Ind vs Eng 1st T20I: टीम इंडिया को ईडन पर मिले ये 5 पॉजिटिव, लेकिन फैंस पूछ रहे ये सवाल भी

Ind vs Eng 1st T20I: भारत ने जिस अंदाज में पहले टी2-0 मैच में जीत हासिल की, आगे उसका मनोवैज्ञानिक असर दिखेगा ही दिखेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

India vs England 1st T20I: बुधवार को टीम सूर्यकुमार ने पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बुधवार को मेहमानों को 7 विकेट से धोकर जीत के साथ अभिषेक किया! निश्चित तौर पर पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में मिली हार और फिर आए कुछ गंभीर विवादों के बाद यह फैंस के लिए अच्छी खबर है. और  संकेत भी कि बाकी बचे मैचों में भी भारत अच्छा प्रदर्शन करेगा. यह पहला मुकाबला था, लेकिन बारीकी से नजर डालेंगे, तो तो भारत ने कई पॉजिटिव हासिल किए लेकिन यहां हम उन पांच पॉजिटिव की बात करेंगे, जो साफ दिख रहे हैं. साथ ही, कुछ सवाल भी हैं, जो फैंस पूछ रहे हैं, जिन्हें लेकर पूर्व क्रिकेटरों के बीच भी चर्चा और बहस चल रही है. चलिए आप पांच पॉजिटिव के बारे में भी जान लें, तो सवालों के बारे में भी जान लें. 

1. अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा के 34 गेंदों पर 5 चौकों और 8 छक्कों की आतिशी 79 रन की पारी बड़ा  पॉजिटिव है. मैच से पहले तक अभिषेक को लेकर सवाल थे. चोपड़ा ने यहां तक कह दिया था कि नाकामी पर यह सीरीज लेफ्टी बल्लेबाज के लिए आखिरी सीरीज हो सकती है. बात सही भी थी क्योंकि उनका औसत 13 मैचों के बाद भी 30 का नहीं है. बहरहाल, इस पारी ने फिर से उन्हें, फैंस और प्रबंधन की उम्मीदों में जान फूंकने का काम किया है 

Advertisement

2.  इतन जल्द ही जीत !

पॉजिटिव इसे भी कहा जाएगा कि टीम सूर्यकुमार ने मुकाबला 43 गेंद पहले ही हासिल कर लिया. यह पहले ही मुकाबले में भारत के असर को बताता है और इसका मनोवैज्ञानिक तौर पर भी अगले मैच में फायदा मिलेगा ही मिलेगा. पहले बॉलरों की तारीफ, जिन्होंने अंग्रेजों को 132 पर रोक दिया, तो फिर बल्लेबाजों ने 12.5 ओवरों में ही टारगेट हासिल कर लिया. मतलब पॉजिटिव ही पॉजिटिव ! बैटिंग में भी, बॉलिंग में भी और यह सकारात्मक फील्डिंग में भी दिखाई पड़ा. अगर भारतीय टीम किसी टीम को अपनी पिचों पर 130 के आस-पास पर समेट दे रही है, तो इस बॉलिंग में एक बड़ा पॉजिटिव कहा जाएगा. 

Advertisement

3. वरुण चक्रवर्ती 

विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती पूरी तरह से बदल गए हैं. फिटनेस के लिहाज से, एक्शन के लिहाज से, टप्पे के लिहाज से ! सटीकता बढ़ गई है. और जब ऐसा हुआ, तो पहले ही मैच में तीन विकेट लेकर अंग्रेजों को ट्रेलर दिखा दिया कि तैयार हो जाइए अगले चार मैचों में भी ऐसा ही हाल करेंगे ! वरुण के विकेटों से ज्यादा इन्हें चटकाने के तरीके की बात हो रही है क्योंकि इंग्लिश बल्लेबाज वरुण की मिस्ट्रियस बॉल से पूरी तरह गच्चा खा जा रहे हैं. उन्हें नहीं पता चल पा रहा है कि गेंद टप्पा खाने के बाद बाहर जाएगी,  या अंदर आएगी?

Advertisement

4. अर्शदीप सिंह

लेफ्टी पेसर ने दो विकेट चटकाए, लेकिन सॉल्ट को आउट करने के साथ ही वह भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. अब चहल दूसरे नंबर पर चले गए हैं. यह एक पॉजिटिव होने के साथ ही प्रेरणा भी है,  जो अर्शदीप को आगे बेहतर करने की प्रेरणा देगा. अर्शदीप ने कोटे के ओवरों में 17 रन देकर दो विकेट चटकाए और यह उनकी हालिया लय के बारे में अच्छी  तरह बताने और समझाने के लिए काफी है. भारत की पिचों पर टी20 में चार ओवरों में 17 रन ही देना एक शानदार बात है. 

Advertisement

5. हार्दिक पांड्या 

बॉलिंग में हार्दिक को प्रोन्नति मिली. दूसरे बॉलर के रूप में हार्दिक एक छोर से आए. उन्होंने पूरे चार ओवर फेंके और दो विकेट लिए. तो हार्दिक पर गंभीर को और ज्यादा जिम्मेदारी देना और भरोसा जताना  यह भी एक बड़ा पॉजिटिव है. और यह गंभीर रणनीति आगे भी देखने को मिल सकती है. पॉजिटिव यह है कि इससे उम्मीद यह भी बंधी है कि हार्दिक वनडे औ चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए ज्यादा गेंदबाजी कर सकते हैं. 

.....लेकिन फैंस के मन में चल रहे ये  सवाल भी

ईडन में दिल गार्डन-गार्डन हुआ, लेकिन फैंस की नहीं, बल्कि पंडितों और कमेंटेटरों के मन में यह सवाल चलता ही रहा  कि आखिर मोहम्मद शमी को क्यों नहीं खिलाया गया? सवाल यह भी पंडित अब कर रहे हैं कि आखिर वरुण चक्रवर्ती का चयन वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्यों नहीं किया गया? सवाल यह भी है कि पिछले साल से लेकर अभी तक कप्तान सूर्यकुमार के औसत में खासी गिरावट हुई है. कप्तानी ने उनके प्रदर्शन को प्रभावित किया है. एक वर्ग का सवाल यह भी है कि हार्दिक ने भले ही दो विकेट लिए, लेकिन उन्होंने चालीस से ऊपर रन भी लुटा दिए.   कुल मिलाकर 5 पॉजिटिव के बावजूद सवाल भी हैं. ऐसे में देखना होगा कि अब इन सवालों के जवाब आगे कैसे मिलते हैं, लेकिन फैंस तो व्यथित हैं क्योंकि उनके मन में अलग-अलग  सवाल चल रहे हैं, मन में द्वंद्व चल रहा है  

Featured Video Of The Day
Pollution से मुक्त मेघालय अब प्रदूषण की चपेट में, बढ़ते प्रदूषण से लोग परेशान | MetroNation@10