Varun Chakravarthy: इंग्लिश शेर बटलर को वरुण ने एकदम मेमना बना दिया, ये आंकड़े तो यही बोल रहे

Varun Chakravarthy: राजकोट की तुलनात्मक रूप से धीमी पिच पर वरुण के आगे अंग्रेज फिर पस्त हो गए. और उनके कप्तान बटलर पर तो उन्होंने और बट्टा लगा दिया!

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs ENG, 3rd T20I: वरुण ने अंग्रेज बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए हैं
नई दिल्ली:

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चने गए वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) का टेंपो हाई है. पिच चाहे कैसी भी हो, वरुण को कोई फर्क नहीं पड़ता, इंग्लिश बल्लेबाजों को बोलती बंद कर रख दी है. और इंग्लिश शेर कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) को तो वरुण ने एकदम मेमना बना दिया. पिछले कुछ टी20 मैचों में जब भी बटलर का सामना वरुण से हुआ, तो वह भीगी बिल्ली बन गए!मंगलवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में उम्मीद थी कि पिछले मैचों के मुकाबले तुलनात्मक रूप से आसान पिच पर बटलर अपने ऊपर लगे "बट्टे" को हटाएंगे. और जब इंग्लिश कप्तान ने 18 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्कों से 24 रन बना डाले, तो बटलर के फैंस को बोल भी जोर मारने लगे, लेकिन इस बार फिर से वरुण ने बटलर को फिर से मेमना बना दिया. और अगर आपको हमारी बात पर यकीन नहीं हो रहा है, तो इन आंकड़ों पर नजर दौड़ा लीजिए. 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, रिकॉर्ड तीसरी बार जीता आईसीसी महिला चैंपियनशिप का खिताब

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली ने नेट्स पर जमकर बहाया पसीना, इन गेंदबाजों ने छकाया, खेलने में हुई परेशानी- रिपोर्ट

बटलर VS वरुण: पस्त हुए इंग्लिश कप्तान !

दोनों के बीच हुई टक्कर में पिछली सात पारियों में बटलर ने वरुण की 48 गेंदों का सामना किया है. और इसमें उन्होंने सिर्फ 74 रन बनाए हैं. और इस दौरान चक्रवर्ती ने बटलर को चार बार आउट किया है. इस तरह वरुण के खिलाफ बटलर का औसत सिर्फ 19 तक सिमट कर रह गया. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 158.33 का रहा, लेकिन वरुण ने इस तूफान को आगे बढ़ने से पहले ही रोक दिया.

Advertisement

ये पंजा सेलक्टरों से बहुत कुछ कहता है ! 

पहले ही मैच से अंग्रेज बल्लेबाजों को रुला रहे मिस्ट्री बॉलर वरुण ने राजकोट में तो मेहमान बल्लेबाजों को बुरी तरह रुला दिया. वह सिर्फ बटलर ही नहीं, तमाम बल्लेबाजों पर भारी पड़े. किसी को समझ नहीं आया कि टप्पा पड़ने के बाद गेंद कहां जा रही है. और देखते ही देखते वरुण ने चार ओवरों के कोटे में सिर्फ 25 रन देकर पांच विकेच चटकाकर सेलेक्टरों के साथ ही BCCI को भी मैसेज भेज दिया. संदेश कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी भी बदलाव की तारीख 13 फरवरी में खासा समय बाकी है.

Advertisement

इस खास क्लब में शामिल हुए वरुण

वरुण चक्रवर्ती अब उन कुछ खास भारतीय  गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक से अधिक मौकों पर फाइव विकेट हॉल लिए हैं. वरुण चक्रवर्ती ने इससे पहले पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सीरीज के दूसरे मैच में 4 ओवरों में 17 रन देते हुए 5 विकेट झटके थे. वरुण चक्रवर्ती ने दूसरी बार 5 विकेट चटकाए हैं. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ही ऐसे गेंदबाज हैं, जो उनसे पहले इस कारनामे को अंजाम दे चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan BIG BREAKING: भारत ने Lahore के Air Defece System को उड़ाया | Indian Amry