Abhishek Sharma: "अभिषेक इस बल्लेबाज को दस वडा पाव के साथ...", तूफानी बल्लेबाजी का दीवाना हुआ सोशल मीडिया

India vs England 1st T20I: अभिषेक ने अंग्रेजों की ऐसी धुनाई की कि मैच 43 गेंद पहले ही खत्म हो गया. और सोशल मीडिया उन पर बुरी तरह फिदा हो गया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ind vs eng 1st t20i: अभिषेक ने तूफानी बैटिंग से फैंस का दिल जीत लिया
नई दिल्ली:

Ind vs Eng 1st T20I: इंग्लैंड के खिलाफ ईडेन गार्डन में बुधवार को खेले गए पहले टी20 (ind vs eng 1st t20i) में एक बात तो पूरी तरह साफ हो गई कि अगले दो मैचों में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) रूपी मिसाइल इंग्लिश गेंदबाजों को और तबाह करेगी. अभिषेक ने इंग्लिश बॉलरों को घसीटा (5 चौके) और हवा में मारा (8 छक्के) ज्यादा. एक के बाद एक ऐसे प्रचंड शॉट की मैच समय से बहुत पहले 43 गेंद पहले ही खत्म हो गया. और इस बल्लेबाज की कातिलाना बैटिंग पर बुरी तरह फिदा हो गया, जो आप फैंस के कमेंट से आप समझ सकते हैं. 

Abhishek Sharma: युवराज सिंह वाला कारनामा करके भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अमर हो गए अभिषेक शर्मा

अब आप इस कमेंट से अंदाजा लगा लीजिए कि ईडेन गार्डन के इस मैच से अभिषक को कहां पहुंचा दिया है. निश्चित रूप से उनके फैंस की संख्या बहुत ही ज्यादा बढ़ जाएगी

Advertisement

ऐसी तालियां अगले कुछ दिन तक बजती रहेंगी, तो इसकी ध्वनि दिग्गजों के बयान में भी सुनाई देगी

Advertisement

अभिषेक तूफानी पारी खेलकर वापस लौटे, तो पूरा ईडन गार्डन खड़े होकर तालियां बजा रहा था. और आखिर ऐसा हो भी क्यों न

Advertisement

उम्मीद है कि कोई अभिषेक की स्टाइल कॉपी नहीं करेगा. बात तो बहुत ही पते की कही है इस फैन ने

Advertisement

सिर्फ 20 गेंदों पर पचासा. और 6 छक्के. अभी तो अंग्रेजों का और बुरा हाल करेंगे अभिषेक. सुर बहुत ही बढ़िया लगा है पहले ही मैच

आप इन शॉटों की टाइमिंग देखी...छक्कों की पावर देखिए

Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Omar Abdullah ने PM Modi से की मुलाकात, Pahalgam Attack के बाद हुई पहली वार्ता