AB de Villiers on most dangerous batsman in current cricket : 'मिस्टर 360' के नाम मशहूर एबी डिविलियर्स ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो इस समय वर्तमान क्रिकेट में दुनिया का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज मानते हैं. एबी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए अपनी राय दी है. साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ने भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को वर्तमान क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज करार दिया है. बता दें कि हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज को भारत 4-1 से जीतने में सफल रहा था. इस सीरीज में भारत के अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया था. आखिरी वनडे में अभिषेक ने केवल 37 गेंद पर शतक ठोका था.
अभिषेक ने पांचवें टी-20 में 54 गेंद पर 135 रन की पारी खेली थी. उनकी उस पारी को देखकर एबी ने माना है कि वर्तमान क्रिकेट में अभिषेक सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं. अभिषेक को लेकर एबी ने कहा, "उसने कमाल की पारी खेली .बेहद ही तूफानी बैटिंग, उसने बिना किसी डर के बल्लेबाजी की. यह दिखाता है कि वो कितने निडर हैं. क्या कमाल की पारी है. टी-20 में हर दिन आप शतक नहीं लगा सकते हैं. लेकिन उसने जो पारी खेली, उसे देखकर लगा कि बल्लेबाजी करना कितना आसान है."
पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने आगे कहा, "37 गेंद पर शतक, टी-20 में भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज शतक, मैं उसे बधाई देना चाहता हूं. वह आईपीएल में हैदराबाद की ओर से खेलता है. वह मुझे काफी मुश्किल बल्लेबाज लगता है. बेहद ही खतरनाक, गेंदबाजों को अब उनसे बचकर रहना होगा."
एबी ने ये भी कहा कि, "उसने अपनी बैटिंग से दिखाया है कि उसे टी-20 में बल्लेबाजी करने का एक ही तरीका आता है और वह है लंबे-लंबे शॉट मारना. उसके खिलाफ गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है." बता दें कि अभिषेक शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बने थे.