IND vs ENG: "यह बिल्कुल पागलपन..." एलिस्टर कुक ने दुबे की जगह हर्षित राणा के खेलने पर दिया बड़ा बयान, रिएक्शन ने मचाई सनसनी

Harshit Rana Shivam Dube Concussion Substitute Row: शिवम दुबे को बल्लेबाजी के दौरान हेलमेट पर गेंद लगी थी, जिसके बाद उनकी जगह हर्षित राणा को कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर मौका दिया गया. इसको लेकर काफी विवाद हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Alastair Cook: शिवम दुबे की जगह हर्षित के खेलने पर भड़के एलिस्टर कुक

Alastair Cook on Harshit Rana Shivam Dube Concussion Substitute Row: भारत ने पुणे में हुए पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड को 15 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ना सिर्फ 3-1 की बढ़त बनाई, बल्कि सीरीज भी अपने नाम की. हालांकि, इस मैच में भारतीय टीम की जीत से ज्यादा चर्चे हर्षित राणा के हैं, जिन्होंने बतौर कनकशन सब्स्टीट्यूट भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू किया. हर्षित राणा को शिवम दुबे की जगह कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतारा गया. इस फैसले को मैच रेफरी ने मंजूरी दी, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर इससे खुश नजर नहीं आए. वहीं इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी भी इस फैसले पर काफी हैरान है. एलिस्टर कुक ने इस फैसले को तो पागलपन बताया है.

शिवम दुबे भारत की पारी के अंतिम ओवर में जेमी ओवरटन की बाउंसर पर चोटिल हुए थे. गेंद उनके हेलमेट पर लगी थी. ऐसे में मैदान पर जरुरी कनकशन टेस्ट हुआ और उसके बाद दुबे को आखिरी गेंद का सामना करने की अनुमति दे दी गई. लेकिन इसके बाद गेंदबाजी के दौरान भारत को उनके कनकशन रिप्लेसमेंट के रूप में हर्षित को लाने की अनुमति दी गई. हर्षित राणा ने गेंद से अपना जलवा दिखाया और एक समय इंग्लैंड, जो मैच जीतते हुए दिख रही थी, वो पिछड़ गई.

हर्षित राणा की जगह शिवम दुबे को लाइक -टू-लाइक रिप्लेसमेंट नहीं होने को लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ी खफा है. जहां शिवम दुबे एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने हाल के दिनों में बहुत कम गेंदबाजी की है, वहीं हर्षित एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं, जो लगातार 90 मील प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करते हैं. आईसीसी नियमों के तहत, कन्कशन सब्स्टीट्यूट को "लाइक-फॉर-लाइक" रिप्लेसमेंट होना चाहिए, जो इंग्लैंड का मानना ​​​​था कि ऐसा नहीं था.

Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान सर एलिस्टर कुक इस फैसले से हैरान रह गए. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, टीएनटी स्पोर्ट्स से बात करते हुए, कुक ने कहा,"आईपीएल में [2024 में] एक ओवर फेंकने वाले बड़े हिट वाले ऑलराउंडर की जगह एक ऐसे व्यक्ति को लाना जो बल्लेबाजी नहीं कर सकता और भारी सीम गेंदबाजी करता है, मेरे लिए इसका कोई मतलब नहीं है." "यह बिल्कुल पागलपन लगता है कि आपको ऐसा करने की अनुमति है, लेकिन डेब्यू करने वाले लड़के को इसका श्रेय जाता है, लेकिन उसे वहां खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. इसने कप्तान को एक और शानदार विकल्प दिया."

Advertisement

23 वर्षीय राणा ने अपना टी20 डेब्यू करते हुए, गेंद से खेल को बदल दिया और लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल और ओवरटन को आउट कर 3-33 के आंकड़े में वापसी की. मैच रोमांटक मोड़ पर था, अंतिम ओवर में उन पर भरोसा जताया गया, इंग्लैंड को 12 गेंदों पर 25 रनों की आवश्यकता थी. उन्होंने सिर्फ छह रन दिए और ओवरटन का विकेट लेकर भारत की जीत पक्की कर दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "यह लाइक-फॉर-लाइक रिप्लेसमेंट..." जोस बटलर ने शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को खिलाने पर दिया बड़ा बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "दुनिया में कोई भी..." केविन पीटरसन ने शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को खिलाने पर निकाली भड़ास,

Featured Video Of The Day
Budget 2025 से कैसे बढ़ेंगी नौकरियां? Niti Aayog के सदस्य Dr. Arvind Virmani से समझिए