IND vs ENG 3rd Test: बल्लेबाजों को होगा फायदा या गेंदबाजों को मिलेगी मदद, कैसी होगी लॉर्ड्स की पिच? सामने आया बड़ा अपडेट

England want pace and bounce at Lord's: एजबेस्टन टेस्ट में 336 रनों की हार के बाद इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए तेज गेंदबाजों की मददगार पिच की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
India vs England 3rd Test: इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए तेज गेंदबाजों की मददगार पिच की मांग की है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एजबेस्टन टेस्ट में 336 रनों से मिली हार के बाद इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के लिए तेज गेंदबाजों की मददगार पिच की मांग की है.
  • एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में गेंदबाजों को पहले दो टेस्ट में मदद नहीं मिली थी. ड्यूक गेंद से गेंदबाज शुरुआती ओवर में असरदार रहे.
  • इंग्लैंड उम्मीद कर रहा है कि जोफ्रा आर्चर और गस एटकिंसन की टीम में वापसी से तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा. आर्चर की जगह प्लेइंग XI में जगह पक्की है.
  • ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि वह एमसीसी के मुख्य ग्राउंड्समैन कार्ल मैक्डरमॉट से 'थोड़ी अधिक गति, उछाल और स्विंग' वाली पिच चाहते हैं. 
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

England want pace and bounce at Lord's: भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों से मिली करारी शिकस्त से आहत इंग्लेंड ने 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाजों की मददगार पिच की मांग की है. बता दें, एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए जो पिचें थीं, उनसे गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिली थी. ड्यूक गेंद से मैच थे, ऐसे में गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां और मुश्किल हुईं. तेज गेंदबाजों ने नई गेंद से अपना प्रभाव दिखाया. सीरीज अभी 1-1 से बराबर है, ऐसे में इंग्लैंड तीसरे मैच में वापसी करना चाहेगी और उसकी कोशिश घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने की होगी. 

इंग्लैंड को तेज गेंदबाजों से उम्मीद

इंग्लैंड की एकादश में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी लगभग तय है जबकि गस एटकिंसन की भी टीम में वापसी हुई है. आर्चर लंबे समय तक कोहनी और पीठ की चोटों से उबरने के बाद टेस्ट में वापसी के लिए तैयार है. उन्होंने अपना पिछला टेस्ट फरवरी 2021 में खेला था. एटकिंसन हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) की समस्या के कारण दूसरे टेस्ट से चूक गए थे. उनकी वापसी से टीम को  तेज गेंदबाजी आक्रमण के मजबूत  होने की उम्मीद है.

इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि वह एमसीसी के मुख्य ग्राउंड्समैन कार्ल मैक्डरमॉट से 'थोड़ी अधिक गति, उछाल और स्विंग' वाली पिच चाहते हैं. उन्होंने पिछले महीने के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हवाला दिया, जहां पैट कमिंस और कगिसो रबाडा गेंद को स्विंग करने में सफल रहे थे. मैकुलम ने 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' से कहा,"यह किसी भी तरह से एक ब्लॉकबस्टर होगा. मुझे लगता है कि अगर पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिली तो यह एक शानदार मैच होगा."

Advertisement

इंग्लैंड ने इससे पहले अपनी आक्रामक खेल शैली के अनुकूल सपाट पिचों को प्राथमिकता दी थी. टीम को लीड्स में अधिक उछाल वाली पिच पर खेले गये पहले टेस्ट में पांच विकेट से जीत मिली, तो वहीं एजबेस्टन की 'उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों' में उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. आर्चर ने दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के साथ अभ्यास किया. मैकुलम ने कहा,"वह निश्चित रूप से चयन के लिए उपलब्ध होगा." उन्होंने कहा,"हमारे तेज गेंदबाजों ने दो टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है." एटकिंसन को भी लॉर्ड्स के लिए टीम में शामिल किया गया है. मैकुलम ने कहा,"हमें एटकिंसन के चोट से उबरने पर नजर रखने की जरूरत है."

Advertisement

बुमराह की होगी वापसी

एजबेस्टन टेस्ट जीतने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने साफ कर दिया था कि लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह वापसी करेंगे. भारत का लॉर्ड्स का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. हालांकि, 2021 में उन्होंने इस मैदान पर चार दिन में मैच अपने नाम कर लिया था. भारतीय कप्तान का भी मानना है कि लॉर्ड्स की पिच सपाट नहीं होगी. कप्तान शुभमन गिल ने कहा,"देखते हैं लॉर्ड्स में वे हमें कौन सा विकेट देते हैं." "मेरा अनुमान है कि यह सपाट नहीं होगा."

Advertisement

गुरुवार को तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले इंग्लैंड के पास केवल एक पूर्ण अभ्यास सत्र होगा. इंग्लैंड ने ब्रायडन कार्स, जोश टोंग्यू और क्रिस वोक्स की रिकवरी को ध्यान में रखते हुए इन तीनों तेज गेंदबाजों के लिए मंगलवार का वैकल्पिक सत्र रद्द कर दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Yash Dayal: RCB स्टार यश दयाल की बढ़ी मुश्किलें, यौन शोषण के आरोप में दर्ज हुई FIR

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में होगी भारत की असली परीक्षा! टीम इंडिया का रिकॉर्ड बढ़ा देगी टेंशन

Featured Video Of The Day
News Reel: Vaishali में Muharram के जुलूस में बवाल | Gujarat में सेल्फी लेते समय डूबे 2 शख्स
Topics mentioned in this article