- नवजोत सिंह सिद्धू ने शुभमन गिल की बल्लेबाजी की प्रशंसा की और उन्हें राहुल द्रविड़ का दूसरा रूप बताया
- सिद्धू ने गिल की डिफेंस तकनीक को द्रविड़ के समान बताया,
- गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में 114 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल हैं.
- गिल ने क्रीज पर स्थिरता दिखाई और कप्तान की जिम्मेदारी निभाई, पूरे दिन बल्लेबाजी की
Navjot Singh Sidhu react on Shubman Gill : भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसकी बल्लेबाजी को देखकर उन्हें राहुल द्रविड़ की याद आती है. बता दें कि द्रविड़ विश्व क्रिकेट के ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिनकी बल्लेबाजी डिफेंस को देखकर गेंदबाज हैरान रह जाते थे. द्रविड़ को टीम इंडिया का 'दीवार' माना जाता था. वहीं, एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल की बल्लेबाजी को देखकर नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें भारत का दूसरा राहुल द्रविड़ करार दे दिया है, भारत के पूर्व दिग्गज ने माना है कि गिल की बल्लेबाजी डिफेंस को देखकर उन्हें राहुल द्रविड़ की याद आ गई. (Shubman Gill vs Raul Dravid)
नवजोत सिंह सिद्धू ने हॉट स्टार पर पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद गिल को लेकर बात की और कहा, "जिस तरह से गिल ने बल्लेबाजी की, खासकर उसने जिस तरह का डिफेंस दिखाया है. उसे देखकर मुझे राहुल द्रविड़ की याद आ गई. गिल ने अपनी बल्लेबाजी में गेंदों के जिस तरह से थोड़ा, ऑफ स्टंप की गेंद को जिस आत्मविश्वास के साथ उसने विकेट कीपर के पास जाने दिया. फिस उसने क्या ड्राइव शॉट मारे, क्या डफिंस दिखाया, द्रविड़ की याद आ गई. "
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा, "इंग्लैंड में शॉट का चयन करना एक महान बल्लेबाजी की निशानी होती है, देखिए गिल ने जिस तरह से अपने शॉट का चयन किया, वह कमाल का था. वह बताता है कि कितना बड़ा बल्लेबाज है. स्टेप आउट करके ऑन ड्राइव लगाना, ऑफ साइड पर शॉट लगाया. इंग्लैंड में शॉट का चयन करना सबसे बड़ी बात होती है, गिल ने वही करके दिखाया है. एक कप्तान की जिम्मेदारी ली और पूरे दिन मैदान पर डटे रहे.".
बता दें कि गिल इस समय क्रीज पर 114 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय कप्तान ने 216 गेंद पर 114 रन की नाबाद पारी खेली है. अपनी पारी में गिल ने 12 चौके लगाए हैं. गिल का टेस्ट में यह सातवां शतक है. पिछले टेस्ट मैच में भी शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली थी.