IND vs BAN: "कुछ नया ट्राई..." पिच से नहीं मिली मदद तो जसप्रीत बुमराह ने इन तरीकों से झटके विकेट, खुद किया खुलासा

बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में चार विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने बताया कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी में बदलाव किए क्योंकि दूसरे दिन उनकी सामान्य गेंदें काम नहीं कर रही थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jasprit Bumrah: बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में चार विकेट झटके

बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में चार विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने बताया कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी में बदलाव किए क्योंकि दूसरे दिन उनकी सामान्य गेंदें काम नहीं कर रही थीं. बुमराह ने बताया कि उन्होंने मुशफिकुर रहीम का विकेट कैसे लिया जब पिच से ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी.

बुमराह ने दिन के खेल के बाद जिओसिनेमा से बातचीत में कहा,"गेंद थोड़ी पुरानी हो चुकी थी, ज्यादा मूवमेंट नहीं था, लेकिन पिच से कुछ उछाल मिल रही थी. मैंने सोचा कि अगर मैं थोड़ा आगे गेंद डालता हूं, तो बहुत ज्यादा स्विंग नहीं हो रही थी. इसलिए मैंने सोचा कि बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल कैसे किया जा सकता है. इसी पर मैंने ध्यान दिया और किस्मत से मुझे बाहरी किनारा मिला."

बुमराह ने बताया कि परिस्थितियों के कारण उन्हें अपनी गेंदबाजी में बदलाव करना पड़ा. उन्होंने कहा,"मेरे पास ज्यादा विकल्प नहीं थे क्योंकि जब मैं लंबी गेंद डालने की कोशिश कर रहा था, गेंद कुछ खास नहीं कर रही थी और रिवर्स स्विंग भी नहीं हो रही थी. इसलिए मुझे कुछ नया ट्राई करना पड़ा क्योंकि जब पिच से मदद नहीं मिलती, तो गेंदबाज के तौर पर आपको प्रयोग करने होते हैं. पिच पर ग्रिप नहीं थी, इसलिए मैंने घरेलू क्रिकेट में इस्तेमाल किए गए कुछ तरीके आजमाए. आज वो काम कर गए और इसका अनुभव मेरे लिए फायदेमंद रहा."

Advertisement

उन्होंने मैच में बाउंसर का उपयोग करने पर भी बात करते हुए कहा,"टेस्ट क्रिकेट में मैं आमतौर पर इतने बाउंसर नहीं डालता. मौसम भी काफी कठिन था और मैं अभी टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहा हूं, तो मुझे कुछ बदलाव करने पड़े. पसीने की वजह से गेंद भी गीली हो गई थी, और सीम भी गीली हो चुकी थी. ऐसे में विकेट लेने और रन रोकने के लिए अलग-अलग तरीके आजमाने पड़े."

Advertisement

इसके बाद बुमराह ने बताया कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ गेंदबाजी रणनीति पर उनकी क्या बातचीत हुई. उन्होंने कहा,"रोहित गेंदबाजों को अच्छी तरह समझते हैं. मौसम कठिन था, और सभी खिलाड़ी कुछ समय बाद वापसी कर रहे हैं. हम भी काफी समय बाद टेस्ट मैच खेल रहे थे, तो सभी को लय में आना था. बातचीत छोटे-छोटे स्पैल के बारे में थी ताकि वो प्रभावी हो सकें. हमारे पास तेज गेंदबाज हैं जो तेज गेंदबाजी करना चाहते हैं और स्पिनर हैं जो प्रभाव डाल सकते हैं. जब गेंद नई होती है, सीम कड़ी होती है, और थोड़ा मूवमेंट मिलता है, तो हमें उसका फायदा उठाना था."

Advertisement

बुमराह ने बताया कि हमने स्थितियों के हिसाब से एंगल बदला और मैं राउंड द विकेट आ गया. नई गेंद से थोड़ी मदद मिल रही थी और हमने उसी पर ध्यान दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत का स्कोर 81/3 था और उनकी बढ़त 308 रन की हो चुकी थी. शुभमन गिल (33*) और ऋषभ पंत (12*) तीसरे दिन अपनी पारी को फिर से शुरू करेंगे. इससे पहले, अश्विन के टेस्ट शतक (113), रविंद्र जडेजा के 86 और यशस्वी जायसवाल के 56 रनों की बदौलत भारत ने पहले दिन चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में 376 रन बनाए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: "दूसरी पारी में..." शतक से चूके रवींद्र जडेजा ने चेन्नई में 'ट्रिपल सेंचुरी' लगाने पर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: "वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका में..." आकाश दीप की गेंदबाजी को लेकर पूर्व क्रिकेट ने दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: टैरिफ के जवाब में China ने छेड़ी Memes War | NDTV Duniya