Ind vs Eng: इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ भारत 'ए' टीम में शामिल हो सकते कुछ मुख्य खिलाड़ी, इस 'रन तूफान' बल्लेबाज को मिलेगा इनाम

India vs England: टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड के दौर पर जाएगी. टूर बहुत ही अहम हैं. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज और WTC का अगला चक्र इसके साथ शुरू होगा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India vs England: इंग्लैंड दौरे में भारत की पड़ी परीक्षा होने जा रही है
नयी दिल्ली:

भारत के कुछ मुख्य खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिए मई-जून की विंडो में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले चार दिवसीय दो मुकाबलों में खेलने के लिए ‘ए' टीम का हिस्सा बन सकते हैं. इंग्लैंड की 45 दिवसीय यात्रा की शुरुआत भारत 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के साथ करेगा. भारत 2007 के बाद से ‘ओल्ड ब्लाइटी' में पहली श्रृंखला जीतने का प्रयास करेगा. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक बयान में कहा,‘पहला चार दिनी मैच 30 मई से कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस के स्पिटफायर मैदान में आयोजित किया जाएगा.दूसरा मैच एक सप्ताह बाद छह जून से नॉर्थम्प्टन के काउंटी मैदान में शुरू होगा.'

करुण  रन तूफान को मिलेगा मौका!

भारत के सभी मुख्य क्रिकेटर इस समय अपनी-अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी के साथ अनुबंधित हैं क्योंकि लीग के नॉकआउट मैच 20, 21 और 23 मई को खेले जाएंगे. जिसके बाद 25 मई को फाइनल होगा. भारतीय चयनकर्ताओं को इंग्लैंड दौरे से पहले भारत ‘ए' टीम की घोषणा करने के लिए पर्याप्त समय मिल गया है और मौजूदा स्थिति के अनुसार करुण नायर इस दौरे में शामिल हो सकते हैं. करुण नायर गुजरे घरेलू सीजन में रन तूफान बन गए थे. उन्होंने हर फॉर्मेट में इतने रन बनाए कि सचिन तेंदुलकर भी तारीफ करने को मजबूर हो गए


मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन

करुण ने 2024-25 के घरेलू सत्र में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और रणजी ट्रॉफी में नौ मैचों में 54 के औसत से चार शतक और दो अर्धशतक से 863 रन बनाकर चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.उनकी शानदार फॉर्म की बदौलत विदर्भ ने फाइनल में केरल को हराकर अपना तीसरा रणजी खिताब जीता.

Advertisement

'बुमराह पर है बारीक नजर'

इसकी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया, ‘टीम की घोषणा करने के लिए काफी समय है, नॉकआउट से पहले या इन मैचों के ठीक बाद. तब आपको स्पष्ट तस्वीर मिल जाएगी कि तब तक कौन से खिलाड़ी उपलब्ध हैं.' रोहित शर्मा के इंग्लैंड में भारत की सीनियर टीम की अगुआई करने की उम्मीद है, भले ही न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट श्रृंखला में मिली हार के दौरान उनका प्रदर्शन मामूली रहा हो. भारत स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर भी नजर रखेगा जो अब भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लगी पीठ की चोट से उबर रहे हैं. बुमराह आईपीएल 2025 के पहले कुछ मैचों के लिए मुंबई इंडियंस के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025 GT vs MI: Mumbai Indians के खिलाफ Gujarat Titans ने 36 रनों से जीता मुकाबला