IND vs BAN : दूसरे वनडे में रोहित शर्मा चोटिल, स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया

IND vs BAN: दूसरे वनडे में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो गए.जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया है. बीसीसीआई ने उनके चोट को लेकर नया अपडेट दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Rohit Sharma Injured: बीच मैच में रोहित को लगी चोट

IND vs BAN: दूसरे वनडे में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो गए. दरअसल, बांग्लादेश की पारी के दूसरे ओवर में सिराज की गेंद पर अनामुल हक का कैच स्लिप में रोहित ने छोड़ दिया, इस दौरान उनके हाथ में चोट भी लग गई , जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के चोट को लेकर अपडेट दिया और ट्वीट किया. बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत के कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान अंगूठे में चोट लग गई. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया. वह अब स्कैन के लिए गए हैं.

बता दें कि बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने दो बदलाव करते हुए कुलदीप सेन और शाहबाज अहमद की जगह क्रमश: उमरान मलिक और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है. कुलदीप पीठ में जकड़न के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. बांग्लादेश ने भी एक बदलाव करते हुए हसन महमूद की जगह नासुम अहमद को टीम में शामिल किया है

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (सी), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, एक्सर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: दिवाली-छठ पर ट्रेनों में हाहाकार! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Diwali 2025 | Chhath
Topics mentioned in this article