IND vs BAN T20 Possible 11: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना, ऐसा बन रहा समीकरण

India Probable XI, भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 8 का मुकाबला आज खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India probable XI vs Bangladesh: भारतीय इलेवन में बदलाव संभव

India Possible 11: एंटीगा में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाने वाला है. भारतीय टीम अपना पहला मैच जीत चुकी है. अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय इलेवन में बदलाव देखने को मिले थे. सिराज की जगह कुलदीप यादव की एंट्री हुई थी. अब एंटीगा में भारतीय टीम मैदान पर होगी. यहां कि पिच पर भी स्पिनर्स अपना कमाल दिखा सकते हैं. आज बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय इलेवन क्या होगी. इसपर भी नजर रहेगी. हालांकि बदलाव की संभावना नजर आ रही है. दरअसल, रोहित शर्मा के लिए शिवम दुबे और विराट कोहली की फॉर्म चिंता का सबब है.ऐसे में क्या आज बदलाव देखने को मिल सकती है. 

कोहली और दुबे का फॉर्म चिंता का विषय

भारतीय टीम ने अबतक वर्ल्ड कप के कैंपेन में सिर्फ एक ही बदलाव किए हैं, सिराज की जगह पिछले मैच में कुलदीप यादव खेले थे. लेकिन क्या एंटीगा में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. दरअसल, विराट कोहली और शिवम दुबे अबतक कोई खास पऱफॉर्म नहीं कर पाए हैं, यही बात कप्तान रोहित पर भी लागू होती है. लेकिन वो टीम के कप्तान हैं और कप्तान के तौर पर उनका परफॉर्मेंस शानदार रहा है. अब सवाल उठता है कि क्या बेंच पर बैठे संजू को आजके मैच में मौका मिल सकता है. 

Advertisement

क्या कोहली का फॉर्म है चिंता का विषय ?

प्लेइंग इलेवन में बदलाव न के बराबर है. कोहली विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाज हैं, पिछले मैच में उनके बल्ले से कुछ रन निकले थे. कोहली ने 24 गेंद पर 24 रन बनाए थे. विराट की बल्लेबाजी को देखकर यह नहीं कहा जा सकता है कि उनकी फॉर्म खराब बस उनके किस्मत की दरकार है. ऐसे में विराट का बाहर होना न के बराबर है. 

Advertisement

क्या शिवम दुबे पर गिरेगी गाज

दुबे ने अबतक कोई खास कमाल नहीं दिखाया है. लेकिन टीम इंडिया अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ बदलाव नहीं करना चाहेगी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आजके मैच में भारतीय कोच और कप्तान दुबे और संजू सैमसन में से क्या फैसला करते हैं 

Advertisement

भारत की संभावित इलेवन

रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे/संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff: America में Trump, Elon Musk के खिलाफ लोगों का आक्रोश और विरोध क्या गुल खिलाएगा?
Topics mentioned in this article