IND vs ENG: इतना टारगेट दिया तो भारत की जीत पक्की, एजबेस्टन में ऐसे टूटेगा 'बैजबॉल' का घमंड

How can Team India win the 2nd test match: भारत को पहली पारी में 180 रन की बढ़त मिली थी. इस तरह टीम इंडिया की कुल बढ़त 244 रन की हो गई है. इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर समाप्त हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs ENG, How can Team India win the 2nd test match
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत ने टेस्ट की तीसरी दिन की समाप्ति पर दूसरी पारी में एक विकेट पर 64 रन बनाए हैं
  • केएल राहुल और करुण नायर नाबाद हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर आउट हुए
  • भारत की पहली पारी में 180 रन की बढ़त के साथ कुल बढ़त 244 रन हो गई है
  • बोरिया मजूमदार ने 500 रनों का लक्ष्य देने पर भारत की जीत की संभावना जताई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

IND vs ENG, 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. दूसरी पारी में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 28 और करुण नायर 7 रन पर नाबाद हैं. यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर आउट हुए. भारत को पहली पारी में 180 रन की बढ़त मिली थी. इस तरह टीम इंडिया की कुल बढ़त 244 रन की हो गई है. इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर समाप्त हुई. अब सबसे बड़ा सवाल है कि भारतीय टीम इंग्लैंड को कितने रनों की टारगेट देगी जिससे भारत की जीत पक्की हो सकती है. इस सवाल पर NDTV के कंसल्टिंग एडिटर बोरिया मजूमदार ने अपनी राय दी है. (IND vs ENG Highlights: India lead by 244 runs) 

कंसल्टिंग एडिटर बोरिया मजूमदार ने दूसरे टेस्ट मैच के परिणाम को लेकर अपनी राय दी है और बताया है कि कितना टारगेट देने के बाद भारतीय टीम इस मैच को जीतने में सफल रह सकती है. कंसल्टिंग एडिटर बोरिया मजूमदार ने कहा, "देखिए भारत जीत की स्थिति में हैं. यहां से अब दो ही परिणाम है. या तो भारत जीतेगा या टेस्ट मैच ड्रा होगा. इंग्लैंड की टीम को ड्रा के लिए खेलना होगा लेकिन अंग्रेज टीम ड्रा के लिए नहीं खेलती है. इसलिए मुझे लगता है कि भारतीय टीम इस मैच को जीत सकती है."

बोरिया मजूमदार ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि 500 रनों का टारगेट देने से भारत की जीत पक्की होगी. पिछले टेस्ट में हमने इंग्लैंड को 370 रनों का टारगेट दिया था जिसे इंग्लैंड ने हासिल कर लिया था. ऐसे में यहां भारत कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी और यहां 500 रनों का टारगेट सेट करने के बारे में टीम इंडिया सोचेगी. आखिरी पिच में भी बदलाव होंगे. ऐसे में यकीनन भारतीय टीम 475 से ज्यादा का टारगेट सेट करना चाहेगी". 

Advertisement

आकाश दीप और मोहम्मद सिराज का कमाल

 NDTV के बोरिया मजूमदार ने आकाश दीप और मोहम्मद सिराज की तारीफ की और कहा, "अब आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने शानदार परफॉर्मेंस किया है. यहां से एक ही बदलाव संभव होगा. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मुझे लगता है कि प्रसिद्ध कृष्णा बाहर जाएंगे और बुमराह इलेवन में होंगे. सिराज ने दिखाया है कि वह गेंदबाजी का नेतृत्व संभाल सकते हैं. लॉर्ड्स में सिराज के साथ बुमराह इलेवन का हिस्सा होंगे. आकाश दीप का 4 विकेट लेना, भारतीय तेज गेंदबाजी को मजबूत कर रहा है". 

वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा ने रन बनाए जो अहम थे

बोरिया मजूमदार वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को लेकर भी अपनी राय दी और कहा,  दोनों ने रन बनाए हैं. लेकिन कुलदीप यादव यदि इस मैच में खेलते तो यकीनन भारत को फायदा होता . इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिन को अच्छा नहीं खेलते हैं. ऐसे में यकीनन भारत को कुलदीप से फायदा मिलता. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Smartphone Use: अगर आप भी सिर झुकाकर मोबाइल देखतें हैं तो ये Video है जरूरी
Topics mentioned in this article