BCCI ने अचानक बदला टीम इंडिया का शेड्यूल, दिल्ली-कोलकाता के वेन्यू में अदला-बदली

बीसीसीआई ने सोमवार को बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज का दूसरा मैच 10-14 अक्टूबर को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
BCCI: बीसीसीआई ने अचानक से टीम इंडिया का शेड्यूल बदला है

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां 20 जून से पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुरुष और महिला टीमों के कुछ मुकाबलों को लेकर अहम फैसला लिया है. भारत-वेस्टइंडीज के बीच अक्टूबर में दो टेस्ट मुकाबलों की घरेलू सीरीज खेली जानी है. बीसीसीआई ने सोमवार को बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज का दूसरा मैच 10-14 अक्टूबर को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना था.

इसी के साथ बीसीसीआई ने घोषणा की है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का पहला टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के बजाय, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. यह मुकाबला 14 नवंबर से 18 नवंबर तक खेला जाना है. बीसीसीआई ने इसके अलावा पुरुष अंतरराष्ट्रीय सत्र के बाकी कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया है.

उल्लेखनीय है कि भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच नई दिल्ली में कराने से इसकी सुरक्षित मेजबानी और खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी चिंताएं पैदा हो गई थीं. यह मैच दीपावली के तीन सप्ताह बाद होना था, जो आमतौर पर ऐसा समय होता है, उस समय पूरा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र धुंध और प्रदूषण से घिरा होता है. दिसंबर 2017 में दिल्ली में खराब एयर क्वालिटी के चलते भारत के खिलाफ टेस्ट के दौरान कुछ श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने मैदान पर मास्क पहने थे.

इसके अलावा, पुरुष वनडे वर्ल्ड कप-2023 के दौरान नई दिल्ली में बांग्लादेश-श्रीलंका मैच से पहले प्रदूषण संबंधी चिंताए जताई गई थी, जिसके कारण दोनों टीमों ने मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिए थे. 

इसके साथ ही बीसीसीआई ने आउटफील्ड और पिचों के पुनर्निर्माण के कारण चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम से भारत-ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच वनडे मैच हटा दिए हैं. अब सीरीज के शुरुआती दो वनडे न्यू चंडीगढ़ के नए पीसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि सीरीज का अंतिम मैच नई दिल्ली में आयोजित होगा.

बता दें, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई को उस विंडो में मैचों की मेजबानी करने में असमर्थता जताई थी और इसकी सूचना दी थी, क्योंकि वे अगले साल के पुरुष टी 20 विश्व कप की तैयारी के लिए अगले कुछ महीनों में पिचों और आउटफील्ड की रिलेइंग करने की योजना बना रहे हैं. यह सीरीज 14 से 20 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी.

Advertisement

इसके अलावा बीसीसीआई ने भारत 'ए' और दक्षिण अफ्रीका 'ए' के ​​बीच 13-19 नवंबर तक होने वाले तीन वनडे मैचों को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया है. बेंगलुरु के बाहरी इलाके में बीसीसीआई के नए केंद्र- सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, पहली बार प्रथम श्रेणी मैच की मेजाबानी करेगा. यहां पर यह 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक दो 'ए' चार दिवसीय मैच होने हैं.

बेंगलुरु को महिला विश्व कप के लिए पांच भारतीय मेजबानों में से एक के रूप में नामित किया गया है - सितंबर के अंत और नवंबर की शुरुआत के बीच - और शुरुआती गेम के साथ-साथ फाइनल की भी मेजबानी करेगा, अगर पाकिस्तान इसके लिए क्वीलाफीई नहीं करता है तो. लेकिन अगर पाकिस्तान क्वालीफाई करता है तो मैच कोलंबो में खेला जाएगा.

Advertisement

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर आएगा भूचाल, इस खिलाड़ी को सभी फॉर्मेट का कप्तान बना सकता है बोर्ड, मोहम्मद रिजवान की छुट्टी तय

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, जो रूट छोड़ देंगे दिग्गजों को पीछे

Advertisement
Featured Video Of The Day
एक बैनर से पूरे देश में बवाल? 'I Love Muhammad' का पूरा सच | Kanpur FIR | Owaisi Tweet