England Lions squad vs India A: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इंडिया- ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मुकाबलों के लिए इंग्लैंड लायंस के स्क्वाड का ऐलान किया है. क्रिस वोक्स इस 15 सदस्यीय दल का हिस्सा हैं, जबकि जोफ्रा आर्चर, जिनको लेकर उम्मीद थी कि वो दूसरा मुकाबला खेलते नजर आएंगे, वो चोट के कारण बाहर हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ को भी टीम में जगह दी गई है. इस टीम की अगुवाई जेम्स रीव करते नजर आएंगे. भारत को अगले महीने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है और उस दौरे से पहले यह दो मुकाबले अभ्यास मैच की तरह काम करेंगे.
इंग्लैंड को गुरुवार से जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है और यह टेस्ट कैसा जाता है, इस पर निर्भर करेगा कि बेन स्टोक्स इंडिया-ए के खिलाफ खेलते हुए दिखेंगे या नहीं. इंग्लैंड ने जिस टीम का ऐलान किया है, वह कागजों पर मजबूत नजर आ रही है. माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कई खिलाड़ियों का चयन इन्हीं खिलाड़ियों में से हो सकता है. इनमें एसेक्स के जॉर्डन कॉक्स भी शामिल हैं, जिन्हें शुरू में इस सप्ताह की टेस्ट टीम के लिए रीव से पहले चुना गया था.
पाकिस्तानी मूल के दो भाई- रेहान अहमद और फरहान, इस दल का हिस्सा हैं. इंग्लैंड के लेगस्पिनर रेहान अहमद पहली बार अपने छोटे भाई फरहान के साथ राष्ट्रीय टीम में शामिल होंगे. फरहान ने अपनी ऑफ स्पिन से हाल के महीनों में नॉटिंघमशायर के लिए प्रभावित किया है. डरहम के सलामी बल्लेबाज बेन मैककिनी को भी मौका मिला है और वो फॉर्म से बाहर चल रहे जैक क्रॉली को चुनौती दे सकते हैं.
पुरुष क्रिकेट के लिए ईसीबी प्रदर्शन निदेशक, एड बार्नी ने कहा,"मजबूत भारत ए टीम के खिलाफ यह सीरीज खिलाड़ियों के एक रोमांचक और अत्यधिक प्रतिभाशाली समूह के लिए एक बड़ा अवसर है. यह व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्टता हासिल करने का अवसर प्रदान करेगी क्योंकि हम इंग्लैंड की भविष्य की जरूरतों के लिए उत्तराधिकार योजना जारी रखेंगे."
ऐसा है शेड्यूल
इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला मुकाबला 30 मई से 02 जून तक कैंटरबरी में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला नॉर्थम्प्टन में 06 जून से 09 जून के बीच खेला जाएगा. इन दो मुकाबलों के बाद भारतीय टीम बेकेनहैम में 13 जून से 16 जून के बीच इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलेगी.
इंग्लैंड लायंस: जेम्स रीव (कप्तान), फरहान अहमद, रेहान अहमद, सन्नी बेकर, जॉर्डन कॉक्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एमिलियो गे, टॉम हैन्स, जॉर्ज हिल, जोश हल, एडी जैक, बेन मैककिनी, डैन मूसली, अजीत सिंह डेल, क्रिस वोक्स
इंडिया ए : अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे