7 months ago

भारत और कनाडा के बीच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का 33वां मुकाबला गीले आउटफील्ड के चलते रद्द किया गया. यह भारत का आखिरी लीग स्टेज का मैच था और इसके रद्द होने का अर्थ है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी ग्रुप ए में अंक तालिका में 6 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर समाप्त करेगी. जब अमेरिका ने पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही. भारतीय टीम अब सुपर-8 में अफगानिस्तान का सामना करेगी. यह मैच 20 जून को खेला जाना है.  फ्लोरिडा में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है और इसके चलके श्रीलंका-नेपाल और अमेरिका-आयरलैंड का मैच रद्द हो चुका है. वहीं फ्लोरिडा में आज सुबह भी बारिश हुई है, जिसके चलते आउटफ़ील्ड अभी भी गीली है. 30-यार्ड सर्कल के अंदर और आसपास कुछ गीले पैच रहे. (Scorecard)

इस मैच के रद्द होने के बाद कनाडा 2009 के चैंपियन पाकिस्तान को हटाकर तीसरे स्थान पर आ गई है. पाकिस्तान, जो पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुका है, को ग्रुप में तीसरा स्थान हासिल करने के लिए लॉडरहिल में आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतना होगा.

ऐसी है दोनों टीमें:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जयसवाल, कुलदीप यादव, संजू सैमसन , युजवेंद्र चहल

कनाडा टीम: एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), कलीम सना, डिलन हेइलिगर, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन, रेयान पठान, निखिल दत्ता, ऋषिव राघव जोशी, दिलप्रीत बाजवा

ICC Men's T20 World Cup 2024: India vs Canada | IND vs CAN, straight from Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida

Jun 15, 2024 21:06 (IST)

T20 WC 2024 LIVE: मैच रद्द

भारत-कनाडा का मैच हुआ रद्द, ग्रुप-ए में टॉप पर रोहित एंड कंपनी, सुपर-8 में अफगानिस्तान से टक्कर

Jun 15, 2024 20:59 (IST)

IND vs CAN Live Score: 11: 45 है कट ऑफ टाइम

पांच ओवर के खेल के लिए कट-ऑफ टाइम स्थानीय समयानुसार 14.16 बजे है..भारतीय समयानुसार रात 11.45 बजे. पिचें ढकी हुई हैं, समस्या आउटफील्ड को लेकर है...यानि हमारे पास काफी समय है...अगर आउटफील्ड बेहतर हुआ और बारिश नहीं आई तो मैच होगा...ऐसी उम्मीद है...

Jun 15, 2024 20:29 (IST)

Jun 15, 2024 20:12 (IST)

ICC Mens T20 World Cup 2024 LIVE Live: अब 9 बजे होगा निरीक्षण

ताजा अपडेट यह है कि अब 9 बजे निरीक्षण होगा...आज का इंतजार लंबा होना है...

Jun 15, 2024 19:46 (IST)

IND vs CAN Score: बारिश की संभावना

Accuweather का अनुमान है कि बारिश की संभावना 47 फीसदी है.... भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे के बाद बारिश की संभावना घटकर 32 है... जो पूरे मैच के दौरान बनी रहेगी...हालांकि, मैच की शुरुआत से पहले आज सुबह फ्लोरिडा में बारिश हुई है...

Jun 15, 2024 19:44 (IST)

India vs Canada T20 LIVE Score: कोहली, रोहित ग्राउंड पर...

मैच से पहले विराट कोहली को कनाडा के खिलाड़ियों के साथ मैदान पर बातचीत करते देखा गया.. रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौड़ को सीमा रेखा के पास कुछ चर्चा करते हुए देखा गया.. वर्तमान परिदृश्य अच्छा लग रहा है क्योंकि फिलहाल बारिश नहीं हो रही है...इस समय कोई वार्म अप नहीं चल रहा है क्योंकि ग्राउंड स्टाफ अभी भी नम स्थानों को सुखाने के लिए बड़े हेयर ड्रायर के साथ काम कर रहा है...

Advertisement
Jun 15, 2024 19:39 (IST)

Jun 15, 2024 19:37 (IST)

Live Cricket Score: मैच के दौरान बारिश की संभावना

आज भारत और कनाडा का मैच हो पाएगा या नहीं इसको लेकर सवाल बना हुआ है...ताजा अपडेट के अनुसार, आसमान में  बादल छाए हुए हैं...हालांकि, बारिश नहीं हो रही है और दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर दिख रहे हैं...लेकिन आउटफील्ड पर अभी भी कई जगह पैच नजर आ रहे हैं...कहना गलत नहीं होगा कि आज शायद 20 ओवर का मैच नहीं हो पाए...इसके अलावा मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है...फ्लोरिडा के ग्राउंड का ड्रैनेज सिस्टम बहुत अच्छा नहीं हैं....

Advertisement
Jun 15, 2024 19:28 (IST)

T20 WC 2024 LIVE: 8 बजे होगा निरीक्षण

गीले आउटफील्ड के चलते मैच के टॉस में देरी हुई है...बीसीसीआई की तरफ से अपडेट आया है...अब अगला निरीक्षण रात 8 बजे होगा...

Jun 15, 2024 19:26 (IST)

India vs Canada LIVE Score: ऐसी है दोनों टीमें...

ऐसी है दोनों टीमें:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जयसवाल, कुलदीप यादव, संजू सैमसन , युजवेंद्र चहल.


कनाडा टीम: एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), कलीम सना, डिलन हेइलिगर, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन, रेयान पठान, निखिल दत्ता, ऋषिव राघव जोशी, दिलप्रीत बाजवा

Advertisement
Jun 15, 2024 19:25 (IST)

IND vs CAN Live Score: मैच में बारिश का साया

फ्लोरिडा में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है...इसके चलते फ्लोरिडा का मैदान खेल के लिए तैयार नहीं हो पा रहा है...आउटफील्ड पर काफी पानी है और ग्राउंड्समैन लगातार कोशिश कर रहे हैं कि मैदान को तैयार किया जाए...आज के लिए मौसम का पूर्वानुमान है कि मैच के दौरान बारिश होगी...ऐसे में आज का मुकाबला बारिश से बाधित होगा...इसकी पूरी उम्मीद है...

Jun 15, 2024 19:23 (IST)

IND vs CAN LIVE: भारत की नजरें जीत पर

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का 33वां मुकाबला फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में होने वाला है...यह टीम इंडिया का लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला है ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश जीत के साथ ग्रुप स्टेज का समापन करने पर होगी...

Advertisement
Jun 15, 2024 19:22 (IST)

ICC Mens T20 World Cup 2024 LIVE Live: भारत का सामना कनाडा से

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...भारत आज कनाडा के खिलाफ लीग स्टेज का अपना आखिरी मैच खेलेगी...

Featured Video Of The Day
Adani Energy: December तिमाही के शानदार नतीजे, मुनाफे में 73 फीसदी का उछाल | NDTV India
Topics mentioned in this article