IND vs BAN: आखिर टीम में क्यों चुने गए पांच स्पिनर, कप्तान रोहित शर्मा के जवाब ने मचाई खलबली

Rohit Sharma on Five Spinners in Team India: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को चैंपियन्स ट्रॉफी टीम में पांच स्पिनरों को चुनने का बचाव करते हुए कहा कि उनमें से तीन ऑलराउंडर हैं जो उनकी टीम में काफी अहमियत रखते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने टीम में पांच स्पिनर्स रखने का बचाव किया है

India vs Bangladesh, Rohit Sharma Reaction: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को चैंपियन्स ट्रॉफी टीम में पांच स्पिनरों को चुनने का बचाव करते हुए कहा कि उनमें से तीन ऑलराउंडर हैं जो उनकी टीम में काफी अहमियत रखते हैं. वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव दो विशेषज्ञ स्पिनर हैं जबकि स्पिन विभाग में अन्य विकल्प रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर हैं जो सभी बहुत सक्षम बल्लेबाज हैं. टीम में मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के रूप में तीन तेज गेंदबाजी विकल्प हैं जबकि हार्दिक पंड्या एकमात्र तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले की पूर्व संध्या पर मीडिया के सामने आए रोहित शर्मा से जब टीम में अधिक स्पिनरों की मौजूदगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,"केवल दो स्पिनर हैं, बाकी ऑलराउंडर हैं. वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं." उन्होंने कहा,"बाकी टीमों में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं लिहाजा वे कहते हैं कि उन्होंने छह तेज गेंदबाजों को चुना है जो अच्छी बात है."

रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट में भारत के पहले मैच से पूर्व कहा,"हम अपनी ताकत के हिसाब से खेलते हैं. तीनों ऑलराउंडर जडेजा, अक्षर, वॉशिंगटन टीम को एक अलग आयाम देते हैं, वे टीम में बहुत कुछ जोड़ते हैं. हम एक के बजाय दो कौशल वाले खिलाड़ी चाहते थे."

Advertisement

दुबई में पिछले कुछ दिन से बारिश हो रही है और भारत को बांग्लादेश के खिलाफ बृहस्पतिवार को पहले मैच में इस मौसम का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में ओस की भूमिका अहम हो जाएगी. रोहित ने कहा,"हमारे पास उसका सामना करने के लिये संसाधन है. गेंदबाजों के मददगार हालात होने पर हमारे पास उसका फायदा उठाने के लिये गेंदबाज है और बल्लेबाजी करने पर हमें पता है कि क्या करना है."

Advertisement

चक्रवर्ती को ऐन मौके पर शामिल करने के बारे में उन्होंने कहा,"वह नेट पर अधिक वैरिएशन नहीं डालता लेकिन गेंद को एक ही तरह से डालता है. वह बताना नहीं चाहता कि उसकी तरकश में कितने तीर है. यह अच्छी बात है. उसके पास विशेष अस्त्र हैं जिन्हें वह मौका पड़ने पर इस्तेमाल करेगा."

Advertisement

आठ साल बाद हो रहे इस टूर्नामेंट के बारे में रोहित ने कहा,"यह सभी आईसीसी प्रतियोगिताओं की तरह एक बहुत ही महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है. ट्रॉफी जीतने के लिए हमें बहुत सी चीजें सही करनी होंगी."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs BAN Pitch Report: क्या असर दिखाएगी दुबई की पिच, बल्लेबाज मचाएंगे तहलका या गेंदबाजों का होगा बोलबाला?

यह भी पढ़ें: ICC ODI Ranking: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुभमन गिल ने बाबर आजम को दिया बड़ा झटका, खत्म की बादशाहत

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack | जल्द होगा Pakistan का इलाज! PM मोदी की अध्यक्षता में कल CCS की बैठक
Topics mentioned in this article