India vs England 2nd ODI: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को ही सीरीज सुनिश्चित करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. अब जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) वापस लौट रहे हैं, तो सवाल यही है कि आखिर XI से ड्रॉप किसे किया जाएगा. फैंस के बीच जोर-शोर से चर्चा चल रही है. और जो खबर सूत्रों के हवाले से आ रही है, उसके अनुसार श्रेयस अय्यर (Virat replaces Shreyas) को प्रबंधन बाहर बैठाने जा रहा है. ऐसे में एक बड़ा वर्ग यह सवाल कर सकता है कि अर्द्धशतकवीर अय्यर पर गाज क्यों? आखिरकार अय्यर का कसूर क्या है, जो उन्हें बाहर बैठाने की तैयारी चल रही है? चलिए आप वजह जान लीजिए कि ऐसा क्यों है. वहीं, सवाल एक वर्ग यह भी कर रहा है कि आखिरकार टी20 में अंग्रेजों को पानी पिलाने वाले वरुण चक्रवर्ती को जगह क्यों नहीं दी गई?
गौतम की गंभीर सोच!
दरअसल सबसे बड़ी वजह तो यही है कि श्रेयस अय्यर पहले सी प्लानिंग में शामिल नहीं थे. और उन्हें आखिरी पलों में चोटिल पूर्व कप्तान विराट कोहली की जगह XI में जगह दी गई थी. जाहिर है कि अब जबकि कोहली लौट रहे हैं, तो जगह तो अय्यर को ही देनी होगी. वहीं, हेड कोच गौतम गंभीर लेफ्टी यशस्वी जायसवाल को पूरा मौका देने के साथ ही अपने दांए हत्था-बाएं हत्था संयोजन का पूरी तरह से इस्तेमाल करना चाहते हैं.
वरुण को क्यों नहीं दे रहे जगह?
यह सही है कि पिछले मैच में पचासा जड़ने वाले अक्षर पटेल ने अर्द्धशतक जड़ा. और यह भी सही है कि नंबर आठ पर आने वाले रवींद्र जडेजा तीन विकेट लेने में सफल रहे, लेकिन यह सवाल तो अपने आप में है ही कि एक ही शैली की दो ऑलराउंडरों को क्यों खिलाया जा रहा है? क्यों टी20 सीरीज में अंग्रेजों को पानी पिलाने वाले वरुण चक्रवर्ती को बाहर बैठाया जा रहा है? वरुण चक्रवर्ती ने दोनों टीमोें में सबसे ज्यादा 14 विकेट चटकाए थे.