Rohit Sharma: रोहित शर्मा मचाएंगे खलबली, ऐसा कर इंटरनेशनल क्रिकेट में रच देंगे इतिहास

Rohit Sharma: भारत के कप्तान रोहित शर्मा इतिहास रचने के करीब है. हिट मैन रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में दो शतक लगाते ही इतिहास रच देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma:

IND vs BAN Rohit Sharma: भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharmaइतिहास रचने के करीब है. बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान यदि रोहित शर्मा 2 शतक लागने में सफल होते हैं तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 शतक पूरा कर लेंगे. अबतक रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 शतक लगाने में सफल रहे हैं. अब यदि रोहित दो शतक लगाने में सफल  रहे तो वो भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले केवल तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले ऐसा कारनामा इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने किया है. सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक और कोहली ने 80 शतक लगा चुके हैं. 

इसके अलावा रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं. इसके लिए भारतीय कप्तान को 8 छक्के लगाने होंगे. रोहित ने टेस्ट में अबतक 84 छक्का लगाए हैं. वहीं, वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट में 91 छक्का लगाने में सफल रहे हैं. इस समय सहवाग टेस्ट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज हैं. 

इसके अलावा विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का बेन स्टोक्स ने लगाए हैं. स्टोक्स ने टेस्ट में 131 छक्का लगाए हैं. मैक्कुलम ने 107 छक्के टेस्ट में लगाने में सफलता हासिल की है. 

Advertisement

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है :

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

Advertisement

बांग्लादेश की टेस्ट टीम

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान),शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, ताइजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन,खालिद अहमद

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी