World Test Championship 2025: फाइनल में जगह पक्की करने के लिए टीम इंडिया को करना होगा ये काम, ऐसा बन रहा समीकरण

WTC 2025 Final Team India Scenario: भारत के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने तक बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

Advertisement
Read Time: 2 mins
T

Team India WTC 2025 Final Scenario: भारत के लिए आगामी टेस्ट सीरीज बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है टीम इंडिया सबसे पहले बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ खत्म होगी. 11 जून को लॉर्डस के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जायेगा जहां पॉइंट्स टेबल में टॉप की दो टीमों के बीच खिताबी मुकाबला होगा. 

भारत के लिए WTC फाइनल का समीकरण 

टीम इंडिया के WTC के 2023 - 2025 चक्र के पॉइंट्स की बात करें तो फिलहाल टीम इंडिया 68.52% जीत प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर है और 62.5% जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है. वही न्यूजीलैंड की बात करें तो वो पॉइंट्स टेबल में 50% जीत के साथ तीसरे स्थान पर है, भारत के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने तक 10 टेस्ट मैच बचे हैं जिसमे उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

WTC फाइनल का ऐसे होगा टिकट पक्का

एक रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया को अपनी जीत का प्रतिशत 60% से अधिक रखने के लिए बाकी 10 टेस्ट मैचों में 6 टेस्ट मैच हर हाल में जीतने होंगे. भारत के लिए बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत बहुत अहम होगी. भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टस्ट मुकाबले खेलने हैं.

इसके साथ ही टॉप की दो टीमें ही फाइनल में खेलेंगी जिसकी वजह से भारत को अगर टॉप 2 में रहना है तो 10 टेस्ट मुकाबले में से 5 जीत और 1 मुकाबला ड्रा खेलना होगा और अगर 6 जीत भारत दर्ज कर लेता है तो उसकी जीत प्रतिशत 64.03% हो जायेगा और ये लगभग पक्का हो जायेगा की टीम फाइनल में जगह बना लेगी.

Featured Video Of The Day
Israel Hezbollah War: इजरायल ने एक बार फिर दक्षिणी Lebanon में किए हमले | Breaking News