Ind vs Eng: श्रेयस अय्यर हुए नाकाम, तो फैंस ने खासी आक्रामक अंदाज में कर दी खिंचाई

India vs England, World Cup 2023: श्रेयस अय्यर का यह छठा मैच था. इनमें एक ही अर्द्धशतक आया है. और हालात ने उन पर दबाव लाद दिया है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
India vs England: श्रेयस अय्यर पर यहां से दबाव बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा
नई दिल्ली:

पुरानी कहावत है कि जब तक सफलता मिलती रहती है, तब तक खामियां भी छिपी रहती हैं, लेकिन जिस दिन मुसीबत आती है, तो ये खामियां तेजी से तैरती हुई सतह पर आ जाती हैं. और लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) के खिलाफ कुछ ऐसा ही देखने को मिला. निशाने पर शुभमन गिल (Shubman Gill) भी रहे, तो फैंस का सबसे ज्यादा गुस्सा फूटा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर. जाहिर है कि चोट से उबरने के बाद World Cup 2023 में अय्यर का प्रदर्शन उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरा नहीं उतरा. दो राय नहीं कि गिल के साथ-साथ अय्यर भी एक ऐसा बॉक्स बन चुके हैं, जिन्हें नॉकआउट मुकाबले से पहले हर हाल में टिक होना ही होना है, वर्ना इन दोनों खासकर अय्यर को लेकर शुरू हुए सवालों का वजन भारी होता जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ अय्यर 16 गेंदों पर 4 ही रन बना सके, तो फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. और क्या-क्या उनके लिए कहा जा रहा है. भाई जब प्रदर्शन ऐसा होगा, तो सुनना तो पड़ेगा ही. बता दें कि छह मैचों के बाद अय्यर ने इतनी ही पारियों में 33.50 के औसत से 134 रन बनाए हैं. बहरहाल, आप देखिए कि कैसे-कैसे मीम्स बन रहे हैं. बस आप इस मीम का मजा लीजिए. कुछ हमें बताने या ज्यादा लिखने की जरुरत नहीं हैं. भावनाएं काफी हैं.

देखिए आपके आलोचक क्या-क्या ढूंढकर निकाल लेते हैं

हालात चाहे ऐसे भी हों, सैमसन के समर्थक कुछ न कुछ निकाल ही लाते हैं. भाई फैंस हों, तो ऐसे हों, वर्ना न हों

गंभीर प्रशंसकों की सलाह भी आनी शुरू हो गई है. यह फैन की डिमांड देख लीजिए. और कौन जानता है कि आगे यह देखने को मिल जाए

Advertisement

अब ऐसे भी आंकड़ों का क्या फायदा, जो Word Cup में इसके आस-पास भी न पहुंचा सकें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor के 160 सीट जीतने के दावे में कितना दम? | Syed Suhail