कि अगर इंग्लैंड कोलकाता में सात विकेट से मिली करारी हार से उबरकर सीरीज बराबर करना चाहता है तो मेहमान टीम को भारत पर लगातार दबाव बनाना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Harry Brook: हैरी ब्रूक ने बताया कि कोलकाता की हार के बाद भी कोच ब्रैंडन मैक्कुलम की सलाह में कोई फर्क नहीं आया है

India vs England 2nd T20I, Harry Brook Reaction: इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने शुक्रवार को कहा कि अगर इंग्लैंड कोलकाता में सात विकेट से मिली करारी हार से उबरकर सीरीज बराबर करना चाहता है तो मेहमान टीम को भारत पर लगातार दबाव बनाना होगा. ईडन गार्डन्स में जीत के बाद भारत पांच मैच की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है. वहीं चेन्नई में शानिवार को सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाना है.

हैरी ब्रूक ने सीरीज के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा,"हम बिलकुल भी दबाव में नहीं हैं. भारत एक बहुत अच्छी टीम है इसलिए हम जानते थे कि वे हमें कड़ी टक्कर देंगे और हां, उन्होंने शानदार खेल दिखाया." उन्होंने कहा,"हमें बस दबाव बनाए रखने की जरूरत है, वही संदेश जो बैज (ब्रेंडन मैकुलम) हर समय देते रहे हैं. हमें उनके गेंदबाजों पर दबाव बनाने और उनकी पारी के दौरान विकेट लेने की कोशिश करनी होगी. आपको हमेशा थोड़ा और बेहतर करने की जरूरत होती है."

ब्रूक ने ईडन गार्डन्स में कप्तान जोस बटलर के शानदार अर्धशतक से कुछ सीख लेने की उम्मीद जताई जिन्होंने 44 गेंद में 68 रन की पारी खेली. उन्होंने कहा,"हां, उन्हें निश्चित रूप से भारत में खेलने का काफी अनुभव है. उन्होंने आईपीएल में और जब भी वह इंग्लैंड के लिए यहां खेले हैं तो शानदार प्रदर्शन किया है." ब्रूक ने कहा,"इसलिए उन्हें मैदान पर उतरते और रन बनाते देखकर काफी अच्छा लगता है. उन्हें दूसरे छोर से थोड़ी देर तक देखना सुखद था."

ब्रुक ने उम्मीद जताई कि वह शनिवार को चेपक में इंग्लैंड की संभावित जीत में और अधिक महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे. उन्होंने कहा,"यह एक आदर्श शुरुआत नहीं थी लेकिन यह सिर्फ एक मैच था. मेरा लक्ष्य जीत में योगदान देना होगा. मैं सिर्फ केवल एक ही चीज के बारे में सोचता हूं, वह है मैच विजेता बनने की कोशिश करना और अगर मैं यहां इस सीरीज में से एक या दो मैच भी जिताता हूं, तो मुझे इससे बहुत खुशी होगी."

बता दें, इंग्लैंड ने सीरीज के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. गस एटकिंसन की जगह तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को मौका दिया गया है.  जबकि विकेटकीपर जेमी स्मिथ को भी 12 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है.

दूसरे टी20 मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy:Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त ड्रामा, पहले अजिंक्य रहाणे को दिया आउट, फिर पवेलियन से बुलाया वापस, भड़के फैंस

यह भी पढ़ें: MUM vs JK, Ranji Trophy: : 'इतनी घटिया अंपायरिंग' श्रेयस अय्यर को दिया आउट तो अंपायर से भिड़े अजिंक्य रहाणे, फैसले पर भड़के फैंस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nigeria में जिहादी आत्मघाती हमले में 27 सैनिकों की मौत, कई घायल | Pakistan में 30 आतंकवादी ढ़ेर