Ind vs Eng 1st T20I: इंग्लैंड के खिलाफ ईडेन गार्डन में बुधवार को खेले गए पहले टी20 (ind vs eng 1st t20i) में एक बात तो पूरी तरह साफ हो गई कि अगले दो मैचों में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) रूपी मिसाइल इंग्लिश गेंदबाजों को और तबाह करेगी. अभिषेक ने इंग्लिश बॉलरों को घसीटा (5 चौके) और हवा में मारा (8 छक्के) ज्यादा. एक के बाद एक ऐसे प्रचंड शॉट की मैच समय से बहुत पहले 43 गेंद पहले ही खत्म हो गया. और इस बल्लेबाज की कातिलाना बैटिंग पर बुरी तरह फिदा हो गया, जो आप फैंस के कमेंट से आप समझ सकते हैं.
Abhishek Sharma: युवराज सिंह वाला कारनामा करके भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अमर हो गए अभिषेक शर्मा
अब आप इस कमेंट से अंदाजा लगा लीजिए कि ईडेन गार्डन के इस मैच से अभिषक को कहां पहुंचा दिया है. निश्चित रूप से उनके फैंस की संख्या बहुत ही ज्यादा बढ़ जाएगी
ऐसी तालियां अगले कुछ दिन तक बजती रहेंगी, तो इसकी ध्वनि दिग्गजों के बयान में भी सुनाई देगी
अभिषेक तूफानी पारी खेलकर वापस लौटे, तो पूरा ईडन गार्डन खड़े होकर तालियां बजा रहा था. और आखिर ऐसा हो भी क्यों न
उम्मीद है कि कोई अभिषेक की स्टाइल कॉपी नहीं करेगा. बात तो बहुत ही पते की कही है इस फैन ने
सिर्फ 20 गेंदों पर पचासा. और 6 छक्के. अभी तो अंग्रेजों का और बुरा हाल करेंगे अभिषेक. सुर बहुत ही बढ़िया लगा है पहले ही मैच
आप इन शॉटों की टाइमिंग देखी...छक्कों की पावर देखिए