Ind vs Ban Warm-up: कोहली अमेरिका में टीम इंडिया से जुड़े, लेकिन इस वजह से वॉर्म-अप मैच खेलना मुश्किल

Bangladesh vs India, Warm-up: टीम इंडिया मेगा इवेंट की तैयारी के लिए अपना इकलौता प्रैक्टिस मैच शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bangladesh vs India, Warm-up: विराट कोहली अमेरिका पहुंच गए हैं
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के लिए  अच्छी खबर है कि उसके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) शुक्रवार को न्यूयार्क पहुंच गए. टीम के बाकी 18 खिलाड़ी (4 रिजर्व को मिलाकर) पांच दिन पहले ही अमेरिका पहुंच गए. और ये तमाम खिलाड़ी दो नेट सेशन में भी जमकर पसीना बहा चुके हैं, लेकिन कोहली का वॉर्म-अप मैच में बांग्लादेश (Ind vs Ban warm-up) के खिलाफ खेलना बहुद ही मुश्किल दिखाई पड़ रहा है. मतलब कोहली का आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेले जाने वाले मुख्य दौर के पहले मैच से पहले मैच प्रैक्टिस मिलना मुश्किल है.

जानें क्या है टीम इंडिया का 'प्लान A1'

वॉर्म-अप मैच की टाइमिंग और तमाम बातें जान लें

.बीसीसीआई के वरिष्ठ सूत्र ने कोहली के पहुंचने की पुष्टि करते हुए बताया कि कोहली एक लंबाई फ्लाइट के बाद टीम होटल पहुंच चुके हैं और वह आराम करेंगे. अब उनका वॉर्म-अप मैच में खेलना इस बात पर निर्भर करता है कि वह शरीर औ मनोदशा से कैसा महसूस करते हैं या फिर वॉर्म-अप मैच में उनके खेलने का मन है. 

वैसे यह भी अपने आप में बड़ा कारक है कि हाल ही में विराट ने संपन्न आईपीएल में 15 मैचों में 741 रन बनाए. कोहली को ज्यादा मैच प्रैक्टिस की जरुरत नहीं है. और मुख्य दौर में 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले तीन स्तरीय अभ्यास सेशन से गुजरेगी. शुक्रवार को सुबह वैकल्पिक अभ्यास सेशन का आयोजन हुआ. इसमें रिंकू सिंह, शिवम दुबे और शिवम दुबे ने सपोर्ट स्टॉफ की निगरानी में जमकर पसीना बहाया.  

वैसे सूत्र ने यह साफ नहीं किया और यह सार्वजनिक भी नहीं हो सका कि कोहली बाकी खिलाड़ियों के साथ न जाकर अमेरिका के लिए इतनी देरे से क्यों अमेरिका के लिए रवाना हुए. आखिर ऐसा क्या काम आ गया कि कोहली देर से गए, जबकि यह भी विदित ही है कि आरसीबी का सफर फाइनल तक भी नहीं पहुंचा था. 
 

Featured Video Of The Day
SA vs IND 4th T20I: Tilak Verma ने रच दिया इतिहास, कारनामा करने वाले टी20 में पहले बल्लेबाज बने