- भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां मुकाबला लॉर्ड्स में होने वाला है.
- भारत ने लॉर्ड्स में 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 3 जीत और 12 हार का सामना किया है.
- शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने एजबेस्टन में इंग्लैंड को 336 रनों से हराया.
- भारत की पहली जीत लॉर्ड्स में 1986 में चेतन शर्मा और कपिल देव की गेंदबाजी से मिली थी.
Team India Record at Lord's: भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज का पांचवां मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाना है. भारत ने इस मैदान पर अभी तक 19 मैच खेले हैं, लेकिन उसका रिकॉर्ड यहां पर इतना अच्छा नहीं है. हालांकि, टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि शुभमन गिल की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड को एजबेस्टन में 336 रनों से हराया है. एजबेस्टन ऐसा मैदान है, जहां भारत इससे पहले कभी नहीं जीता था. यूथ ब्रिगेड के हौसले हाई होंगे और टीम इंडिया की नजरें इंग्लैंड को हराकर लॉर्ड्स में अपना रिकॉर्ड बेहतर करने की होगी.
ऐसा है लॉर्ड्स का रिकॉर्ड
भारत ने लॉर्ड्स में 1932 से अभी तक 19 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3 मैच जीते हैं जबकि 12 मैच में टीम को हार मिली है. वहीं 4 मैच ड्रा हुए हैं. भारत का हार जीत का रिकॉर्ड 0.25 का है. भारत ने सबसे पहले 1932 में यहां पर मुकाबला खेला था, जिसमें उसमें 158 रनों से हरा का सामना करना पड़ा था. भारत को इस मुकाबले में पहली जीत 1986 में मिली थी, जब चेतन शर्मा, कपिल देव की शानदार गेंदबाजी और दिलीप वेंगसरकर की पहली पारी में शतकीय पारी के दम पर भारत ने जीत दर्ज की थी.
बुमराह की वापसी
कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट जीतने के बाद साफ कर दिया कि बुमराह लॉर्ड्स में खेलते दिखाई देंगे. बुमराह अगर प्लेइंग इलेवन में लौटते हैं तो कौन बाहर होगा, इसको लेकर सवाल है. प्रसिद्ध कृष्णा ने सीरीज के दोनों मुकाबलों में 6 से अधिक की इकॉनमी से रन दिए हैं, जबकि बुमराह को आराम दिए जाने के चलते टीम में शामिल किए गए आकाश दीप ने दूसरे मुकाबले में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि प्लेइंग इलेवन से किसका पत्ता कटता है.
यह भी पढ़ें: DPL 2025 Auction: डीपीएल नीलामी में 1 लाख में बिके 14 साल के परीक्षित, बना चुके हैं 14 हजार से अधिक रन
यह भी पढ़ें: "उनकी मौजूगदी से..." कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग XI में कुलदीप यादव की जगह को लेकर दिया बड़ा बयान