Sarfaraz Khan: करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) सहित उनका परिवार कभी भी इस बल्लेबाज के टेस्ट करियर का आगाज नहीं भूल पाएगा. और यह भी सही है कि सरफराज (Sarfaraz Khan) खान के आउट होने की कड़वी यादें भी किसी के भी ज़हन से नहीं निकल पाएंगी. और जिस तरह से सरफराज (Sarfraz run out) जिस तरह से आउट हुए, उससे रवींद्र जडेजा भी खुद को गुनहगार समझते रहेंगे. वास्तव में सरफराज जैसी बल्लेबाजी कर रहे थे, निश्चित रूप से टेस्ट की पहली ही पारी में वह शतक बनाने के हकदार थे, लेकिन रवींद्र जडेजा ने कितनी बड़ी गलती कर दी, यह कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ड्रेसिंग रूम के रिएक्शन से साफ समझा जा सकता है. रोहित ने तो ड्रेसिंग रूम में जडेजा को जो कहा होगा, वह कहा होगा, लेकिन सोशल मीडिया ने जडेजा को बुरी तरह बैंड बजाकर रख दिया. ऐसे कमेंट जडेजा को झेलने पड़े हैं, जो उन्होंने बमुश्किल ही अपने करियर में सुने होंगे.
यह भी पढ़ें:
"रात को वक्त चाहिए...", सरफराज के डेब्यू पर पिता का पहला रिएक्शन आया सामने, फैंस का जीत रहा दिल
फैंस बहुत ही बुरी तरह से भड़के हुए हैं
रिएक्शन बहुत कुछ कहने और बताने को काफी है
टुक-टुक एजेंट...!!
सेल्फिश करार दिया है जड्डू को