Ind vs Eng 2nd ODI: रोहित ने जीत के खास रिकॉर्ड में इस कप्तान को दी मात, लेकिन कोहली को पछाड़ने में पसीने छूट जाएंगे

Ind vs Eng 2nd ODI: रोहित 90 गेंदों पर 12 चौकों और 7 छक्कों से 119 रन की पारी खेली, तो मैच जिताने के सात ही उन्होंने वेरी-वेरी स्पेशल कारनामा भी कर डाला

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma's 32th century: रोहित के 32वें शतक के साथ ही बने रिकॉर्डों की भी चर्चा है
नई दिल्ली:

कप्तान रोहित ने रविवार को कटक में तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में यादगार शतक से भारत को जीत दिलाते हुए मुकाबले को अपने लिए बहुत ही स्पेशल बना दिया. रोहित की कप्तानी में यह भारत का पचासां वनडे मैच था. और इसमें से यह उनकी 36वीं जीत थी. इसी के साथ ही रोहित ने शुरुआती 50 मैचों में सर्वाधिक जीत हासिल करने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के शान पोलक (34 मैच) को पीछे छोड़ दिया. लेकिन अब यहां से उनके लिए बड़ा चैलेंज लविराट कोहली (Virat kohli) का रिकॉर्ड तोड़ना होगा. वहीं, इस कटक जीत के साथ ही शुरुआती 50 मैचों में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में रोहित दुनिया के तीसरे सबसे सफल कप्तान बन गए.

क्लाइव लॉयड के साथ कोहली का भी जलवा

जब इस रिकॉर्ड की बात आती है, विंडीज के पूर्व महान क्लाइव लॉयड के साथ-साथ भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी इस बाबत कोई जवाब नहीं है. वास्तव में इस क्लब में रिकी पोंटिंग भी शामिल हैं. ये तीनों वो दिग्गज हैं, जिन्होंने अपने करियर में शुरुआती पचास वनडे मैचों में कप्तानी करने के बाद अपनी टीम को सबसे ज्यादा 37-37 जीत दिलाईं. लॉयड के बाद दूसरा नंबर दक्षिण अफ्रीका के हेंसी क्रोनिए (37 जीत) का आता है.

रोहित ने की इस दिग्गज की बराबरी

अब रोहित इस मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं. रोहित ने करियर के शुरुआती 50 वनडे मैचों में कप्तानी के बाद अब 36 मैच भारत को जिता चुके हैं. कटक में इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान यह रोहित का पचासवां वनडे था. सर विव रिचडर्स ने भी बतौर कप्तान  करियर के शुरुआती पचास मैचों में रोहित के बराबर ही 36 मैचों में विंडीज को जीत दिलाई थी.
 

Featured Video Of The Day
South Delhi Triple Murder Mystery: 3 लाशें, खून से लथपथ घर और गायब नशेड़ी बेटा!
Topics mentioned in this article