IND vs ENG 1st ODI: हर्षित राणा ने डेब्यू पर इस अनचाही लिस्ट में बनाई जगह, कोई गेंदबाज नहीं चाहेगा ऐसा

Harshit Rana Unwanted Record: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में अपना वनडे डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने एक अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट में जगह बनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Harshit Rana: हर्षित राणा ने डेब्यू पर इस अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट में बनाई जगह

Harshit Rana in Unwanted Record on ODI Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के लिए हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल ने अपना डेब्यू किया. इस मुकाबले में राणा ने मोहम्मद शमी के साथ मिलकर गेंदबाजी की शुरुआत की. लेकिन राणा काफी मंहगे साबित हुए. अपने वनडे करियर के तीसरे ही ओवर में उन्होंने 26 रन लुटा दिए. ऐसे में हर्षित राणा ने एक ऐसी रिकॉर्ड लिस्ट में जगह बनाई, जिसमें कोई भी गेंदबाज शामिल नहीं होना चाहेगा.

अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट में हर्षित राणा

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और तेज शुरुआत की. ओपनर फिलिप साल्ट और बेन डकेट ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया, जिससे भारतीय गेंदबाज दबाव में आ गए.

भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपने पहले ही वनडे में सबसे ज्यादा रन लुटाने की रिकॉर्ड लिस्ट में जगह बनाई. छठे ओवर में फिलिप साल्ट ने उनकी ओवर में तीन छक्के और दो चौके के दम पर 26 रन बटोर लिए. यह वनडे में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा फेंका गया चौथा सबसे महंगा ओवर बन गया है. बता दें, इस लिस्ट में पहले स्थान पर युवराज सिंह हैं, जिन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 30 रन दिए थे.

भारत के लिए वनडे में सबसे मंहगे ओवर

  • 30 - युवराज सिहं VS इंग्लैंड ,2007
  • 30 - इशांत शर्मा VS ऑस्ट्रेलिया,2014
  • 28 - क्रुणाल पांडया VS इंग्लैंड,2021
  • 26 - हर्षित राणा VS इंग्लैंड,2025*
  • 26 - रवि शास्री VS इंग्लैंड,1981

विराट कोहली जगह बनाने से चूके

बता दें, इंग्लैंड ने गुरुवार को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कोहली के बाहर होने के बाद, भारत ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को डेब्यू कैप देने का फैसला किया. जायसवाल को मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उनकी पहली कैप सौंपी, जबकि वरिष्ठ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हर्षित राणा को कैप सौंपी.

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय बताया कि कोहली को बुधवार शाम अभ्यास के दौरान दाएं घुटने में चोट लग गई थी और इसलिए उन्हें पहले वनडे से हटा दिया गया. यह भारत के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि टीम प्रबंधन चाहता था कि उनका सबसे अनुभवी बल्लेबाज आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तीनों वनडे खेले. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि टी20 सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को वनडे टीम में शामिल किया गया है. इंग्लैंड ने तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का भी फैसला किया.

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते. टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने कहा,"हम पहले गेंदबाजी करते, लेकिन टॉस के बावजूद, यह हमारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के बारे में है. अब जब हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं, तो हमारा लक्ष्य आक्रामक शुरुआत करना और जल्दी से लय स्थापित करना है. ब्रेक के बाद वापस आना अच्छा है, यह सोचने और फिर से ध्यान केंद्रित करने का समय है."

Advertisement

रोहित ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुछ मैच का समय हासिल करने के लिए यह उनके लिए एक अच्छा अवसर है. रोहित ने कहा,"यह सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हमारे खेल को बेहतर बनाने का एक शानदार अवसर है, खासकर तब जब हमने विश्व कप के बाद से बहुत अधिक वनडे क्रिकेट नहीं खेला है. जायसवाल और हर्षित आज अपना डेब्यू कर रहे हैं, जो रोमांचक है. दुर्भाग्य से, विराट घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए. हम पांच बल्लेबाजों, तीन ऑलराउंडरों, एक स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरेंगे."

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक दिन में लगे तीन बड़े झटके, अब ये दो दिग्गज चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर

Advertisement

यह भी पढ़ें: "कोई भी फैसला..." रोहित शर्मा, विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर पर यह दो दिग्गजों लेंगे फैसला, इस टूर्नामेंट के बाद हो सकता है एक्शन

Featured Video Of The Day
PM Modi Rajya Sabha Speech: पीएम मोदी ने संसद में ऐसे घेरा Congress को | Bjp Vs Congress
Topics mentioned in this article