IND vs ENG 1st ODI: टीम इंडिया की प्लेइंग XI को लेकर बन रहा ऐसा समीकरण, इस दिग्गज को रहना पड़ सकता है बाहर

IND vs ENG 1st ODI: 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम होने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
IND vs ENG 1st ODI: पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

India vs England 1st ODI: 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम होने जा रही है. क्योंकि इस सीरीज से पहले भारतीय टीम अपने संयोजन पर ध्यान दे सकती है. टीम संयोजन को लेकर भारत की परेशानी एक या दो नहीं है बल्कि कईं अधिक है. विकेटकीपक के तौर पर किसे रखा जाए, कितने स्पिनर्स के साथ टीम इंडिया उतेगी, जसप्रीत बुमराह क्या फिट हो पाएंगे, नंबर-4 पर कौन खेलेगा, ऐसे कई सवाल हैं, जो कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर को तलाशने हैं.

भारत जब नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में उतरेगा तो यह आईसीसी विश्व कप के बाद उसका सातवां वनडे होगा. भारत ने वनडे वर्ल्ड कप के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज पहले दक्षिण अफ्रीका और उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ खेली थी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को 2-1 से जीत मिली थी, जबकि श्रीलंका के खिलाफ उसे 0-2 से हार मिली थी. ऐसे में यह अंतर काफी अहम हो जाता है.

नागपुर में पहली पारी का औसत स्कोर 288 है, लेकिन इस मैदान पर आखिरी वनडे मुकाबला छह साल पहले हुआ था, ऐसे में आंकड़ों से ज्यादा कुछ पता लगने की संभावना काफी कम हो जाती है. भारत ने इस वेन्यू पर अपने पिछले तीनों मुकाबले जीते हैं, जिसमें दो मुकाबले लक्ष्य का पीछा करते हुए आए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की सलामी जोड़ी लगभग तय है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल, पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे. वहीं विराट कोहली नबंर-3 पर नजर आने वाले हैं. श्रेयस अय्यर नंबर-4 के दावेदार तय है. यह देखना मजेदार होगा कि केएल राहुल और ऋषभ पंत में कौन जगह पाता है, या फिर टीम मैनेजमेंट दोनों खिलाड़ियों के साथ जाती है.  वहीं वारिशंगटन सुंदर स्पिन गेंदबाजी का विकल्प लाते हैं, ऐसे में इसकी संभावना अधिक है कि केएल राहुल की जगह टीम इंडिया सुंदर के साथ जाए.

वहीं रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल में कौन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होगा, यह सबसे मजेदार होगा. हार्दिर पांड्या नंबर-छह पर तय है.  वहीं मोहम्मद शमी की जगह भी तय है. देखना यह होगा कि हर्षित राणा को मौका मिलता है या फिर अर्शदीप जगह बना पाते हैं.

बात अगर रिकॉर्ड की करें तो  भारत और इंग्लैंड ने 107 वनडे खेले हैं, जिसमें भारत ने 58 और इंग्लैंड ने 44 जीते हैं - दो मैच बराबरी पर रहे और तीन बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए. भारत में, दोनों पक्षों ने 52 मैचों में भिड़ंत की है, जिसमें भारत ने 34 और इंग्लैंड ने 17 जीते हैं, एक मैच बराबरी पर रहा.

Advertisement

जामथा के वीसीए स्टेडियम में भारत काफी सफल रहा है, उसने यहां खेले गए छह मैचों में से चार में जीत हासिल की है. हालांकि, उन्होंने 2024 में केवल तीन वनडे खेले हैं, जिसमें दो मैच हारे हैं जबकि एक मैच बराबरी पर समाप्त हुआ है. जबकि कुल मिलाकर रिकॉर्ड मेजबानों के पक्ष में है, स्टेडियम की पिच दो बार जांच के दायरे में रही है, जिसे आईसीसी ने दो मौकों पर खराब करार दिया है. इंग्लैंड कुछ सालों के बाद यहां खेल रहा है, इसलिए यह मुकाबला रोमांचक होने का वादा करता है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को जोरदार झटका, 'सबसे बड़ी पनौती' फिर हुआ आईसीसी पैनल में शामिल

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: "वापसी कराना जोखिम भरा..." रवि शास्त्री ने 'चोटिल' जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Navi Mumbai Airport से उड़ाने शुरू | Gautam Adani
Topics mentioned in this article