Ind vs Eng 3rd Test: 'जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉउ', कुछ ऐसे सोशल मीडिया ने जायसवाल पर लुटाया दुलार

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने रिटायर्ड-हर्ट होने से पहले 133 गेंदों पर 9 चौकों और 5 छक्कों से 104 रन बनाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Yashavi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल हर पारी के साथ अपने चाहने वालों की संख्या में इजाफा कर रहे हैं
नई दिल्ली:

Yahsavi Jaiswal: यह तो अभी ट्रेलर भर है. टेस्ट करियर की शुरुआत भर से जायसवाल ने अभी तक सिर्फ 13 ही पारियां खेली हैं, लेकिन इन पारियों में ही उन्होंने इस सफर तक औसत के मामले में वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़कर बता दिया है कि यह लेफ्टी बल्लेबाज भविष्य का बड़ा सुपरस्टार होने जा रहा है, जिसने टीम इंडिया में पैर बहुत ही मजबूती से जमा लिए हैं. और वह दिन भी ज्यादा दूर नहीं, जब सेलेक्टरों को जायवाल को वनडे टीम में भी जगह देनी ही पड़ेगी. इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में तीसरे दिन जायसवाल (Yashasvi's century) के बल्ले ने ऐसी आग बरसाई कि सभी वाह-वाह कर उठे. खासकर सोशल मीडिया इस युवा बल्लेबाज का दीवाना हो गया. इस पारी में जायसवाल ने खासकर जेम्स एंडरसन (James Anderson) के खिलाफ प्रचंड प्रहार किए. और जैसे प्रचंड छक्के लगाए, वह बहुत कुछ कह गया और बता गया. आप खुद देंखें कि फैंस नै कैसे-कैसे कमेंट उनकी प्रशंसा में कहे हैं. 

यह भी पढे़ं:

'बेबी' जायसवाल के हाथों यह पिटाई कभी नहीं भूलेंगे एंडरसन, इतना बुरा साबित हुआ ओवर

रिटायर्ड होने से पहले जायसवाल ने स्पेशल रिकॉर्ड में सहवाग को दी मात, भारतीय इतिहास में बने नंबर-1

लुकिंग लाइक ए...

Advertisement

हर कोई इन स्ट्रोकों का कायल हो गया है

Advertisement

टैलेंट के बारे में तो दिग्गज बातें कर रहे हैं

फैंस ने उन्हें भविष्य का बडा सुपरस्टार घोषित कर दिया है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let